Youtube Channel Grow के 8 best तरीके

आज के समय मे लाखो लोग Youtube पर चैनल बना कर अच्छी कमाई कर रहे है, तो वही नए लोग भी यूट्यूब चैनल बना कर उसे grow करवाने के लिए strugle कर रहे है, फिर भी उनका चैनल ग्रो नहीं कर पा रहा, ऐसे लोगो को अब घबराने की बात नहीं, इस पोस्ट मे मै कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे मे बता रहा हूँ, जिससे 99% आपका चैनल ग्रो करेगा ही करेगा, यदि यहाँ बताए गए प्रक्रिया अपनाते है तो..

कई बार आपने देखा होगा की ऐसे कई सारे चैनल है जिसपर कुछ ही वीडियो होते है जबकि उनके व्यूज मिलियन मे होते है, ऐसा देखकर आप ये जरूर सोचते है की, ऐसा कौन सा सीक्रेट है को आपको नहीं मालूम, वास्तव मे ऐसा कोई सीक्रेट नहीं होता, बस वीडियो बनाने का तो परफेक्ट तरीका है बस वही वो लोग फॉलो करते है

और एक परफेक्ट वीडियो बना पाते है, जिससे उनका चैनल ग्रो होता है

सीधे शब्दों मे कहे तो वो लोग वीडियो बनाने का जो सही तरीका है उसे फॉलो करते है इस पोस्ट मे, मै कुछ बेसिक तरीका बता रहा हूँ जिसे यदि आप फॉलो करें तो आप एक उच्च क्वालिटी का वीडियो बना पायेंगे और उससे आप अपने चैनल को भी आगे बढ़ा पायेंगे

Topic Research करना चाहिए

Keyword Research : वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करना चाहिए, सही कीवर्ड चुनाव ही vlogging मे success होने के मंत्र हैं, Youtube Channel Keyword Research के लिए कई सारे free or premium tool है जिनका यूज़ आप कीवर्ड रिसर्च के लिए कर सकते है

इतना समझ लीजिये की आप दस वीडियो ऐसे ही बनाइए और एक पूरी तैयारी के साथ बनाइए उन दस से जितना फायदा नहीं होगा, उतना सिर्फ एक वीडियो से मिलेगा!

टॉपिक को Point by Point Describe करना चाहिए

कीवर्ड रिसर्च के बाद उस कीवर्ड के अंदर जितने भी पॉइंट्स हो उसे अच्छे से पहले describe करना चाहिए, जैसे की क्या है, क्यों है, कैसे करें etc…

इससे आपका वीडियो Summary create होगा जो चैनल के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है और grow करने मे काफ़ी help भी करेगा

Tittle User & Voice friendly होना चाहिए

आज के समय मे लोग type करके सर्च बहुत कम करते है, लोग voice search का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो आप भी ये ध्यान रखे, और Tittle easy or findable रखे

तभी आपके वीडियो तक लोग पहुंच पाएंगे

इसलिए voice search के अनुसार ही Youtube Video का tittle डाले

Editing सही होना चाहिए

अब बात आती है Video editing की, ऐसे बहुत से यूट्यूबर है जिन्हे एडिटिंग ना के बराबर आती है, फिर भी उनका वीडियो अच्छा खासा होता है, वो इसलिए की वीडियो बनाते वक्त वो गलती नहीं करते, और वीडियो बनाने के लिए जो जरुरी है वो उनके पास होता है

मेरे कहने का मतलब है की यदि वीडियो मे एडिटिंग की जरूरत्त हो तो अच्छे से करनी चाहिए, और जिस मे जरुरत ना हो उसमे एडिटिंग नहीं करनी चाहिए

साथ ही एडिटिंग जरुरत के अनुसार ही करना चाहिए, over editing नहीं करना चाहिए

Voice Quality सही होनी चाहिए

आप वीडियो किसी भी टॉपिक पर बनाए, उसका जो क्वालिटी होता है वो Best होना चाहिए तभी लोग उसपर बने रहते है, क्वालिटी खराब होने पर तुरंत वीडियो बंद कर देते है

तो आपको वीडियो क्वालिटी पर भी ध्यान देना है!

Video Voice Clean होना चाहिए

Perfect video के लिए Clean Voice भी major factor है, Video का voice बिल्कुल clean होना चाहिए, यदि वीडियो बनाते वक्त कुछ प्रॉब्लम आ जाये, audio मे तो उसे edit करके हटा देना चाहिए

Video मे बकवास कम जबकि टॉपिक के बारे मे ज्यादा बताना फायदेमंद होता है

बहुत से यूट्यूबर को देखा गया हैं की वीडियो लम्बा बनाने के लिए वो बहुत ज्यादा इधर – उधर की बाते करने लगते है, जो की सही नहीं है, यदि वीडियो का टॉपिक छोटा है तो छोटा ही वीडियो बनाए, ज्यादा बाते ना करें

ज्यादा बाते आपको वीडियो के लिए नुकसानदायक हो सकता है

Video Marketing जरूर करें ?

सबसे जरुरी बात, मार्केटिंग, वीडियो हो या कुछ और प्रोडक्ट ही क्यों ना हो, उसके लिए मार्केटिंग बहुत जरुरी है, अक्सर नए यूट्यूबर को देखा गया है की फेसबुक, व्हाट्सप्प ग्रुप मे चैनल का लिंक शेयर करते है, जो किसी भी तरह से प्रमोशन का हिस्सा नहीं है, बल्कि ऐसा करने से नुकसान है

इसलिए वीडियो प्रमोशन करने का सही तरीका चुने

Conclusion :

कुल मिलाकर देखा जाये तो यहाँ आपको वही पॉइंट्स बताया गया जो एक वीडियो को परफेक्ट बनाने के लिए किया जाता है, वैसे तो अगर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट्स को हाईलाइट किया जाये तो, आप जान पायेंगे की Video Quality सबसे जरुरी लगता है और यही रियलिटी भी है, अगर वीडियो quality थोड़ा भी खराब होता है यूजर उस वीडियो के बजाये कोई और वीडियो देखना शुरू कर देते है, क्योंकि आप अकेले यूट्यूबर तो है नहीं, आपसे से अच्छे – अच्छे वीडियो उपलब्ध हैं तो बेशक़ वो अच्छा देखना ही पसंद करेंगे

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया, आपको इस पोस्ट से जुडा कोई सवाल या कुछ भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है,

आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Youtube Channel Grow के 8 best तरीके”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.