Paytm Postpaid क्या है postpaid से 60,000 तक Loan कैसे ले

क्या आप paytm use करते है यदि हां तो आज हम आपको Paytm से Loan कैसे ले इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट मे साझा कर रहे है, की कैसे paytm user paytm postpaid से दो हज़ार से लेकर एक लाख तक का लोन अपने फ़ोन से सिर्फ basic document के जरिए ले सकते है वो भी without interest,

पैसा इंसान की हर एक जरुरत पूरी करता है लेकिन ना हो तो, फिर बना काम भी बिगड़ जाता है, आज के समय मे ऐसे बहुत से finance company हैं जो एप्स के जरिए छोटी राशि लोन के रूप मे देती है, हालांकि इसके एवज मे वो भारी इंटरेस्ट लेती है,

इसी सब को लेकर और लोगो की जरूरतों को देखते हुए paytm ने Postpaid Service की शुरुआत काफ़ी पहले कर दिया, ऐसे बहुत से paytm user है, जिन्हे Postpaid service के बारे मे मालूम ही नहीं है, वो गलत जगह से पैसे लेकर ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे है, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा, क्योंकि आज के इस पोस्ट मे Without interest Paytm Postpaid Service Activate करके लोन कैसे लिया जाता हैं इसकी पूरी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ |

Paytm Postpaid Service क्या है ?

पेटीएम पोस्टपेड एक तरह से digital Credit Service है जहाँ से आप उधार Mobile Recharge, Online Shopping, Bill Payment जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है

हालांकि ये सभी फीचर्स का इस्तेमाल आप सिर्फ – और -सिर्फ पेटीएम ऐप से ही कर सकते है

ऐसा कहना उचित होगा की, पेटीएम पोस्टपेड Digital Payment Service का alternative Mode है जहाँ से आप उतना अमाउंट use कर सकते है जितना आपको क्रेडिट मिलता है!

पेटीएम पोस्टपेड postpaid ने कई बैंको से पार्टनरशिप कर रखी है और वही लैंडर आपको लोन प्रोवाइड करता है, ज़ब भी आप पेटीएम पोस्टपेड के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले तो वो आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है यदि अच्छा हुआ तो instantly पेटीएम पोस्टपेड मे balance add कर दिया जाता है, वही यदि स्कोर कम होता है तो manually lander आपके प्रोफाइल को वेरीफाई करते है इसमें 1 Week तक का समय लग जाता है!

Paytm Postpaid Use करने के फायदे

पेटीएम पोस्टपेड यूज़ करने के कई सारे फायदे है जिनमे से मुख्य है..

  1. ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं ; पेटीएम पोस्टपेड से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती, यहाँ ये भी नहीं पूछा जाता की आपकी सैलरी कितनी है और क्या है etc..
  2. Without interest : यदि आप समय पर इसका अमाउंट रिपेमेंट करते है तो आपको किसी भी तरह से एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं करना पड़ता, ये पूरी तरह से interest free है
  3. कोई एक्स्ट्रा ऐप इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं : पेटीएम पोस्टपेड यूज़ करने के लिए आपको अलग से एप्स इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं, आप पेटीएम डैशबोर्ड से ही इसका यूज़ कर सकते है
  4. इसका जो Emi होता है वो जरुरी नहीं की आप एक ही बार पेमेंट करे, उसे थोड़ा – थोड़ा करके भी पेमेंट कर सकते हैं

और भी कई सारे फायदे है जो आप तभी जान पाएंगे जब आप यूज़ करे!

Paytm postpaid use करने के नुकसान

पेटीएम पोस्टपेड जितने फायदे है उनमे से कुछ नुकसान भी है जैसे की..

  1. आप पेटीएम पोस्टपेड का अमाउंट कही से निकाल नहीं सकते, इसे बैंक मे ट्रांसफर नहीं कर सकते, इस अमाउंट को सिर्फ – और सिर्फ ऑनलाइन ही यूज़ किया जा सकता है वो भी सिर्फ कुछ ही प्लेटफार्म पर

पेटीएम पोस्टपेड मे जो अमाउंट मिलता है उससे आप सभी तरह के recharge कर सकते है, Ticket book कर सकते है Flipkart or mantra जैसे site से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, Gas Book कर सकते हैं etc.. मतलब की इसका अमाउंट आप ऑनलाइन ही यूज़ कर सकते है

  1. यदि आप समय पर इसका emi pay नहीं करते है तो थोड़ा ज्यादा चार्ज लिया जाता है, जो की एक तरह से नुकसान ही है

इसके अलावा पेटीएम पोस्टपेड मे मुझे कुछ और नुकसान तो नही दिखता, तो आप इसका यूज़ कर सकते है!

Paytm Postpaid से लोन कैसे ले ?

अभी तक आपने जाना Paytm postpaid क्या है, उसके फायदे और नुकसान के बारे मे अब जानते है की कैसे पेटीएम पोस्टपेड एकाउंट एक्टिवेट करें

Note : आपका पेटीएम एकाउंट का कम्पलीट kyc होना जरुरी है, यदि kyc कम्पलीट नहीं है तो पहले करा ले, तभी आपका पेटीएम पोस्टपेड एकाउंट एप्रूव्ड होगा अन्यथा नहीं होगा! इसके अलावा जल्दी अप्रूवल लेने के लिए पेटीएम मे एक बैंक एकाउंट भी लिंक होना जरुरी है !

यदि ये सभी कम्पलीट है तो फिर नीचे दिए गए प्रक्रिया अपनाये

  1. open app ; Paytm App Open करें Dashboard थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तो पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें
  2. Require basic document ; अब यहाँ आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी जैसे की आधार कार्ड,पैन कार्ड, etc… जैसा की मैंने बताया है
  3. Fill form ; पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करते ही एक छोटा – सा फॉर्म खुलेगा, जहाँ आधार नंबर, पैन नंबर डालकर वेरीफाई करना है, कुछ ही सेकंड मे आपके पेटीएम पोस्टपेड एकाउंट एक्टिव हो जाएगा और, उसके बाद आपके credit Score के अनुसार आपके पोस्टपेड एकाउंट मे उतनी राशि आ जाएगी

इस तरह से आप पेटीएम पोस्टपेड एकाउंट एक्टिव करके लोन ले सकते है |

Basic FAQ Related Paytm Postpaid

Paytm postpaid के लिए जरुरी कागजात ?

यदि आपका पेटीएम full Kyc Complete है तो कुछ bAsic जानकारी ही देनी होती है जैसे की aadhar card, Pan Card etc… यदि kyc complete नहीं है तो पहले kyc कराना पड़ता है इसके लिए आप नजदीकी Paytm Bc agent या फिर पेटीएम ऐप मे वीडियो कॉल के जरिए भी kyc कर सकते है !

पेटीएम पोस्टपेड से कितना अमाउंट लोन के रूप मे ले सकते है ?

वैसे तो पेटीएम पोस्टपेड से आपको 60,000 तक लोन अमाउंट मिलता है, लेकिन ये अमाउंट एक बार मे नहीं दिया जाता, इसका एक लिमिट अमाउंट सेट किया होता है जैसे की 2000 या 2500 तक इतना आपको हर महीने दिया जाता है और इसी तरह 60,000 पूरा कर दिया जाता है

आपका repay टाइम सही रहा तो आपका पेटीएम पोस्टपेड अमाउंट अपग्रेड भी किया जा सकता है

ज्यादातर लोगो का क्रेडिट स्कोर कम होने के कारण कम अमाउंट ही मिलता है तो इससे घबराने की बात नहीं है, आप समय से लोन Repayment करें आपका क्रेडिट स्कोर बढेगा, फिर अमाउंट भी बढ़ जाएगा !

पेटीएम पोस्टपेड कितना इंटरेस्ट लेता है ?

पेटीएम पोस्टपेड मे जो अमाउंट मिलता है वो बिल्कुल interest free हैं, यानी की यदि आप समय से uses balance repayment करते है तो आपको किसी भी प्रकार से एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता !

पेटीएम पोस्टपेड EMI repay कितने दिन मे करना पड़ता है ?

पेटीएम पोस्टपेड मे मिली राशि आप को आप 1 तारीख से लेकर 7 तारीख तक पेमेंट करना होता है यदि इसके बाद पेमेंट करते हैं तो late fine add कर दिया जाता है, इसलिए यदि आपको higer Amount लेना है, और चार्ज से बचना है तो समय से इसका repayment करें

पेटीएम पोस्टपेड EMI कैसे भरे ?

paytm-poastpaid-paydue-emi

यदि आपका पेटीएम पेमेंट बैंक मे एकाउंट है तो आप सीधे पेमेंट बैंक से ही पेमेंट कर सकते है, वही यदि पेटीएम पेमेंट बैंक नहीं है, तो आप पेटीएम वॉलेट से पेमेंट कर सकते है, इसके अलावा debit card / Credit card, Net Banking, Upi etc.. से भी Loan Amount repay कर सकते है

Late payment करने पर कितना Charge लगता है

Outstanding amountLate fee ( per month)
Up to ₹100₹0
₹101 – ₹250₹10
₹251 – ₹500₹25
₹501 – ₹1000₹50
₹1001 – ₹2000₹100
₹2001 – ₹5000₹250
₹5001 – as above₹500

पेटीएम पोस्टपेड एकाउंट डिलीट कैसे करें

पेटीएम पोस्टपेड एकाउंट किसी कारणवश डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए 2 तरीके है जिसके से एक हैं

  1. आप पेटीएम पोस्टपेड का यूज़ करना बंद कर दे, जब आप यूज़ ही नहीं करेंगे तो पेमेंट करना ही नहीं होगा!
  2. आप NBFC lander partner से Contact करके अपना account delete करवा सकते है lander की डिटेल्स आपको मेल पर तब भेजी जाती है जब आपका पोस्टपेड एकाउंट एप्रूव्ड होता है, वहां से आप कांटेक्ट डिटेल्स निकालकर कांटेक्ट कर सकते है

इसके अलावा आप पोस्टपेड मे Help Tab मे जाकर ग्राहक सेवा अधिकारी से चैट भी कर सकते है जहाँ पर आपको तुरंत समाधान मिलता है

Conclusion :

ये है Paytm Postpaid से रिलेटेड सवाल एवं जवाब, यहाँ पर सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण सवालों के ही जवाब दिए गए है, यदि आपको ज्यादा जानकारी चाहिए paytm postpaid से रिलेटेड तो आप पटीएम पोस्टपेड डैशबोर्ड मे जाकर FAQ देख सकते है जहाँ पर आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा

आज के इस पोस्ट मे आपने जाना पेटीएम पोस्टपेड क्या है इससे लोन कैसे ले बिना ब्याज के, इसके रिपेमेंट का टाइम क्या हैं और भी कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब,

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया, आपको लगे की इस पोस्ट मे कुछ और सवाल होना चाहिए, लेकिन यहाँ नहीं है, इसके अलावा कुछ भी, हो जो यहाँ होना / ना होना चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए!

आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.