The kashmir files watch online and download other platform

सभी जानते है की कश्मीर मे हुए जनवरी 1990 की वो रूह कपा देने वाली कहर जिसे इस्लामी ताकतों ने कश्मीरी हिन्दुओ पर ढाया था, इतिहास के पन्ने मे कश्मीरवासी के लिए ये दिन काला दिन बन गया, इसी घटना पर आधारित है Vivek agnihotri की Movie kashmir files,

ऐसे बहुत से बुद्धिजीवी अभी भी है जो इस मूवी को रिलीज़ होने से रोक रहे थे हालांकि कुछ लिमिट के साथ रिलीज़ कर दिया गया 11 March 2022 को

हमारे इतिहास के पन्ने मे ऐसे कई मामले दर्ज़ है जो मुस्लिम ताकतों किए गए द्वारा क्रूरता को दर्शाता है, हालांकि इसे सामने कोई नहीं लाता, यदि कोई लाना भी चाहता हैं तो उसे रोक दिया जाता है, लेकिन इस बार एक ऐसी ही क्रूरता का नमूना The kasmir file movies के जरिए हिंदुस्तान के आवाम के सामने लाया गया है

The Kasmir files hindi language की indian movies है इसकी कहानी कश्मीरी पंडित पर हुए अत्याचार के बाद हुए पलायन पर आधारित है जिसके राइटर और डायरेक्टर Vivek agnihotri है ये फ़िल्म zee news द्वारा produced किया गया है

इसमें मुख्य कलाकार के रूप मे anupam kher, darshan kumar, mithun chakraborty और अग्निहोत्री जी, की wife, pallavi joshi भी है

Cast

  • Mithun Chakraborty as Brahma Dutt IAS
  • Anupam Kher as Pushkar Nath Pandit
  • Darshan Kumar as Krishna Pandit
  • Pallavi Joshi as Radhika Menon
  • Chinmay Mandlekar as Farooq Ahmed Dar (Bitta Karate)
  • Prakash Belawadi as Dr. Mahesh Kumar
  • Puneet Issar as DGP Hari Narain
  • Bhasha Sumbli as Sharda Pandit
  • Sourav Verma as Afzal
  • Mrinal Kulkarni as Laxmi Dutt
  • Atul Srivastava as Vishnu Ram
  • Prithviraj Sarnaik
  • Amaan Iqbal as Karan Pandit

History

जनवरी का महीना पूरी दुनिया में नए साल के लिए एक उम्मीद ले कर आता है, लेकिन कश्मीरी पंडितों के लिए यह महीना दुख, दर्द और निराशा से भरा है। 19 जनवरी इसका प्रतीक बन चुका है उस त्रासदी का, जो कश्मीर में 1990 में घटित हुई। जिहादी इस्लामिक ताकतों ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा कहर ढाया कि उनके लिए सिर्फ तीन ही विकल्प थे – या तो धर्म बदलो, मरो या पलायन करो।

आतंकवादियों ने सैकड़ों अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतार दिया था। कई महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई। उन दिनों कितने ही लोगों की आए दिन अपहरण कर मार-पीट की जाती थी। पंडितों के घरों पर पत्थरबाजी, मंदिरों पर हमले लगातार हो रहे थे। घाटी में उस समय कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए कोई नहीं था, ना तो पुलिस, ना प्रशासन, ना कोई नेता और ना ही कोई मानवाधिकार के लोग।

उस समय हालात इतने खराब थे कि अस्पतालों में भी समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा था। सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया था। कश्मीरी पंडितों के साथ सड़क से लेकर स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में प्रताड़ना हो रही थी- मानसिक, शारीरिक और सांस्कृतिक। 19 जनवरी, 1990 की रात को अगर उस समय के नवनियुक्त राज्यपाल जगमोहन ने घाटी में सेना नहीं बुलाई होती, तो कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम व महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किस सीमा तक होता, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती।

उस रात पूरी घाटी में मस्जिदों से लाउडस्पीकरों से ऐलान हो रहा था कि ‘काफिरों को मारो, हमें कश्मीर चाहिए पंडित महिलाओं के साथ ना कि पंडित पुरुषों के साथ, यहां सिर्फ निजामे मुस्तफा चलेगा…।’ लाखों की तादाद में कश्मीरी मुस्लमान सड़कों पर मौत के तांडव की तैयारी कर रहे थे। अंत में सेना कश्मीरी पंडितों के बचाव में आई। ना कोई पुलिसवाला, ना नेता और ना ही सिविल सोसाइटी के लोग।

लाखों की तादाद में पीड़ित कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोग जम्मू, दिल्ली और देश के अन्य शहरों में काफी दयनीय स्थिति में जीने लगे, लेकिन किसी सिविल सोसाइटी ने उनकी पीड़ा पर कुछ नहीं किया। उस समय की केंद्र सरकार ने भी कश्मीरी पंडितों के पलायन या उनके साथ हुई बर्बरता पर कुछ नहीं किया।

कश्मीरी पंडितों के मुताबिक, 1989-1990 में 300 से ज्यादा लोगों को मारा गया। इसके बाद भी पंडितों का नरसंहार जारी रहा। 26 जनवरी 1998 में वंदहामा में 24, 2003 में नदिमर्ग गांव में 23 कश्मीरी पंडितों का कत्ल किया गया।

The kasmir files मे इसी के बारे मे दिखाया गया है

How to Watch Online

वही इस मूवी को ऑनलाइन देखने की बात आती है तो इसके लिए premium apps subscription वाले बिना किसी परेशानी के देख सकते है, amazon prime, Zee5 जैसे OTT प्लेटफार्म पर. इसके अलावा फ्री मे भी ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए इन साइट्स का यूज़ करना होगा..

How to Download

वही यदि आप डाउनलोड करके देखना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा, मतलब की आपको third party वेबसाइट पर विजिट करना है और वहां से डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड करने के लिए Desiremovies वेबसाइट यूज़ कर सकते है

इसके अलावा कुछ tv channel ने ये announce भी किया है की वो the kasmir files मूवी free मे अपने channel पर दिखाएंगे

Conclusion :

जैसा की आपने जाना The kasmir file, Real based movie है तो इसे जरूर देखे, चाहे जैसे भी लेकिन देखे

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट मूवी से रिलेटेड पसंद आया, आपको लगे की ये सही पोस्ट है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें और हां अपना फीडबैक देना ना भूले!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.