हेलो, दोस्तों क्या आप भी प्रभास और कृति सेनन स्टारर Aadipurush फ़िल्म देखने की योजना बना रहे है तो फिर देखने से पहले क्यों ना मूवीज के बारे मे कुछ जान ले, ताकि मूवीज देखने का मज़ा दुगुणा हो जाए
आदिपुरुष फ़िल्म के बारे मे
यह एक Epic Mythological फ़िल्म हैं जो रामायण पर आधारित है इस मूवी मे दक्षिण के सुपर स्टार बाहुबली फेम प्रभास राम बने है वही बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सीता के रोल मे है इसके अलावा रावण के रोल मे सैफ अली खान है और बाकि के करैक्टर के बारे मे बात करें तो लक्ष्मण के रोल मे सनी सिंह, वही हनुमान के रोल मे devdatta Nage है
इसके अलावा इस मूवी और भी कई सारे आपके फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलेंगे
aadipurush फ़िल्म के डायरेक्टर कौन है?
आदिपुरुष फ़िल्म के डायरेक्टर Om Rout है जो पहले Tanhaji: The Unsung Warrior के डायरेक्टर भी रह चुके है |
आदिपुरुष के प्रोडूसर कौन है ?
आदिपुरुष मूवीज के प्रोडूसर Bhushan Kumar,Krishan Kumar,Om Raut,Prasad Sutar, or Rajesh Nair.है
आदिपुरुष फ़िल्म को कितने भाषा मे रिलीज़ किया जायेगा?
आदिपुरुष फ़िल्म को चार भाषा मे रिलीज़ किया जा रहा है जिनमे Hindi, Telugu, Tamil,Kannada और Malayalam है |
आदिपुरुष मूवी रिलीज़ कब होंगी?
यह मूवी 16 june 2023 को रिलीज़ किया जायेगा
इस मूवी का ट्रेलर हाल ही मे रिलीज़ किया गया है, अब देखना ये है की ये मूवी कितना सफल होता है, हालांकि सोशल मीडिया की माने तो इस मूवी का एडवांस बुकिंग चल रहा हैं इस मूवी का बजट 500 करोड़ है और अभी तक एडवांस बुकिंग से 400 करोड़ तक की कमाई हो चुकी है
मूवी क्यों देखने जाए ?
दोस्तों ये मूवी रामायण पर आधारित है और दक्षिण वालो ने हमेशा हिन्दू धर्म को बढ़ावा दिया है तो देखना ये है की यह मूवी किस हद तक जाती है इसके अलावा हमने रामानंद सागर जी द्वारा बना रामायण देखा है तो ऐसे मे उसकी कल्पना तो यहाँ करना भी नहीं है फिर भी कैसा है ये तो जरूर देखना है
वैसे ये बड़े पर्दे पर देखना ज्यादा मजेदार होगा तो अभी से ही आप भी एक सीट बुक कर लीजिये
मिलते है फिर से ऐसे ही किसी अगले पोस्ट मे तक तक के लिए हमारे साइट के अन्य पोस्ट पढ़े
कैसा लगा ये पोस्ट हमें जरूर बताए साथ ही इसे अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें |