क्या आप paytm Use करते है क्या आप paytm से 250 तक कमाना चाहते है यदि हां, तो फिर आज के इस पोस्ट मे हम आपको बता रहे है की paytm use करके पैसा कैसे कमाए
वैसे तो लगभग लोग Paytm use करते है Paytm से लेन – देन करते है शॉपिंग करते है और भी paytm के फीचर्स यूज़ करते है बदले मे Paytm से कुछ भी नहीं मिलता है, लेकिन मै एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आपकी अच्छी खासि कमाई होंगी paytm से जिससे कम से कम महीने का जो रिचार्ज अमाउंट होता है उतना तो earn कर ही सकते है
उससे पहले थोड़ा paytm के बारे मे जान लेते है की paytm क्या है
Paytm क्या हैं
Paytm indian E-commerce shopping Website or App है जिसकी शुरुआत 2010 मे हुआ, धीरे – धीरे इसमें और भी कई सारे सेवा की शुरुआत होती गई जिसमे रिचार्ज बिल पेमेंट etc.. जैसी सुविधा जोड़ी गई, फिर wallet लंच किया, और आज के समय मे paytm खुद का Bank भी लंच कर चूका हूँ इसके अलावा और भी कई सारे महत्वपूर्ण सेवा प्रदान कर रहा है paytm का मार्केट धीरे – धीरे काफ़ी grow कर चूका हैं और अभी भी grow कर रहा है
आप paytm app से बैंकिंग का सेवा भी 24 घंटे ले सकते है
Paytm से पैसा कैसे कमाए ?
जब इतनी सारी सुविधाएं पेटीएम दे रहा है और आप, हम इसका लाभ उठा रहे है तो क्यों ना इससे थोड़ा बहुत कमा भी लिया जाये, ताकि कम – से – कम मोबाइल का खर्चा तो निकल जाएगा
जब भी आप पेटीएम से शॉपिंग करते है, बिल पेमेंट करते है, रिचार्ज करते है, या फिर किसी को पैसा ट्रांसफर करते है, इसके अलावा पेटीएम के जितने भी फीचर है उनमें से किसी का भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको Cashback के रूप मे Point मिलता है 10 points, तो 20 points, आपको बस यही पॉइंट्स कमाना है,
इसी पॉइंट्स को हम पैसे मे बदलने का तरीका बतायेंगे
रहा पॉइंट्स कमाने की बात, तो यहाँ पर कोई एक्स्ट्रा मेथड नहीं है जिससे आप पॉइंट्स earn कर सके, पॉइंट्स earn करने के लिए जितना हो सके पेटीएम का यूज़ करे, ऑनलाइन शॉपिंग बिल पेमेंट, बैलेंस ट्रांसफर आदि, यदि आप पेटीएम रेगुलर और ज्यादा यूज़ करेंगे तो कैशबैक मे Scratch Coupon मिलता है बस जितने भी coupon आपके पास है उन सभी को स्क्रैच करना है
यदि स्क्रैच मे पॉइंट्स मिलते है तो उसे जमा होने दे उसे ऐसे ही इधर उधर यूज़ करके बर्बाद मत करें
अब हम स्टेप – by – स्टेप जानेंगे की कैसे आपको पॉइंट्स मिलेगा कहाँ मिलेगा, कितने पॉइंट्स पर कितने पैसे मिलेंगे
कूपन स्क्रैच करें
सबसे पहले तो आपको ये चेक करना है की आपके पास कितने कूपन बचे है जिसे आपने स्क्रैच नहीं किया है ये जानने के लिए पेटीएम ऐप ओपन करे और स्क्रॉल करे, स्क्रॉल करके सबसे लास्ट मे जाये
जहाँ पर Cashback & offers का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे, अब जितने भी कूपन होंगे विथाउट स्क्रैच के वो यहाँ दिख जायेंगे आप एक – एक करके उन्हें ओपन करें और फिंगर से स्क्रैच करें, यदि उस कूपन मे स्क्रैचेस के बाद पॉइंट्स मिल रहे है तो अच्छी बात है अब हम ये जन लेते है की कितने पॉइंट्स पर कितने पैसे मिलते हैं
कितने पॉइंट्स पर कितने पैसे मिलते है ?
जब भी हमें कैशबैक के रूप मे पॉइंट्स मिलता हैं तो वहां 10 – 20 पॉइंट्स ही मिलते है जबकि हमें अधिक पॉइंट्स की आवश्यकता होती है तभी हम उसे पैसे मे कन्वर्ट कर पाते है
यदि आपके पास 1000 पॉइंट्स है तो आपको 10 रूपये मिलेंगे,
- 1000 points = 10 रूपये
- 5000 points = 50 रुपए
- 10000 points = 100 रुपए
मतलब की हज़ार पॉइंट्स पर 10 रूपये आपको मिलेंगे जितने ज्यादा पॉइंट्स होंगे उतना ज्यादा कमाई होगा,
तो बस लग जाइये कमाने मे
अभी हम जानते है की पॉइंट्स को पैसे मे कन्वर्ट कैसे करें, उससे पहले ये जान लेते है की पॉइंट्स से कन्वर्ट हुआ पैसा कहाँ मिलेगा
पैसे आपको कहाँ मिलेगा ?
पॉइंट्स से कन्वर्टेड पैसा पेटीएम वॉलेट मे जाता है जहाँ से आप किसी भी काम के लिए यूज़ कर सकते है या फिर बैंक एकाउंट मे भी ट्रांसफर कर सकते है
Paytm poinst ko paise मे कन्वर्ट कैसे करें
- Cashback & Offers : पेटीएम ऐप खोले स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाये Cashback & Offer पर क्लिक करें
- Cashback points : नया पेज खुलेगा वहां Cashback points पर क्लिक करना है आपके पास कितना पॉइंट्स है यहाँ दिख जाएगा यदि 1000 या इससे अधिक है तो फिर Cashback Points पर क्लिक करें
- Convert point to paytm balance : इस पेज पर आने के बाद ऊपर की तरफ थोड़ा स्क्रॉल करें नीचे आपको Convert point to paytm money का ऑप्शन दिख जाएगा यदि आपको पास 2000 पॉइंट्स है तो दो बार मे उसे money मे कन्वर्ट करेंगे, लेकिन यदि 5000 है तो उसे एक ही बार मे कन्वर्ट कर सकते है ऐसा पेटीएम के Convert money Page मे लिखा भी होगा
- Points : यदि 1000 पॉइंट्स ही है तो आप 1000 points वाले इमेज पर क्लिक करें
- Redeem : Next page मे Redeem पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके पेटीएम वॉलेट मे 10 रूपये क्रेडिट हो जायेगा
इसी तरह बाकि के पॉइंट्स को भी पैसे मे कन्वर्ट कर सकते है
Basic FAQ
क्या कोई तरीका है जिससे ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स कमाया जा सके ?
पॉइंट्स earn करने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है पेटीएम से लेनदेन, तो जितना हो सके पेटीएम दे ज्यादा लेन – देन करें
1000 पॉइंट्स से कम होने पर भी पॉइंट्स को कन्वर्ट कर सकते है ?
नहीं, यदि आपके पास 1000 से कम पॉइंट्स है तो आप उसे money मे कन्वर्ट नहीं कर सकते, आपको 1000 पॉइंट्स होने तक इंतजार करना पड़ेगा
Conclusion : आज के इस पोस्ट मे हमने जाना पेटीएम से पैसा कमाने के बारे मे, एवं पेटीएम से किस तरीका से और कैसे कमाए इसके बारे मे, इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल, या किसी प्रकार की परेशानी हो, तो आप हमें निःसंकोच बता सकते है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे useful है तो अपना कीमती फीडबैक जरुर दे, साथ ही इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |