Aadhar Card मे ऑनलाइन नाम, पता और जन्मतिथि खुद से कैसे सुधारे ( demographices update online. )

अब आधार कार्ड मे हुई गलती को सुधारना हुआ आसान घर बैठे अपने आधार कार्ड मे हुई गलती को सुधारे सिर्फ अपने स्मार्टफोन से पूरी तरह से मुफ्त

क्या आप aadhar card मे Address, Date of birth gender, Name etc.. का Correction करने की सोच रहे है या फिर Correction कैसे हो का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए ये अच्छा मौका है क्योंकि हाल ही मे Uidai ने Aadhar card मे कुछ चीजे को खुद से Edit or correction करने का अधिकार दे दिया है जिससे अब आम लोग भी आधार मे हुए गलती को खुद से सुधार सकते है

क्योंकि इससे पहले आधार मे कुछ भी सुधार करवाना हो तो अपने नजदीकी Aadhar Enrollment Center जाना पड़ता था ( हालांकि जाना अभी भी पड़ेगा यदि Mobile Number, Email, Photo Add/change करवाना हो तो. ) लेकिन अब कुछ चीजे खुद से सुधार सकते है

तो चलिए जानते है की कैसे खुद से आधार कार्ड मे Dob, Name, Gender etc.. सुधार सकते है

खुद से aadhar card me correction kaise kare

Suggestion ; ऑनलाइन खुद से आधार मे सुधार करने से पहले आपको एक बात को ध्यान मे रखना जरुरी है

आधार मे Correction आप सिर्फ 3 बार कर सकते है जैसे की date of birth, 3 attempt name 3 attempt तो जो भी करना हो सोच समझ कर करे

Note ; आधार कार्ड मे Mobile Number Register होना जरुरी है तभी आप खुद से आधार मे Correction कर सकते है यदि आधार मे मोबाइल नम्बर रजिस्टर है तो फिर नीचे बताए गए प्रोसेस फॉलो करें

  1. Online aadhar card Correction करने के लिए सबसे पहले आपको Uidai की वेबसाइट पर जाना है वहां आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना है Redirect होकर एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे
aadhar-online-self-correction

2. फिर Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें

3.अपना या जिसके आधार मे गलती सुधारना है उसका आधार नंबर डाले नीचे इमेज देखर Captcha भरे Send Otp पर क्लिक करें कुछ सेकंड मे आधार मे रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर 6 अंको का OTP ( One time password ) जायेगा उसे Enter OTP वाले बॉक्स मे डाले और लॉगिन पर क्लिक करें

aadhar-card-me-naam-kaise-badle

4. Update Demographic data पर क्लिक करें

5. अब आपके सामने आधार का डैशबोर्ड open हो जायेगा यहाँ से जो ( Name, Gender, Address, Date of birth ) सुधारना है उसे सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें एक Popup Show होगा जिसमे Uidai के Terms and Conditions होंगे उनके agree कर देना है

date-of-birth-correction-on-aadhar-card

6. अब आप नए पेज मे चले जायेंगे जहाँ से आप अपना नाम जन्मदिन आदि सुधार सकते है उसके बाद कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करें Preview करें फिर Submit करें

name-correction-on-aadhar-card

Note : Dob or Name Correction के लिए Other Document Required है जैसे की Date of birth, 10th, 12th marksheet etc..

24 घंटे मे आपने जो सुधार किया है वह हो जायेगा

इस तरह से बड़ी ही आसानी से घर बैठे खुद से Aadhar Correction कर सकते है वैसे ये सुविधा हमेशा के लिए है या फिर कुछ समय के लिए ये कहाँ नहीं जा सकता, इसलिए जल्दी ही आधार मे हुई गलती को सुधार करवा ले, या फिर खुद से कर ले

इसके अलावा Mobile Number या फोटो, ईमेल Update / Register करवाना हो तो अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर मे जाए ये खुद से नहीं किया जा सकता

आधार कार्ड Correction से रिलेटेड Question answer in hindi

क्या सच मे आधार कार्ड मे खुद से सुधार कर सकते है क्योंकि पहले नहीं होता तो अभी कैसे ?

बिल्कुल आप खुद से aadhar card मे सुधार कर सकते है चुकी यह गवर्नमेंट की वेबसाइट है तो इसका कोई कारण जरूर होगा जिससे पहले self correction जैसे फीचर्स को बंद कर दिया गया था लेकिन फिर से इसे चालू कर दिया गया है जिससे अब आम आदमी को एनरोलमेंट सेंटर पर लाइन मे नहीं लगना पड़ेगा |

खुद से आधार कार्ड मे क्या – क्या सुधार कर सकते है ?

आधार मे खुद से Date of birth, Name, gender, or Address Correction कर सकते है |

क्या आधार Correction का काम मोबाइल से कर सकते है ?

बिल्कुल कर सकते है |

आधार कार्ड मे सुधार करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट भी लगता है ?

हां, date of birth, name, address मे सुधार करने के लिए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है डॉक्यूमेंट मे Marksheet, or Date of birth Certificate etc..

बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड मे क्या सुधार कर सकते है ?

बिना डॉक्यूमेंट सिर्फ gender मे सुधार कर सकते है बाकि Correction के लिए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है |

आधार कार्ड मे खुद से सुधार करने के लिए Bio metrics डिवाइस की भी जरुरत पड़ती है ?

जी नहीं Self Correction मे Bio metrics device की जरुरत नहीं पड़ती |

आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है तो क्या मै खुद से मोबाइल नम्बर रजिस्टर कर सकता हूँ ?

आधार मे बिना मोबाइल नम्बर रेजिस्टर्ड के खुद से correction नहीं किया जा सकता, खुद से Correction के लिए आधार मे मोबाइल नम्बर रेजिस्टर्ड होना अनिवार्य है |

क्या आधार मे खुद से सुधार करने पर पैसे भी लगते है?

जी नहीं, खुद से आधार मे सुधार के लिए पैसे बिल्कुल भी नहीं लगते |

आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर कैसे रजिस्टर कराए ?

आधार कार्ड मे mobile number registerd करने के लिए नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा |

तो उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया यदि आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Aadhar Card मे ऑनलाइन नाम, पता और जन्मतिथि खुद से कैसे सुधारे ( demographices update online. )”

    • aap uidai site me demographices update me login karye or waha dekhiye kya reason bata raha hai jiske karan reject kar diya gaya hai ? or aapne kya document submit kiya tha?

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.