Aadhar card से Pan Card लिंक कैसे करें

पैन कार्ड aadhar card se link hai kaise pata करें अगर आप इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे है तो फिर आप सही पोस्ट पढ़ रहे है अगर आपने अभी तक Pan Card ko Aadhar Card Se link nhi kiya hai तो आपको जल्द ही pan card Se aadhar Card ko link कर लेना चाहिए

क्योंकि भारत सरकार के अनुसार जिन लोगो के पास pan Card hai उन्हें आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है यदि आप pan Card ko aadhar card Se link nhi karte hai to वह किसी काम का नहीं रह जाता है ऐसे मे अगर pan card ko aadhar card से लिंक कर देते है तो पैन कार्ड की importancy बढ़ जाएगी

इतना ही नहीं अगर आप बैंकिंग से जुड़े कोई काम करते है और 50, 000 से ज्यादा राशि की लेन – देन करनी है तो पैन कार्ड aadhar से लिंक होना अनिवार्य है

Pan Card aadhar Card se link kaise kare

पैन कार्ड aadhar card से लिंक करना बहुत ही ज्यादा आसान है चलिए जानते है पैन कार्ड aadhar Card linking process ke bare me..

  1. आप Incometaxindiaefilling की वेबसाइट पर जाए नीचे नीचे लिंक देख सकते है
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इनफार्मेशन fill करना है
  • pan Number
  • aadhar Number
  • Name as per aadhar
  • i have only year of birth in aadhar card
  • i agree to validate my aadhar deatils with UIDAI
  • Captcha, or Otp

Fill Deatils

  1. pan card वाले बॉक्स मे pan Number डाले
  2. आधार वाले बॉक्स मे आधार नंबर डाले
  3. आधार कार्ड पर जो नाम है वो यहाँ डाले
  4. i have only year of birth in aadhar card box me ☑️ tik करें
  5. i agree to validate my aadhar deatils with UIDAI box me ☑️ tik kare
  6. यहाँ आप Image देख कर Captcha Box fill करें अगर आप Captcha box fill नहीं करना चाहते है तो Request Otp ऑप्शन वाले बॉक्स मे tik ☑️ करें
  7. finally, Link aadhar पर क्लिक करें अगर आपने Otp Option सलेक्ट किया है तो Next page मे Continue पर Click करें
Pan-card-aadhar-card-se-link-kaise-karr
  • आपके फ़ोन पर 6 अंक का OTP ( one time pasward ) आएगा उसे बॉक्स मे डाले
Aadhar-card-ko-pan-card-se-link-kaise-kare
  • Validate पर क्लिक करें

Congrats, आपने अपने Pan Card को aadhar Card से लिंक कर लिया है अब आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखेगा जैसा नीचे दिखाया गया है

Aadhar-card-to-pan-card-linked-online

अगर आप Check करना चाहते है Pan Card aadhar Card Se link हुआ या नहीं तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करे

Recommended – aadhar Card Me mobile number kaise jode

Pan Card aadhar Card Se link huya hai ya nhi, kaise Check kare

  1. पहले आप इस लिंक पर विजिट करें और Incometaxindiaefilling वेबसाइट पर जाए
  2. यहाँ First box मे Pan Card Number और Second box मे aadhar Card का नंबर डालना है
  3. View Link aadhar Status पर क्लिक करें
Pan-card-linked-to-aadhar-card
  • आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखेगा
Pan-card-linked-aadhar-card- check-status

” Your Pan Is linked to aadhar number xxxxxxxx6280 ”

मतलब आपका Pan Card Aadhar Card से लिंक हो चूका है इस तरह आप आसानी से Pan Card Aadhar Card Se link कर सकते है घर बैठे ऑनलाइन और वो भी सिर्फ मोबाइल से.

पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले पोस्ट पसंद आने पर सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.