Voice Search Box Website me Kaise Lagaye

हैल्लो फ्रेंड्स successbranch.com पर आप सब का स्वागत है आज इस पोस्ट अत्यंत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करेंगे जो आने वाले समय मे ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग मे टिके रहने के लिए इसका इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा वो है Voice Search box

Voice Search box kya hai ? Voice Search Kaise Lagaye ? Voice Search box wordpress me bina plugin kaise lagaye Voice search box me Blogger Blog me kaise lagaye Voice Search box lagane ke kya fayde hai Voice Search Box lagane ke Hani hai

Voice-search-box

क्योंकि आने वाले समय मे ब्लॉगर का कम्पटीशन Youtuber से होने वाला है मैंने गूगल पर कई ऐसे चीजे find किया जिसका रिजल्ट फर्स्ट पेज पर Youtube video के रूप मे मिला ब्लॉग पर होने के बावजूद ब्लॉग पोस्ट दूसरे तीसरे पेज पर मिला

➡️Other Country ki language free me Sikhe

इससे एक बात का अंदाजा तो अवश्य लगाया जा सकता है की विजिटर लिखने पढ़ने से ज्यादा बोलकर किसी आर्टिकल वीडियो को खोजना सुनना पसंद है ऐसे मे Voice Search box Blog मे लगाना अत्यंत फायदेमंद साबित हो सकता है

अगर आप ब्लॉगर है तो इसके बारे मे जानना जरुरी है क्योंकि आपको मालूम है आज के समय मे इंटरनेट पर लोग किसी भी चीज को वॉइस के जरिये सर्च करना ज्यादा पसंद करते है उन्हें टाइप करने मे शब्द गलती, या फिर Text लिखने मे परेशानी होती है और ये थोड़ा कठिन भी होता है

Recommemded – Search Box Blogspot blog me kaise add kare

लेकिन Voice Search की बात करें तो लोगो को किसी भी चीज के बारे मे इंटरनेट पर जानना हो या फिर किसी मूवी डाउनलोड करने के बारे तो वे आसानी से बोल देंगे ” ब्लॉग क्या है ” या फिर ” War full Movie download ” ये सभी टाइप करने से ज्यादा आसान है बोलना और हर कोई चाहता है की वो जो काम या जानकारी करना या जानना चाहता है उसे वो आसानी से मिले ऐसे मे Voice Search ही सबसे बेहतर विकल्प है

अगर वेबसाइट की बात करें तो कोई विजिटर आपके साइट पर विजिट करते है और उन्हें कुछ एक्स्ट्रा जानकारी चाहिए होती है तो आपके वेबसाइट के सर्च बॉक्स इस्तेमाल करने के बजाये आपके वेबसाइट को left कर देते है और वो जानकारी फिर से गूगल मे find करते है जो उन्हें किसी और फर्स्ट ranked वेबसाइट पर मिल जाता है विजिटर आपके साइट से जल्दी चले जाते है जिससे आपके साइट का bounce rate बढ़ता है जो की आपके ब्लॉग Seo के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है

Recommended – 10 Beautiful Responsive Search box for blogspot blog

अगर आपके साइट मे वॉइस सर्च बॉक्स रहेगा तो विजिटर एक पोस्ट पढ़ने के बजाय कई पोस्ट पढ़ेंगे क्योंकि अगर उन्हें एक्स्ट्रा जानकारी चाहिए होगा तो वो आपके वेबसाइट के वॉइस सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करेंगे और आपके साइट पर उपलब्ध दूसरी जानकारी भी पढ़ेंगे इससे आपको फायदा यह होगा की विजिटर आपके साइट पर ज्यादा समय बिताएंगे जिससे आपके साइट का bounce rate बिल्कुल भी नहीं बढेगा

Voice Search box kya hai ?

Voice Search box जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है अक्सर आप यूट्यूब गूगल पर कुछ आर्टिकल पढ़ने या फिर वीडियो देखने के लिए लिखने के बजाये ? बोलकर सर्च करते है जो की audio Recognation कहलाता है Voice Search भी same ही है

Recommended – Browser address bar colorful kaise banaye

Voice Search Box website me lagane ke kya fayede hai ?

Voice Search box वेबसाइट ब्लॉग मे लगाने से कई फायदे हो सकते है..

  1. यहाँ पर टाइप नहीं करना पड़ेगा, रीडर्स सिर्फ बोल कर अपने मनपसंद टॉपिक आसानी से खोज सकते है.
  2. रीडर्स को एक्स्ट्रा टॉपिक खोजने मे आसानी होंगी.
  3. वॉइस सर्च बॉक्स से जो टॉपिक खोजेंगे वो न्यू window मे open होती है जिससे रीडर्स को अगर पहले वाले पोस्ट और न्यू पोस्ट दोनों की जरुरत एक साथ है तो ये परफेक्ट है.
  4. इससे विजिटर एक आर्टिकल पढ़ने के बजाय कई आर्टिकल पढ़ना चाहेंगे जिसके लिए वो आपके साइट पर ज्यादा बिताएंगे जिससे बाउंस रेट नहीं.
  5. अभी के टाइम मे बहुत कम ही ऐसे वेबसाइट है जहाँ पर Voice Search इस्तेमाल किया जाता है ऐसे मे अगर आपके साइट पर voice Search box है तो आपके वेबसाइट पर विजिटर ज्यादा – से – ज्यादा आना पसंद करेंगे जिससे आपका साइट लोगो के बीच पॉपुलर होगा
  6. ज़ब ज्यादा रीडर्स वेबसाइट पर आएंगे तो ट्रैफिक बढेगा
  7. ट्रैफिक बढेगा तो Earning बढ़ेगी
  8. कुल मिलाकर कहा जाए तो ये Search Box User Friendly है जिसे आपको अपने साइट मे जरूर लगाना चाहिए

Voice Search box लगाने से हानि .

Voice Search Box लगाने से मुझे नहीं लगता की कोई हानि होंगी क्योंकि इसे add करने के लिए एक छोटा सा ( JavaScript ) code theme मे add करना पड़ता है जिससे आपके साइट के Laoding Time मे कोई फर्क नहीं होने वाला,

Recommemded – Social media Share बटन kaise add kare

Voice Search Box Blogger Webiste me kaise lagaye

खास बात यह है की voice search box आप blogger palteform पर बने ब्लॉग मे भी add कर सकते है और वर्डप्रेस वेबसाइट पर भी आगे के गाइड मे जानते है की कैसे Blogger or wordpress me Voice Search box Add kiya jata hai

पहले आप नीचे दिए गए कोड कॉपी कर ले

<script>
  (function() {
    var id = 'c7303b18-1bd5-11ea-999c-0242ac130002';
    var ci_search = document.createElement('script');
    ci_search.type = 'text/javascript';
    ci_search.async = true;
    ci_search.src = 'https://cse.expertrec.com/api/js/ci_common.js?id=' + id;
    var s = document.getElementsByTagName('script')[0];
    s.parentNode.insertBefore(ci_search, s);
  })();
</script>
  1. वर्डप्रेस मे लॉगिन करें
  2. डैशबोर्ड मे Appearance पर Click करें फिर Theme Editor पर क्लिक करें
  3. Theme edit Section open ho जायेगा Side मे Footer.Php का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें
  • footer.php editor open ho जाए तो के ऊपर कॉपी किया हुआ कोड Peste करके Update कर दे
  • अब फिर से नीचे वाला कोड कॉपी करें
<ci-search></ci-search>
  • अब आप जहाँ header, Footer sidebar जहाँ भी Voice Search box add करना चाहते है वहाँ ये कोड peste कर दे

अगर आप Header मे Voice सर्च box add करना चाहते है तो Header.php मे कही भी कोड peste कर के Theme अपडेट कर दे

इस तरह से आप वर्डप्रेस मे Voice Search box आसानी से लगा सकते है Blogger.com me bhi Same Process follow करना है

मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे और हां पोस्ट पसंद आता है तो सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.