Youtube Videos I button kaise add kare! ( सबसे आसान तरीका )

जब भी आप यूट्यूब पर वीडियो देखते है तो अक्सर आपने यूट्यूबर्स को कहते सुना होगा की उपर i button पर क्लिक करके ये वीडियो देखे, आखिर यह i बटन होता क्या है और यूट्यूबर्स इसे कैसे ऐड करते है आज के इस पोस्ट मे हम यही बता रहे है यदि आप यूट्यूबर है तो आपके लिए ये पोस्ट काफ़ी काम की है क्योंकि i button बड़े ही काम की है

इससे व्यूअर ज्यादा से ज्यादा समय तक वीडियो देखते रहते है खैर इसके बारे मे हम आगे इस पोस्ट मे जानेंगे, इससे पहले ये जान लेते है की I button है क्या, इसके क्या फायदे है, इसे अपने वीडियो मे कैसे ऐड किया जा सकता है

i button क्या होता है ?

जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तो अक्सर यूट्यूबर को कहते सुना होगा की आप इस वीडियो का लिंक ऊपर I बटन पर क्लिक करके देख सकते है यह i button होता है

इसे internal linking कह सकते हो जैसे की किसी पोस्ट का लिंक लगाते है ठीक वैसे ही यूट्यूब वीडियो मे other वीडियो का लिंक लगाते है वह I button होता है इसे लगभग हर कोई जो यूट्यूबर है वह अपने वीडियो मे लगा सकता है इसकी कोई Criteria नहीं है

i button youtube video मे ऐड करने के फायदे

  1. मान लीजिए आपने किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाया जिसके कैसे पार्ट हो सकते है, आपके चैनल पर बाकि के पार्ट उपलब्ध है तो viewers को खोजने मे परेशानी होंगी जबकि i बटन के जरिए डायरेक्ट viewers उस वीडियो को देख सकता है
  2. Watch time बढेगा : क्योंकि viewers एक वीडियो देखते – देखते दूसरे पर जायेगा तो watch time तो बढेगा ना!

इसके अलावा सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे, साथ ही चैनल की वैल्यू भी बढ़ेगी यानी कुल मिलाकर I button के कई सारे फायदे है जिसे इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

i button youtube video मे ऐड कैसे करें

अब सवाल आता है की कैसे i button लगाए क्योंकि हमें तो मालूम ही नहीं है की वीडियो मे भी इंटरलिंकिंग ( i ) होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको घबराने की जरुरत नहीं इस पोस्ट मे यही बताया गया है और वो भी Step – By – Step ताकि कही भी किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो और आप बड़ी ही आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो मे i button add कर सके |

  1. Go To Customise dashboard ; सबसे पहले तो यूट्यूब स्टूडियो app open कर लेना है यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो फिर यूट्यूब open कर लेना है और Youtube Studio वाले पेज open करना है
  1. Dashboard के वीडियो पर क्लिक करें आपके चैनल पर जितने भी वीडियो होंगे उन सभी वीडियो की लिस्ट यहाँ open हो जाएगी यहाँ उन वीडियो को सेलेक्ट करें जिनमे I button लगाना है वीडियो के side मे pencil icon पर क्लिक करें
  1. उसके बाद कई सारे ऑप्शन वाले popup open होगा, यहाँ Card पर क्लिक करें
  2. card पर क्लिक करते ही एक नया popup open होगा यहाँ से आप Video Url या Channel Url डालकर वीडियो या चैनल का लिंक डाल सकते है
  3. Finally सब कुछ सेटिंग करने के बाद उसे Save कर दे आपके वीडियो मे i button लग चूका है आप वीडियो प्ले करके देख सकते है

तो कुछ इस तरह आप अपने यूट्यूब वीडियो मे i button लगा सकते है ये वाकई मे काफ़ी आसान है यदि आप यूट्यूबर है तो आपको इस तरीका से रूबरू होना बहुत ज्यादा जरुरी है क्योंकि इसके फायदे अनगिनत है जैसा की मै ऊपर बता चूका हूँ

Conclusion ;

आज के इस पोस्ट मे आपने जाना i button क्या होता है ?, i button youtube video मे ऐड करने के फायदे, i button youtube video मे ऐड कैसे करें यदि इस पोस्ट से जुडा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.