आज के इस पोस्ट मे एक ऐसे सवाल का जवाब देने जा रहे है जिसका जवाब Youtube पर Movies देखने वाले लगभग सभी पाना चाहते है वैसे तो ये सिर्फ सवाल ही है लेकिन इसका जवाब काफ़ी ज्ञानवर्धक है ज्यादा समय ना गँवाते हुए पॉइंट पर आते है
सवाल ; यूट्यूब पर मूवी मे पोस्टर किसी फ़िल्म का नाम किसी और का जबकि मूवी कोई और होता है आखिर ऐसा क्यों ? यूट्यूबर ऐसा क्यों करते है क्यों वो वास्तविक नाम और पोस्टर सहित मूवी अपलोड नहीं करते, इससे उन्हें क्या फायदा है और क्या नुकसान है ये सवाल उन सभी लोगो के लिए है जो ऐसे फ़िल्म और यूट्यूबर से परेशान है
Read also ; Professional Youtuber kaise बने ? |
वैसे मै ये जानता हूँ की कुछ लोगो को इसका जवाब मालूम होगा भी पर यकीन मानिये बहुत कम लोग इसके बारे मे जानते है जो लोग नहीं जानते है उनके लिए ये पोस्ट खास है
चलिए सवाल का जवाब देखते है..
यूट्यूब मे पोस्टर, नाम और फ़िल्म डिफरेंट होने का सबसे बड़ा कारण है यूट्यूब की पॉलिसी, जी हां यूट्यूब पर मूवी अपलोड करना Illigal है ( लीगल सिर्फ ऑफिसियल मूवी चैनल वालो के लिए है )
यूट्यूब पर नया मूवी ऑफिसियल तौर पर जल्दी अपलोड नहीं किया जाता क्योंकि ऐसे मे मूवी मेकर को नुकसान हो सकता है ऐसे मे यूट्यूबर पायरेटेड साइट से मूवी डाउनलोड करके यूट्यूब पर अपलोड कर देते है
अब यही से आपके सवाल का जवाब शुरू होता है…
Read also ; Mobile Se Youtube Channel कैसे बनाए |
यूट्यूब पर मूवी मे पोस्टर किसी फ़िल्म का नाम किसी और का जबकि मूवी कोई और होता है आखिर ऐसा क्यों ?
क्योंकि मूवी तो पायरेटेड होता है और लीगली अपलोड करना यूट्यूब के और भारतीय क़ानून के खिलाफ है इसलिए नया मूवी का नाम पोस्टर बदल देते है वैसे मूवी का पोस्टर और नाम ऐड करते है जो पहले से ऑफिशियली तौर पर यूट्यूब पर वो मूवी उपलब्ध होता है जिससे जल्दी उस मूवी की नजर किसी पर नहीं पड़ती
यूट्यूबर ऐसा क्यों करते है क्यों वो वास्तविक नाम और पोस्टर सहित मूवी अपलोड नहीं करते?
जैसा की हमने ऊपर बताया की ऐसा करना भारतीय क़ानून और यूट्यूब के पॉलिसी के खिलाफ है इसलिए यूट्यूबर इन सब से बचने के लिए ऐसा करते है यदि वो वास्तविक नाम और मूवी पोस्टर सहित नया मूवी Unofficial तौर पर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते भी है तो 12 – 24 घंटे मे मूवी सहित चैनल को ban या फिर डिलीट कर दिया जाता है इन सभी कारणों से बचने के लिए यूट्यूबर मूवी नाम पोस्टर आदि बदल देते है |
Movies Channel वाले यूट्यूबर को क्या फायदा होता है ?
Movie Channel वालो के लिए यूट्यूब से कमाई के ज्यादा सोर्स नहीं होते क्योंकि उनका चैनल कब डिलीट कर दिए जाए उन्हें भी नहीं पता, हालांकि फिर भी Sponsership और कई तरह के सोर्स से पैसा कमा ही लेते है लेकिन जरुरी नहीं की ऐसा हर एक Movie Channel वाला करें
Movies Channel वाले यूट्यूबर का नुकसान क्या होता है ?
Movies Channel चलाने वाले के लिए फायदे तो मात्र गिनती भर के है वही नुकसान इसके अनलिमिटेड है Income का कोई भरोसा नहीं, क़ानून का डर, चैनल कब डिलीट हो जाए पता नहीं, और मेहनत तो मतलब….. फाड़ कर करना होता है
Conclusion ;
देखिए ये लगभग उन सभी यूट्यूबर का हाल है जो Unofficial Movie Channel Run करते है तो अब से यदि मूवी का नाम और पोस्टर बदला हो और मूवी कोई और हो तो गाली मत दीजियेगा 😁 आखिर वो इतनी मेहनत जो करते है ताकि आप मुफ्त मे नए मूवी देख सके |
उम्मीद है आज का हमारा ये पोस्ट यूट्यूब मूवी चैनल से रिलेटेड सवाल जवाब पसंद आया आपको लगे की ये वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें |
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वयपूण एवं उपयोगी हैं।
धन्यवाद @Ravishanka tiwari Sir आप हमारे साथ जुड़े रहे |