Professional Youtuber kaise bane?

यूट्यूबर बनने के लिए क्या – क्या जरुरी है यूट्यूबर बनने के लिए उपयोगी टूल्स की जानकारी हिन्दी मे ?

क्या आप 2021 मे नया Youtube Channel Start करके की सोच रहे है क्या आप यूट्यूबर बनने की सोच रहे है ? यदि हां लेकिन इसके बारे मे थोड़ी भी जानकारी नहीं है जैसे की Youtuber बनने के लिए क्या – क्या चीजे जरुरी है यदि आपको इन सब मे से कुछ भी मालूम नहीं है इस फील्ड मे बिल्कुल नए है तो आपको हमारा ये पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए, इसमें हमने बताया है Youtuber बनने के लिए किन – किन चीजों की जरुरत पड़ती है

सभी ये बात निश्चित रूप से जानते है की यूट्यूब वीडियो का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है शायद ही इससे बड़ा वीडियो स्टोर करने वाला प्लेटफार्म हो, क्या आपने कभी ये सोचा है की इसपर उपलब्ध वीडियो कहाँ से आती है शायद नहीं, क्योंकि आपको तो जानकारी से काम है वो कहाँ से आ रहा ये पता लगाने की कभी जरुरत ही नहीं समझा

लेकिन ये जानना जरुरी है यूट्यूब पर जितने भी वीडियो उपलब्ध है वो सभी Common man जो की यूट्यूबर कहलाते है उन्होंने ने डाला है ये सभी वीडियोस.. आप भी Youtuber बन सकते है ओह्ह्ह आप तो इसी की शुरुआत करने जा रहे है फिर जानते है Youtuber बनने मे लगने वाली चीजों के बारे मे जिससे आप शुरुआत से ही बढ़िया वीडियो बना सके और सफल यूट्यूबर बन सके.

यूट्यूबर बनने के लिए जरुरी चीजे..

ऐसे बहुत से Youtuber है जो आज के समय मे मोबाइल से ही वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे है क्योंकि मोबाइल तो सबसे पास आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन कंप्यूटर नहीं तो इसलिए बहुत से ऐसे यूट्यूबर मोबाइल से ही वीडियो बनाते है और वीडियो Proffessional भी होती है इसका नजारा आप यूट्यूब पर देख ही चुके होंगे

#1. Smartphone / Laptop/Pc होना जरुरी है

Youtuber बनने के लिए सबसे पहला मोबाइल है और ये होना ही चाहिए यदि आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल चलाना चाहते है तो बढ़िया कैमरा वाला एक फ़ोन होना चाहिए जिसमे वीडियो शूट अच्छा से हो सके एवं एडिटिंग भी किया जा सके वही यदि आपके पास लैपटॉप या फिर pC है तो और भी बढ़िया इससे वीडियो एडिटिंग काफ़ी अच्छी तरह से होगा

#2. Best Camera

यदि आप थोड़ा बहुत निवेश करने की क्षमता रखते है और proffessionally Video Shoot करना चाहते है तो एक Video Record करने वाला कैमरा होना जरुरी है कैमरा आप Amazon, जैसे शॉपिंग साइट से खरीद सकते है

#3. Tripod

चुकी आपको वीडियो बनाना है तो जाहिर सी बात है आप कैमरा को एक जगह सेट करके रखना चाहोगे और उसे जरुरत के अनुसार Move करोगे तो Tripod जरुरी है ये भी Online Shopping Sites से ख़रीदा जा सकता है

#4. Mic for Voice Recording

जब आप वीडियो बनाओगे तो उसमे अपनी वौइस् भी रखोगे इसके लिए Mic जरुरी है Video Recording के साथ बेहतरीन क्वालिटी की ऑडियो साउंड रिकॉर्ड के लिए Mic होना जरुरी है बहुत से ब्लॉगर Boya by m1 mic use करते है मै भी करता है आप भी यही कर सकते है इसे Amazon से ख़रीदा जा सकता है

ये तो हो गया कुछ Basic Tools जो एक Youtuber के पास होना ही चाहिए

ये सभी चीजे एक Youtuber बनने के लिए होना जरुरी है क्योंकि इन्ही के जरिए आप अपना चैनल बना सकते है उसके लिए वीडियो आदि बना सकते है

#5. Best Video Editor

Youtube बनने के लिए आपके पास एक बढ़िया Video editing Software होना जरुरी है क्योंकि एडिटिंग के जरिए ही वीडियो को बढ़िया बनाया जाता है मोबाइल के लिए Kinemaster परफेक्ट है वही Pc के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर है जैसे की Adobe Premiere Elements, CyberLink PowerDirector 365, Corel VideoStudio Ultimate, आदि

#6. Video editing knowledge

एडिटिंग सॉफ्टवेयर होने के साथ उसका इस्तेमाल करना आना भी चाहिए क्योंकि बस सॉफ्टवेयर लेकर रखने से तो वीडियो आटोमेटिक एडिट नहीं हो जायेगा उसे एडिट करने के लिए थोड़ा जानकारी होना चाहिए यदि नहीं है तो सीख सकते है आप जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल एडिटिंग के लिए करते है उससे रिलेटेड Tutorial आपको बहुत से मिल जायेंगे जहाँ से आप basic Editing सीख सकते है

और अपने वीडियो को अट्रैक्टिव बना सकते है

#7. Audio Editing Software

यदि आप ऐसे जगह पर रहते है जहाँ ज्यादा शोर ( noise )होता है तो आपको इसे कण्ट्रोल करने के लिए Noise Controller software की जरुरत पड़ेगी इसके लिए iZotope RX (Standard/Advanced) – King of Audio Repair परफेक्ट है वही ऑडियो की वॉइस एडिट करने के लिए Adobe Audition का इस्तेमाल कर सकते है ऑडियो अलावा ऑडियो एडिटिंग के लिए audacity Software भी यूज़ किया जा सकता है

#8. Find A Topic

जब सभी चीजे आपके पास हो तो आपके लिए बस एक काम बचा है और वो है टॉपिक खोजना क्योंकि ब्लॉगर हो या Youtuber हमेशा यही पूछते रहते है की किस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करना चाहिए कौन सा टॉपिक बेस्ट रहेगा ऐसे मे मै आपको सुझाव दूंगा की फिलहाल तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर करें उसी पर वीडियो बनाए उसके बाद आपको एक बढ़िया टॉपिक आटोमेटिक मिल जायेगा

Blog-ke-liye-topic-kaise-chune

उसे खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपको मालूम हो जायेगा की किस प्रकार के वीडियो लोग पसंद करते है फिर आप उसी अनुसार वीडियो बना सकते है

इन सबके अलावा आपको बस एक चीज की और जरुरत है और वो है Basic Knowledge की वो सभी के पास होता है थोड़ा – बहुत आपके पास होगा ही बस शुरू कर दे

बाकि धीरे – धीरे सब कुछ सीख जायेंगे यूट्यूबर बनना कोई बड़ी बात नहीं just smart work करना है फिर आपको एक सफल यूट्यूबर बनने से कोई नहीं रोक सकता

Conclusion

यूट्यूबर बनने के लिए सिर्फ आपको कुछ टूल्स की जरुरत है जो ऊपर बताया गया है यदि ये सभी है तो आप बड़ी आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को चला सकते है वैसे ये जरुरी भी नहीं की आपके पास सभी टूल हो ही, आप कुछ टूल्स के साथ ही अपनी यूट्यूबर बनने का सफर की शुरुआत कर सकते है

ऐसे बहुत से ऐसे Youtuber मिल जायेंगे जो सिर्फ कुछ टूल्स का इस्तेमाल करके आज अच्छे से चैनल मैनेज कर रहे है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Youtuber बनने के लिए उपयोगी टूल्स की जानकारी आपको पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो अपना फीडबैक जरुर दे साथ – ही जरा सा समय निकालकर सोशल साइट्स पर इसे साझा जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.