Amazon prime free use कैसे करें

क्या आप Latest Movies, Web Series मुफ्त मे देखना चाहते है,वो भी amazon prime app मे, क्या आप Free Amazon prime access करना चाहते है यदि हां तो फिर हमारा ये पोस्ट पूरा पढ़े..

जबसे Web Series का निर्माण शुरू हुआ है तबसे Digital Streaming App भी मार्केट मे कई सारे आ चुके है इस एंटरटेनमेंट फील्ड मे Amazon भी कहाँ पीछे रहने वाला उसने भी अपना एक app lunch कर दिया जिसे हम सभी Amazon prime के नाम से जानते है

Amazon prime क्या है ?

Amazon prime पर latest Movies, Or Web Series Live देखा जा सकता है

शुरुआत मे Amazon prime ने यूजर को लुभाने के लिए 30 din free trial का ऑफर दिया था जिसमे यूजर 30 दिन तक बिना इसके Subscription pack ख़रीदे इसपर उपलब्ध कंटेंट access कर सकते थे और देख सकते थे, परन्तु जैसे – जैसे इसका बाजार बढ़ा वैसे ही इसका ऑफर भी ख़त्म कर दिया गया

परन्तु फिर से इसे चालू कर दिया गया जिसके तहत यूजर 1 month free trial का इस्तेमाल कर सकते है

टेलीकॉम कंपनी 1 month free amazon prime access देती है ?

यदि आप सीधे तौर पर amazon prime 1 month trial use नहीं कर पा रहे है तो आपके लिए एक विकल्प और है, वो है टेलीकॉम कंपनी, जी हां, टेलीकॉम कंपनी मे airtel जैसी कंपनी Prime edition जैसे ऑफर देती है

इस टेलीकॉन ऑफर का लाभ कौन – कौन उठा सकते है ?

Airtel : इस ऑफर का लाभ airtel user को उठाने के लिए उन्हें 108 या फिर 359 रूपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा, वैसे जरुरी नहीं की यहाँ बताया गया प्लान के अनुसार ही रिचार्ज कराए, आप जहाँ भी रिचार्ज कराए, या फिर खुद से करें उस प्लान मे prime video edition देख ले,

amazon-prime-use-free-infuul-year
Prime video mobile edition

आप दो तरीको से Amazon prime edition का access प्राप्त कर सकते है

  1. Direct Amazon prime 1 month free trial
  2. My Airtel App
  • Direct Website द्वारा :

Amazon prime मुफ्त इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से Amazon prime web page पर जाना है

पेज पर जाने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल डालना है उसके बाद name gender etc.. fill करना है और सबमिट करना है यदि payment details submit करने के लिए कहे तो कर सकते है हालांकि ये याद रखे की उसमे auto pay जैसे फीचर्स हो तो पेमेंट डिटेल्स ना ऐड करे

वैसे तो ये सुविधा नहीं होता

सब जानकारी सही – सही डालने के बाद सबमिट कर दे

Congratulations : आप Amazon prime 1 month Access प्राप्त कर चुके है अब आप 1 महीने तक इसके सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते है एवं Movies or web series देख सकते है

  • Airtel app :

यदि आप ऊपर दिए गए method को करने मे सक्षम नहीं है तो कृपया ये तरीका फ़ॉलो करे याद रखे app के जरिए आप तभी access प्राप्त कर सकते है जब आपका जो रिचार्ज pack है उसमे Prime mobile edition होना चाहिए, यदि है तो फिर Airtel app open करें ऐप नहीं है तो playstore से ऐप इनस्टॉल कर ले

Airtel app open करें Search करें prime adition या फिर इसका बैनर आपको ऐप के डैशबोर्ड मे मिल जायेगा उसपर क्लिक करें आपको अपना airtel number डालना है उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसे enter करना है और Submit करना है सबमिट करने के बाद Activate का ऑप्शन आ जायेगा

Activate पर क्लिक करे, इतना करते ही आपका Amazon prime 1 month free trail active हो चूका है

जिसका नोटिफिकेशन आपको फ़ोन पर मिल जायेगा

Note ; यदि यहाँ बताए गए दोनों तरीका मे से कोई एक भी इस्तेमाल कर चुके है तो फिर आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते!

Conclusion

आज के इस पोस्ट मे हमने जाना की Amazon prime free Access कैसे करें जिसमे हमने महत्वपूर्ण सारे टॉपिक को कवर किया यदि इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप निःसंकोच हमें बता सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी रहा तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “Amazon prime free use कैसे करें”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.