Image ( photo ) Jpg png pdf me Convert कैसे करें ?

Image ( Photos ) Pdf मे Convert कैसे करें बिना किसी ऐप के आप इसके लिए ऑनलाइन टूल्स का यूज़ कर सकते हैं

यदि आप कुछ इस तरह की जानकारी की खोज कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं जब भी किसी प्रकार का फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है तो वहां डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फॉर्मेट मे अपलोड करने को कहा जाता है इसके अलावा भी कई सारे काम है जहाँ पर फोटो की जरुरत पीडीऍफ़ फ़ाइल मे होती है ऐसे मे सवाल आता है की फोटो को पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट कैसे करें? सवाल ये आता है..

Read also : Video Background mobile se change kaise kare

अधिकतर लोग ये सोचते है की इसके लिए अब ऐप इनस्टॉल करना होगा, और वो करते है और ये सभी हम सभी जानते है की ज्यादा एप्स फ़ोन के स्टोरेज क्षमता को कम करता है तो ऐसे मे चाहिए की काम भी हो जाये और image स्टोरेज की समस्या भी ना हो

तो घबराने की जरुरत नहीं है ऐसा संभव है और बिना किसी परेशानी के आप फोटो को पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट कर सकते है

Photo video मे कन्वर्ट करने के फायदे

  1. Better Quality : फोटो वीडियो मे कन्वर्ट करने के सबसे महत्वपूर्ण फायदा है इसकी क्वालिटी का न घटना, जी हां पीडीऍफ़ फॉर्मेट मे जो फोटो होता हैं उसकी क्वालिटी JPG or PNg format से बेहतर होता है
  1. Easily Readable : Image को पढ़ने मे ज़ूम करना होता है एवं एक साथ कई इमेज को Read नहीं कर सकते है, क्योंकि कई बार ऐसे डॉक्यूमेंट होती है जो Jpg or png format मे होता है जिसमे लिखें टेक्स्ट पढ़ने के लिए ज़ूम इन,ज़ूम आउट करना होता है जबकि पीडीऍफ़ मे एक ही पेज मे सभी एडजस्ट हो जाते है स्क्रॉल करिये और पढ़ते रहिये, इस तरह का कुछ फायदा है |
  • 3. Storage : फ़ोन के स्टोरेज को कम रखता है क्योंकि कई सारे फोटोज की साइज काफ़ी बड़ी होती है जबकि पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट कर दे तो काफ़ी कम हो जाती है जबकि क्वालिटी मे कोई कमी नहीं होती |

इन सबके अलावा भी बहुत से फायदे है

Photo pdf मे कन्वर्ट करने के लिए एप्प या फिर ऑनलाइन टूल कौन सा यूज़ करें?

मेरे अनुसार, तो ऑनलाइन वेबसाइट ही बेहतर है क्योंकि वहां आपको किसी भी प्रकार के एडजस्टमेंट की जरुरत नहीं सिर्फ अपलोड करिये और बटन प्रेस करिए image pdf मे कन्वर्ट हो जाता है, जबकि एप्प मे Pdf open करें फिर एडजस्ट करिये फिर साइज देखिये etc.. ढेर सारे प्रोसेस है

तो ऐसे मे ऑनलाइन टूल ही बेस्ट है

Image ( photo ) pdf me Convert कैसे करें?

अब बारी आती है कौन – सा ऑनलाइन टूल बढ़िया है ये बताने की, तो मेरे अनुसार काफ़ी सारे ऑनलाइन टूल है जो बढ़िया है फ्री है और आसानी से इस्तेमाल हो सकने वाला है यहाँ मै कुछ चुनिंदा Online Tool का नाम बता रहा हूं |

  1. Ilovepdf.com
  2. img2go.com
  3. Onlinetopdf.com
  4. pdf4me.com
  5. pdfcandy.com

ऐसे साइट्स की कमी नहीं है, बताने लगा तो पोस्ट काफ़ी लम्बा हो जायेगा एवं आप लोग भी कफ्यूज हो जाओगे की कौन – सा यूज़ करें इसलिए इतना ही काफ़ी हैं

  1. ilovepdf : वेबसाइट विजिट करें जिस भी फोटो को पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट करना है उसे यहाँ अपलोड करें Convert to Pdf पर Click करें Next tab open होगा यहाँ Download पर क्लिक करें आपका इमेज पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट होकर डाउनलोड भी हो जायेगा
  1. img2go : वेबसाइट विजिट करें Choose file पर क्लिक करें इमेज अपलोड करें कुछ सेकंड मे इमेज अपलोड हो जायेगा कुछ सेटिंग नहीं करनी है स्क्रॉल करके नीचे Start button पर क्लिक करना है बस आपका पीडीऍफ़ तैयार है यहाँ Download बटन पर क्लिक करे डाउनलोड हो जायेगा |
  1. onlinetopdf : साइट विजिट करें Browse file पर क्लिक करें इमेज अपलोड करें सेटिंग कुछ नहीं करना है Convert पर क्लिक करना है कुछ सेकंड मे इमेज पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट होकर आटोमेटिक डाउनलोड भी हो जायेगा, इस साइट की खासियत यह है की आप यहाँ से ही Other format मे भी इमेज कन्वर्ट कर सकते है जैसे की .xls, docs etc..
  1. pdf4me: साइट विजिट करें यहाँ से यहाँ आपको 4 ऑप्शन मिलते है इमेज अपलोड करने के लिए जिसमे से आपको अपने Pc/ Smartphone वाले file पर क्लिक करना है फोटो अपलोड करना हैं और Start Convert पर क्लिक कर देना है Next tab मे डाउनलोड का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके फ़ाइल डाउनलोड कर ले,

इस वेबसाइट की खासियत यह है की यहाँ एक साथ 5 फोटो को अपलोड करके एक पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट कर सकते है |

5. Pdfcandy : साइट विजिट करे Add File पर क्लिक करें Convert पर क्लिक करे next tab मे डाउनलोड का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है, इसकी खासियत भी है Multiple image को एक साथ एक पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट करना, इसके अलावा पीडीऍफ़ मे वाटरमार्क ऐड कर सकते है पासवर्ड लगा सकते है

ये सभी काम आप pdfcandy वेबसाइट पर विजिट करके कर सकते है

1. क्या ये सभी साइट्स मुफ्त है?

जी बिल्कुल ये सभी वेबसाइट बिल्कुल मुफ्त है यहाँ जो भी सर्विस बताया गया है वो सभी फ्री है इसका किसी भी प्रकार से चार्ज नहीं देना पड़ता है

2. इन साइट्स पर जो डाटा अपलोड करते है उससे कोई नुकसान बहुत है ?

नहीं, कोई नुकसान नहीं है, क्योंकि आप जो डाटा अपलोड करते हैं पेज एग्जिट करने के कुछ घंटे बाद साइट से डिलीट हो जाते है |

Conclusion

इस पोस्ट मे आपने जाना की अलग – अलग वेबसाइट जा यूज़ करके बड़ी ही आसानी से कई photo se pdf बना सकते है बिना किसी चार्ज के, यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी आपके पास हो और हमें बताना चाह रहे तो बता सकते है

उम्मीद हैं आपको हमारा पोस्ट पसंद आया, आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर साझा करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.