New Blogger Blog website Banane ke Baad Adsense ke Liye Apply kab kare

Hello friends इससे पहले हमने बताया था की Adsense क्या है और आज के इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है Adsense के लिए अप्लाई कब करें

जब मैने न्यु ब्लॉग बनाया था उस समय मैने 20 पोस्ट वो भी खुद का लिखा था और मै बिना कुछ जाने Adsense के लिए अप्लाई कर दिया और उस समय मेरा adsense approved नही हुआ उसके बाद मैने 2 महीने बाद Adsense के लिए apply kiya उस समय मेरे ब्लॉग पर 99 पोस्ट थे apply करने के तीसरे 3 शाम को 4; बजे adsense का एक mail आया जिसमे adsense approved का मैसेज था मुझे तो इतनी खुशी हुयी की क्या कहुं  क्योकि Blogspot.com पर adsense approved हुआ था मैने उसी समय adsense के कोड को अपने ब्लॉग में add कर दिया और 1 घंटे के अन्दर मेरे ब्लॉग में adsense Show होने लगा l

Adsense approved करवाना बहुत ही Simple है Sirf adsense के कुछ Rule
को Follow करे तो जरुरी नही की premium domin पर ही adsense approve हो adsense blogspot.com , .tk.ml ,etc… सभी तरह के Domin पर approved होगा लेकिन इसके लिए अपने ब्लॉग को adsense लायक बनाया होगा तब ……
Example.. मेंरे  blog का domin blogspot.com ही है और इसपर  adsense approved है 2.free domin .tk me भी adsense approved है

ब्लॉगर premium domin इसलिए अपने ब्लॉग में add करते है ताकि traffic increase हो अक्सर जब आप कोई जानकारी Google में Search करते हो तो आपके सामने बहुत सारी blog आ जाता है Example के लिए ; 1 ब्लॉग में Premium domin add है www.Yourblog.com 2. Yourblog.blogspot.com आप Yourblog.com पर ही विजिट करेंगें Yourblog.blogspot.com पर नही ऐसा क्यु ऐसा इसलिए की बहुत से लोग internet पर blog बनाकर एक दो पोस्ट करके फिर ब्लॉग को delete कर देते है और कोई भी अपना समय barbad करना नही चाहता सीधे शब्दो में कहें तो premium domin add रहने से ब्लॉग के प्रति user का विश्वास रहता है की ये ब्लॉग हम जो जानकारी चाहते है वो जरुर देगा

चलिए जानते है कुछ important बाते जिसे follow करके 2-3 दिन में adsense approve करवा सकते है

Blog layout Widget add

1.adsense apply करने से पहले अपने ब्लॉग website को अच्छे से डिजाईन करें ताकि दिखने में अच्छा लगा मतलब की website का लुक बेहतर बनाए और design कुछ अलग बनाए ब्लॉग में important widget ही add करें जैसे popular post ,recent post , about auther,Social follow us button Etc.. और Site के Navigation को सही से सेट करें और Navigation में बहुत ज्यादा Label add नही करें website को ज्यादा कलरफुल नही बनाए जितना हो सके Simple बनाने की कोशिश करें इससे adsense को Review करने में आसानी होगी और adsense जल्दी approved होगा

How to write high lenth article

2. पहले के समय में Google adsense approved करवाने के लिए 300-400 का article लिख कर पोस्ट कर देते थे और adsense भी approved हो जाता था लेकिन आज के समय में adsense approved करवाना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है adsense जल्दी approved करवाने में सबसे important best Content का होना जरुरी है अगर आपके ब्लॉग पर 10 भी पोस्ट है लेकिन High Content है तो 2-3 दिन में adsense approve हो जाएगा लेकिन एक पोस्ट में कम – से – कम 1500 words होना चाहिए और वो भी Hight Power Content होना चाहिए जो युजर ज्यादा Search करते है उसलिए जितना हो सके Post को बेहतर लिखें

How to increase Traffic

3. Google adsense Approve करने के लिए Blog website पर organic Traffic होना बहुत ही जरुरी है मेरे कहने का मतलब है की जब आपके ब्लॉग पर हर रोज कम -से-कम 500 page view Google Bing etc.. Search Engine से आने लगे तो आप adsense के लिए apply कर सकते है वैसे तो इससे कम page view पर भी adsense approve हो जाता है But income  नही होती है या फिर बहुत कम income होती है कभी – कभी तो कम page view के कारण adsense Disapprove भी हो जाता है बेहतर रहेगा कि पहले अपने Blog पर Traffic increase करें उसके बाद ही adsense के लिए apply करें ।

Don ' t use CopyRight Contenet

4. आप जब अपना Blog बनाए तो उसपर कभी भी किसी दुसरे Blog website का Content Copy करके अपने blog में public नही करें खुद से Content लिखें और उसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट करें Content Copyright होने से adsense कभी भी approve नही करेगा आप हर बार apply करोगे और हर बार adsense आपका account disapprove कर देगा इसलिए छोटा पोस्ट ही लिखे लेकिन खुद से लिखे

Copyright image apne blog me use nhi kare

5.अपने ब्लॉग में खुद से बनाया हुआ image Add करें किसी दुसरे ब्लॉग website का image कभी भी अपने ब्लॉग में add नही करें क्योकि किसी दुसरे ब्लॉग का image अपने ब्लॉग मेे add करने पर वह Copyright माना जाएगा अगर आप adult Site बना रहे है तो आप adsense account apply नही करे आप adnow का ads लगा सकते है क्योकि google adult/porn site को कभी भी accpet नही करता है और शायद कभी करेगा भी नही । खुद से image बनाने के लिए picsart का इस्तेमाल करे मोबाईल से बनाने के लिए

Create important page

6. Adsense Apply करने से पहले अपने ब्लाॅग मे जरुरी पेज add करना बहुत ही जरुरी है जैसे About us , Contect us ,Disclaimer , privacy policy etc.. इससे Google को ये पता चलेगा की आपके website में आप कौन सी जानकारी Share करते है website के auther कौन है Visiter website के admin se contect कैसे कनेक्ट करेगा website के क्या रुल्स है कौन कौन से Rules है जो विजिटर को follow करना जरुरी है इन सब चीजो के अलावा आपका blog trusted बनेगा

Add sitemap to google

7. Blog website के लिए xml Sitemap भी बहुत जरुरी है बिना साईटमैप के आपका पोस्ट Google में Show होगा ही नही इसलिए Sitemap बनाकर उसे Google Search Engine Bing Search engune Yandex Search engine में Submit करें Sitemap में आपके Blog के जितने भी पोस्ट और पेज होते है उन सबका लिंक होता है और इससे आपको किसी पोस्ट को खोजने में आसानी होती है Sitemap भी adsense approve करने बहुत हेल्प करता है

Sunmit url

8. Adsense Apply करने से पहले न्यु ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को Search engine में Submit कर लेना चाहिए Google search Engine , Bing search engine , Yahoo Search engine etc.. में क्योकि जब तक Website Blog को Search engine में Submit नही करेंगें तब तक आपके blog पर विजिटर नही आएंगे और जब विजिटर नही आएंगे तब Blog पर traffic increase नही होगा और जब Blog पर traffic नही होगा तो Adsense भी approve नही होगा Google Analytics में भी अपना account बना कर उसमेे जो कोड मिलेगा उस कोड को अपने ब्लॉग में add कर लें इससे Google को आपके blog पर आने वाले traffic के बारे में पता चलेगा और इससे आपका adsense जल्दी approve हो

Increase bounce rate

9. Bounce Rate क्या है ये न्यु ब्लॉगर को शायद ही मालुम होता है और Bounce rate हमारे ब्लॉग के लिए importamt है कोई visitor हमारे ब्लॉग पर विजिट करता है और वो हमारे ब्लॉग पर कितना समय तक रुका रहता है bounce rate कहलाता है bounce rate बढा़ने के लिए Long article लिखे and good Content ताकि विजिटर ज्यादा time तक आपके ब्लॉग पर रुका रहे..

Remove other Company ads

10. अगर आप adsense के लिए apply करने जा रहे है और उससे पहले किसी और कम्पनी का ads लगाया है तो उसे Remove कर दे । और अपने website में कोई पोस्ट copy करके लगाया है तो उसे delete कर दे ताकी आपका adsense जल्दी approve हो सके ।

11. Adsense policy के हिसाब से india में आपका website blog 6 महीना पुराना होना चाहिए लेकिन ऐसा नही है आप चाहे तो Website बनाने के10 दिन बाद ही adsense Apply कर approvel पा सकते है लेकिन इसके लिए आपका website adsense के लिए पुरी तरह तैयार होना चाहिए

Friends ये कुछ टिप्स है जिन्हे adsense Apply करने से पहले follow करेगें तो मुझे पुरा विश्वास है की आपका adsense account  2-3 day मेे approve हो जाएगा

अगर आपको adsense से related कोई भी problem हो तो हमे कमेंट में बताए और इस पोस्ट को Social media में जरुर Share करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.