Latest Quotes pic Hindi 2023

हैलो friends आज हमने इस पोस्ट में कुछ Quotes लेकर आए है जो बेहद ही Cute है उम्मीद करता हुँ की ये आपको जरुर पसन्द आएगा ।

Text Quotes Hindi me
Hindi hd pic
Quotes pic hindi me 2020

1. प्रेरणा आपको काम को
शुरू करने में सहायक होती है,
जबकि आदत आपको काम को
करते रहने में सहायक होती है

 

2. आदतों को सुधारने के अलावा
आपको और कुछ सुधारने
की जरुरत नहीं है

 

3. आपके जीवन की कुल किम्मत को,
आपकी बुरी आदतों में से,
अच्छी आदतों को घटाकर ही
पता किया जा सकता है

 

4. इंसान का स्वभाव एक जैसा ही होता है,
उसकी आदते उसे अलग बनाती है

 
 

5. समय धन से अधिक मूल्यवान है,
आप अधिक धन तो पा सकते है,
लेकिन अधिक समय कभी
नहीं पा सकते

 

6. जो सबसे ज्यादा जानते है,
वह बर्बाद समय के लिए
सबसे ज्यादा दुखी होते है

 

7. हर समय की तरह ये समय
भी अच्छा है,
अगर हम जानते हो की इसका
क्या करें

 

8. बुरी ख़बर यह है की समय उड़ता है,
अच्छी खबर यह है की आप
इसके पायलट है

 
 

9. व्यस्त होना ही काफ़ी नहीं है,
व्यस्त तो चीटिया भी होती है,
सवाल यह है की
आप किस काम में व्यस्त है

10. अमीर लोग समय में निवेश करते है,
गरीब लोग धन में निवेश करते है

 

11. यदि आप समय का महत्व नहीं
जानते तो, आपका जन्म कुछ बड़ा करने के
लिए नहीं हुआ

12. मुर्ख इन्सान जो काम अंत में करता है,
बुद्धिवान इन्सान उसी काम को
तुरंत करता है,
दोनों भी एकही काम करते है,
फर्क तो बस समय का होता है !!

13. अगर हम जीवन में कुछ हासिल
करनाचाहते है,
कुछ बनना चाहते है,तो आपके लिए
ये अनिवार्य है की,
आप समय की कीमत को समझे

14. जो लोग अपने समय का
सबसे बुरा उपयोग करते है,
वही सबसे पहले
इसकी कमी का रोना रोते है

15. जिस तरह आप पैसो का
नियोजन करते है,
उसी तरह समय का भी कीजिये

 

16. आधुनिक युग की सबसे महत्वपूर्ण
मशीन,
रेल का इंजन नहीं बल्कि घड़ी है

 

17. जिन चीजों को मनुष्य ख़र्च करता है,
उनमें समय सबसे मूल्यवान है !!

 

18. यदि आप सकारात्मक रवैये को
बनाना चाहते हो तो,
उच्च चरित्र वाले लोगो के साथ रहो
और सकारात्मक विचारको की
किताबो को पढो

19. अगर आप सोचते हो की आप कर सकते
हो तो आप कर सकते है,
अगर आप सोचते है की आप नहीं कर सकते
है तो आप नहीं कर सकते है,
और दोनों ही तरीके से आप सही है

 

20. अरे वाह कैसे धरती का एक छोटा सा
टुकड़ा
जब हम मरते है तब हमें पकडे रहता है,
लेकिन जब हम जीते है,
तब वह टुकड़ा हमें कभी दिखाई नहीं देता

21. याद रखे की सबसे महान प्रेरित
करने वाला आपका विश्वास ही है.
क्योकि जिस बात पर हमें विश्वास
होता है,
वही काम हम पूर्णता से कर सकते है

 

22. आपकी काबिलियत ही आपको
सफल बनाती है,
और आपका चरित्र आपकी सफलता
को बनाये रखता है !!

23. महान सफलता हासिल करने वाले कभी भी
फालतू की बातो में समय व्यर्थ नहीं करते.
वे रचनात्मक तरीके से सोचते है,
और वे जानते है की उनके सोचने का स्तर ही
उनकी सफलता निर्धारित करेगा

24. एक इंसान का चरित्र
उन लोगो से पता नहीं चलता,
जिनके साथ वह रहता है,
बल्कि उन लोगो से भी
पता चलता है जिन्हें
वह अनदेखा करता है !!

 

25. बौद्धिक शिक्षा का
दिमाग पर असर होता है,
और गुणों पर आधारित
शिक्षा का असर आपके दिल पर होगा !!

26. अच्छा महसूस करना आपके
अच्छा करने का ही परिणाम है,
और अच्छा करना आपके
अच्छा बनने का ही परिणाम है !!

 

27. कोई भी तब तक एक अच्छा
शिक्षक नहीं बन सकता,
जब तक की वह एक अच्छा
विद्यार्थी नहीं बन जाता !!

28. मन ही मनुष्य को स्वर्ग
या नरक में बिठा देता है,
स्वर्ग या नरक में जाने की
कुंजी भगवान ने हमारे हाथ
में दे रखी है !

29. जब तक हम खुद पे
विश्वास नहीं करते,
तब तक हम भगवान पे
विश्वास नहीं कर सकते !!

 

30. अपने रहस्य किसी को मत बताओ,
ये आदत आपको ख़त्म कर देगी !!

 

31. आप अगर ऐसा सोचते हो की,
सब कुछ अच्छा होगा,
तो जरुर वही होगा

 

32. सुंदर विचार जिनके साथ है, वे कभी एकांत में नहीं है !!

 

33. एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन
उसी तरह बेकार है,
जैसे कुत्ते की पूँछ होती है,
जो ना उसके पीछे का भाग ढकती है,
ना ही उसे कीड़े-मकौडों के डंक
से बचाती है

34. सज्जनों का यह लक्षण है,
की वे सदैव दया करनेवाले
और करुणाशील होते है !!

 

35. अपना बोझ दुसरे पर न लादना,
और बिना संकोच दान करना,
बड़े साहस का काम है !!

36. यदि कोई दुर्बल मानव
तुम्हारा अपमान करे,
तो उसे क्षमा कर दो,
क्योंकि क्षमा करना ही
वीरों का काम है,
परंतु यदि अपमान करने वाला
बलवान हो तो उसको अवश्य
दण्ड दो

37. क्षमा से क्रोध को जीतो,
भलाई से बुराई को जीतो,
दरिद्रता को दान से जीतो
और सत्य से असत्यवादी को जीतो !!

38. विश्व में कोई वस्तु इतनी मनोहर नहीं,
जितनी की सुशील और सुंदर नारी !!

 

39. जो बार बार की ठोकरों से नहीं चेतता,
वह अनिष्ट को आमंत्रण देता है

40. हमारे आलस्य की सजा
सिर्फ हमारी असफलता नहीं है,
दूसरों की सफलता भी है !!

 

41. आलस्य मनुष्य का
सबसे बड़ा शत्रु है,
और उद्यम सबसे बड़ा मित्र,
जिसके साथ रहने वाला
कभी दुखी नहीं होता !

42. मेरे लिए सिर्फ
दो तरह के लोग होते है,
जवान और अनुभवी लोग !

 

कैसा लगा ये quotes हमे जरुर बताए और इस पोस्ट को Social मीडीया में जरुर शेयर करें हम जल्द ही न्यु quotes लेकर आएँगे तब तक हमारा ब्लॉग विजिट करते रहें ।

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.