गूगल एडसेंस पेमेंट ट्रैक कैसे करें

एडसेंस Wire Transfer पेमेंट ट्रैक कैसे करें

बहुत से लोगो ने पूछा की क्या कोई ऐसा तरीका नहीं है मेरा पेमेंट एडसेंस की तरफ से हो चूका है लेकिन मै उसका पता कैसे लगाउ की मेरा पेमेंट कहाँ तक पंहुचा है और कितने दिन मे मेरा पेमेंट बैंक एकाउंट मे आएगा ! अगर आपका सवाल भी ये है तो आज इस पोस्ट मे मै इसी सवाल का जवाब दे रहा हूँ

ज़ब भी एडसेंस हमें पैसे भेजती है तो हम सब को बहुत ज्यादा खुशी होती है और हम सोचते है की कितनी जल्दी एडसेंस का पेमेंट हमें मिल जाये लेकिन कई बार एडसेंस का पेमेंट थोड़ा लेट से आता है ऐसे मे हमें टेंशन हो जाती है की हमारा पेमेंट क्यों नहीं आया क्या कारण है हमारा पेमेंट कहाँ रुका है हम ये सब जानने को उत्सुक रहते है

अगर आपने भी इस परेशानी का कभी सामना किया है या अभी तक कर रहे है तो आपकी ये परेशानी का अंतिम दिन है आज के बाद से आपको कभी भी एडसेंस पेमेंट ट्रैकिंग से जुडी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

एडसेंस पेमेंट कितनी तारीख को होती है ?

एडसेंस की पेमेंट हर महीने की 21 तारीख को होती है लेकिन अमाउंट आपके बैंक मे पहुंचने मे देरी हो सकती है लेकिन ज्यादा से ज्यादा 15 दिन अगर इससे ज्यादा देरी हो जाए और आपको पेमेंट ना मिले तो घबराये नहीं इसका भी सलूशन है फिलहाल मै उसका लिंक दे रहा हूँ लिंक खोल कर फॉर्म को सही जानकारी भरके सबमिट कर दे

एडसेंस पेमेंट ट्रैक कैसे करें

एडसेंस पेमेंट ट्रैक करने के लिए आपको एक फॉर्म fill करना पड़ेगा फॉर्म fill करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें फॉर्म open हो जायेगा

Form Open होने के बाद आपको कुछ जानकारी डालनी है

  1. Publisher ID

2. Payment Date

3. Payment Number

4. Issued payment Amount

  1. Publisher ID – आपको एडसेंस एकाउंट मे मिलेगा, Adsense Dashboard >> Account >> Account information यहाँ पर आपको publisher id मिलेगा
  2. Payment Date – Adsense ज़ब 21th को पेमेंट करता है तो एडसेंस मे रेजिस्टर्ड ईमेल पर मैसेज send करता है मैसेज मे जो date हो वही date डाले
  3. Payment Number – इसके लिए आपको पेमेंट स्लिप देखना पड़ेगा जो आपको एडसेंस Dashboard >> Payment >> ऑप्शन मे मिल जायेगा
  4. Payment Issued Amount – मतलब कितना अमाउंट है ये भी आपको पेमेंट स्लिप पर मिल जायेगा

सभी जानकारी सही – सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे एक बाद याद रखे यहाँ के चारो ऑप्शन को fill करना है अगर आप किसी एक को भी खाली छोड़ते है तो फॉर्म सबमिट नहीं होगा

Note : जो भी जानकारी डाले सही डाले डालने के बाद एक बार उसे चेक जरूर करें

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको इसका deatils 1 या फिर 2 दिन के अंदर मिल जायेगा

तो ये थी आज की पोस्ट Adsense Wire transfer payment track kaise kare अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल जवाब है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ताकि और ब्लॉगर और youtuber जो एडसेंस यूजर है उन्हें इस जानकारी के बारे मे पता चल सके

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.