Amazon ebook publish kaise kare in hindi

आज इस पोस्ट मे आप जानेंगे Amazon kindle पर अपनी लिखिए हुई book पब्लिश करके पैसा कैसे कमाए
ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे book लिखने का शौक है वे book लिखते भी है पर वो अपनी लिखी book का न तो advertisment कर पाते है और नहीं ही उन्हें Sell कर पाते है advertising मे थोड़ा बहुत पैसा invest करना पड़ता है आज के most पॉपुलर सवाल जवाब Site Quora पर मुझसे कई लोगो ने मुझसे ये सवाल पूछा की मुझे book लिखना अच्छा लगता है मै अपनी book को sell कर के पैसा कैसे कमाऊ क्या मै अपनी लिखी हुई book Sell कर सकता हूं इस आर्टिकल मे इसी सवाल का जवाब है जिससे आप अपनी लिखी हुई book को sell करके अच्छी इनकम कर सकते है
अगर आप एक राइटर है और आपको book लिखना अच्छा लगता है और आप चाहते है की मै अपनी लिखी हुई book को sell करके पैसे कमाए तो आपके लिए perfect है amazon kindle शायद ही कोई ऐसा होगा जो amazon के बारे मे नहीं जानता होगा
आप amazon मे अपनी लिखी हुई books को direct sell कर सकते है अगर आपने एक बार अपने books को पब्लिश कर दिया तो इंडिया मे ही नहीं बल्कि other Country मे भी sell कर सकते है आपकी लिखी हुई book करोड़ो लोगो तक पहुंच जाएगी अगर एक भी book बिका तो आपको 70% की रॉयल्टी मिलता है
Amazon Kindle की खासियत यह है की यहाँ पर आप अपनी book की फ्री मे पब्लिश कर सकते है

Amazon kindle पर किस – किस केटेगरी से रिलेटेड book पब्लिश कर सकते है

◾️Trade and investment ( व्यापार और निवेश )
◾️Comics and graphics novels ( कॉमिक्स और ग्राफिक्स उपन्यास )
◾️Education and text book ( शिक्षा और   पाठ पुस्तक )
◾️Literature and fiction ( साहित्य और उपन्यास )
◾️Secret Thrillers and Suspense ( रहस्य रोमांचक और सस्पेंस )
◾️Non-fiction ( गैर काल्पनिक ) ◾️Romance ( रोमांस ) ◾️Science and Fiction ( विज्ञान और कल्पना )
◾️Teens and young adults ( किशोर और युवा वयस्क )
◾️Inspirational story and idea ( प्रेरणादायक कहानी और विचार ) आदि से जुड़ी पुस्तक amazon kindle पर प्रकाशित करके घर बैठे पैसा कमा सकते है
Amazon kindle पर SingUp/ Login करें
अगर आपने पहले से amazon पर अकाउंट बना रखा है तो amazon kindle पर अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है आप Amazon लॉगिन id से amazon kindle पेज मे लॉगिन कर सकते है
Amazon kindle पर लॉगिन करने के लिए https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें उसके बाद आप Amazon वेबसाइट मे पहुंच जायेंगे वहाँ आपको Sign In ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Amazon लॉगिन id enter करें और लॉगिन पर क्लिक करें
उसके बाद आप amazon kindle dashboard मे पहुंच जायेंगे वहाँ आपको कुछ Setting करनी है Setting करने के लिए Your Account Information inComplete के नीचे Update Now पर Click kare
अब आपको अपना adress और Bank Account Name etc.. डालना है पूरी जानकारी डाल कर save करने के बाद वापस amazon kindle Dashboard मे आ जायेंगे
अपने book का एक अच्छा सा कवर जरूर बना ले जिसे देखने पर Customer को  Attractive लगे ताकि वो book buy कर सके
अब बाद kindle of ebook पर click करें
आपको यहाँ पर 3 Step मे Book deatils price Setup etc.. करना है
1. Kindle eBook deatils 2. Kindle eBook Content 3. Kindle eBook pricing
पूरा SetUp करने के बाद Book को पब्लिश कर देना है अब amazon kindle पर आपकी बुक पब्लिश हो चुकी है
अगर कोई आपकी बुक को buy करता है तो आपको  उस बुक का  price 70%  पैसा आपको मिलेगा
मैंने अधूरी जानकारी दिया है इसके लिए क्षमा करें क्योंकि आगे जो इनफार्मेशन Kindle मे डालना है वो book से related है और मेरे पास book नहीं है मै गलत जानकारी नहीं देता जितना जानकारी देता हूं वो सही देता हूं मै जल्द ही Book Deatils book, book Content, book pricing के बारे मे step-by-Step बताऊंगा
पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखें and पोस्ट पसंद आए तो social साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.