PUBG game Khelne Se ho sakti hai ye khatarnak bimari

pubg game kyu nahi khelna chahiye pubg game khelna chahiye ya nahi

Pubg-game-kyo-nhi-khelan-Chahiye
PUBG ( player Unknown Battleground ) Game खतरनाक ज्यादा PuBg खेलने से हो सकती है मानसिक बीमारीया
PUBG  Game युवाओं के लिए एक session बन गया है यह ऑनलाइन खेली जाने वाली game है जो लोग इस game को खेलते है वो बहुत जल्दी इसके addict बन जाते है इसके बाद उनके व्यवहार मे काफ़ी परिवर्तन आने लगता है जिससे उनमे कई तरह की मानसिक बीमारियां हो सकती है

pubg game khelna chahiye ya nahi

Player Unknown battleground ( Pubg) इस वक्त दुनिया का सबसे पॉपुलर  Multiplayer game बन गया है और यह युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है बच्चों और युवाओं के बीच Pubg Game इस तरह बढ़ रहा है की इसे खेलने वालो मे इस game की ऐसी लत लग जाती है जिससे उनको कई तरह की मानसिक बीमारी और शारीरिक विकास पर असर पड़ सकता है

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Pubg game सिर्फ बच्चो तक ही नहीं है बल्कि 6 साल से लेकर 30-32 साल के युवाओं तक मे इस game को लेकर जबरदस्त Crez देखा जा रहा है इस game की बढ़ती लत के कारण हज़ारो teenagers मे व्यवहार से जुड़ी परेशानिया देखने को मिल रही है 
Pubg game से ज्यादा mind पर असर पड़ रहा है उसका अलावा PuBg game से होने वाली कुछ Common प्रॉब्लम
1. नींद की कमी, या फिर नींद से जुड़ी परेशानी
2. असल ज़िन्दगी से दुरी
3. School Collage से लगातार Absent रहना
4. School Collage के परफॉरमेंस मे गिरावट
Pubg Game दुनिया भर के कई प्लेयर्स के साथ खेला जाता है और सबके टाइम जोन अलग -अलग होते है जिस वजह से भारत मे इस game को खेलने वाले ज्यादातर लोग 3-4 बजे तक जगकर इस game को खेलते है जिस कारण से उन्हें नींद ही नहीं बल्कि health से जुड़ी दूसरी कई बीमारी उनके परेशानी का सबब बन सकती है

pubg game kyu nahi khelna chahiye

1. नींद पूरी न होने से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज का खतरा
2. पर्याप्त नींद न लेने से एकाग्रता मे कमी और कमजोर याददास्त
3. Game मे हिंसा दिखाई जाती है और हथियारों का use होता है जिससे Pubg खेलने वालों मे चिड़चिड़ापान बढ़ रहा है
Pubg game खेलने से कितना नुकसान होता है ये Pubg प्लेयर्स को भी महसूस होता है i mean नींद की परेशानी, याददास्त कमजोरी, छोटी से छोटी बात पर गुस्सा करना अगर आप Pubg game खेलते है तो अवश्य ही आपने यहाँ बताए गए बातो को अपने अंदर feel करते होंगे

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Pubg Game खेलने से थोड़ी देर के लिए मज़ा तो आता है लेकिन लम्बे समय तक उसका असर आप पे हावी हो जाता है उम्मीद करता हूं यहाँ बताए गए बातो पर गौर करेंगे और PUBG game खेलने पर कंट्रोल करेंगे
   Note :  अगर किसी बच्चे को Game खेलने से यहाँ बताए गए प्रॉब्लम मे से कोई भी प्रॉब्लम हो तो किसी मनोचिकित्सक से दिखाए ताकि समय रहते उसके प्रॉब्लम को जड़ से ख़त्म किया जा सके यही बात बच्चों के अलावा बड़ो के लिए भी है ( जो लोग PUBG खेलते है उनके लिए ) अगर आपको भी Pubg Game खेलने से कोई  परेशानी जैसे की अधिक चिड़चिड़ापन, याददास्त कमजोरी आदि.. तो किसी अच्छे से मनोचिकित्सक से एक बार जरूर मिले
पोस्ट पसंद आए तो सोशल मीडिया मे शेयर जरूर करें और हां अगर आप मे से किसी को भी PUBG खेलने से यहाँ बताए गए प्रॉब्लम हो रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे बताए ताकि आपकी परेशानी का हल निकाला जा सके

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.