( NSDL, UTI )Pan card के लिए फोटो कैसे बनाए

Online Pan Card जब खुद से बनाते है तो उसके लिए जरुरी दस्तावेज को एक अलग Size मे बनाना पड़ता है जैसे की Pan Card Signature, Or Photo इन दोनों को अलग साइज मे बनाना पड़ता है तब उसे Pan card के साथ attach कर पाते है

बहुत से लोग है जो pan card बनाना चाहते है लेकिन फोटो और Signature के कारण खुद से नहीं बना पाते,

Read also; Aadhar card से Pan Card लिंक कैसे करें

इस पोस्ट मे यही बता रहे है की कैसे pan card के लिए फोटो और Signature का Special Size बनाए मोबाइल से

Pan card बनाने के लिए 2 वेबसाइट पॉपुलर है एक है NSDL, और दूसरा UTI , दोनों के डॉक्यूमेंट के साइज अलग – अलग होते है आपको जिस भी साइट से बनाना है उसके लिए यहाँ बताए गए तरीका को फॉलो करके pan card के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट को Special Size मे NSDL OR UTIISL के अनुसार बना सकते है

pan Card के लिए फोटो कैसे बनाए ? ( NSDL, UTI )

  1. Install App ; सबसे पहले आपको एक ऐप इनस्टॉल करना है ऐप का नाम है Form Photomaker जो Playstore से मुफ्त मे इनस्टॉल किया जा सकता है ऐप Successfully install हो जाने के बाद उसे Open करें
  2. Select Template ; ऐप open करने के बाद सेलेक्ट टेम्पलेट पर क्लिक करें Search Box मे pan Type करके सर्च करें जिस वेबसाइट से Pan card बनाना है उसे सेलेक्ट करें
pan-card-ke-liye-photo-kaise-banaye-nsdl
  • NSDL के लिए फोटो बनाना है तो NSDL photo select करें
  • Signature photo बनाना है तो NSDL Signature सेलेक्ट करें
  • UTI से अप्लाई करना है तो UTI Photo सेलेक्ट करें
  • UTi के Signature फोटो बनाना है तो signature सेलेक्ट करें
pan-caed-ke-liye-photo-kaise-banaye

मतलब जिस भी वेबसाइट से pan card अप्लाई करना है उस वेबसाइट के Format को सेलेक्ट करें

  1. Select File ; Photo Select करें जिसे NSDL, UTI के लिए बनाना है उसके बाद फोटो को Rotate, Scale, Brightness etc… सेट कर सकते है सब करने के बाद ऊपर राइट साइड मे ✔️ करेक्ट टिक करें
  2. Save File ; Right Arrow पर क्लिक करें

Pan card के लिए फोटो बन कर तैयार हो चूका है सिर्फ एक बात का ध्यान रखे की जिस वेबसाइट से pan card अप्लाई कर रहे है उसी format को सेलेक्ट करके फोटो बनाए

हमने इस पोस्ट मे जाना पैन कार्ड के लिए फोटो कैसे बनाए पैन कार्ड से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी आपके पास हो तो आप हमें निः संकोच बता सकते है या पूछ सकते है

यदि आपके लिए ये पोस्ट मददगार साबित हुआ हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.