Anchor text kya hai Seo ke liye kyo important hai
बहुत से न्यू ब्लॉगर को Anchor text के बारे मे मालूम नहीं होता है Anchor Text kya है और Seo के लिए क्यों जरुरी है आज के इस आर्टिकल मे आपको पूरी deatils के साथ बताने जा रहा हूं अगर आप ब्लॉग के admin हो तो anchor text के बारे मे जानकारी होना बहुत ही जरुरी है Anchor text आपके ब्लॉग के ट्रैफिक इनक्रीस करने मे कैसे मदद करता है etc..Anchor Text के बारे मे आपको जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को जरुर Read करें
Anchor Text kya hota hai?
ये एक Hyperlink की तरह होती है जिसका use हम एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट मे जाने के लिए करते है सीधे शब्दो मे कहे तो पोस्ट मे add किया गया किसी दूसरे पोस्ट या Site का internal और external लिंक ( Url ) को ही Anchor text कहते है Seo terms को follow करके इसका use किया जाए तो हमेशा अच्छा backlink मिलेगा अब इतना तो आपको पता हो गया की anchor text क्या होता है आईये अब जानते है Anchor text blog Seo ke लिए क्यों जरुरी है
Anchor text blog ke liye kyo jaruri hai
जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग के किसी पोस्ट को पढ़ रहा होता है तो वो उस पोस्ट से रिलेटेड और भी जानकारी पढ़ना चाहता है
अगर उस पोस्ट मे उस Category से रिलेटेड लिंक add है तो रीडर्स उस पोस्ट को जरुरी पढ़ेंगे जिससे आपके ब्लॉग का Bounce rate कम होगा Read this Bounce rate क्या है और इसे कम कैसे करें
Blog post me Anchor text ka Use kaise kare
बहुत से ब्लॉगर anchor text के बारे मे जाने बिना इसका Use करते है जिसके कारण उनका blog rank नहीं करता blog को rank करने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट part है Seo और anchor text भी Seo के लिए उतना ही इम्पोर्टेन्ट है जितना की ब्लॉग Seo के लिए other Setting anchor text का Use करके आप अपने ब्लॉग की rank और traffic दोनों increase कर सकते है कहने का मतलब एक तीर से दो निशाना
anchor text 2 type के होते है
1.good Anchor text
2.Bad Anchor text
1. good anchor text
जब हम किसी other पोस्ट के लिंक के tittle
मे उस पोस्ट का पूरा tittle use ना करके हम उसका Main Keyword ही Use करें वो Seo की नजर मे अच्छा होता है google इसे अच्छा Anchor text समझकर इसे जल्दी Index करता है और Search engine मे जल्दी Show करता है example के लिए आपका कोई पोस्ट है Facebook like box blog me kaise add kare इसे अगर आप अपने पोस्ट मे add करने जाए तो इस बात का ध्यान रखे की आप इस पोस्ट का popular word ही tittle मे Use करें जैसे Facebook Like Box ये Seo terms के हिसाब से अच्छा है और Google ऐसे पोस्ट को जल्दी index कर सर्च Result मे Show करता है
2. Bad Anchor text
ज़ब हम अपने किसी पोस्ट मे Other लिंक के tittle मे Click here, Yaha Click kare जैसे word Use करते है जो Seo के लिए सही नहीं है ऐसे anchor text पोस्ट मे होने से google इसे Spam मान लेता है और आपके पोस्ट को सर्च Result मे Show नहीं करता है जिससे आपके blog के traffic के साथ – साथ Ranking भी Increase नहीं होती है अगर आप पहले से ऐसे words Use कर रहे है तो Use ignore करें और आगे से किसी पोस्ट की लिंक मे ऐसा word Use ना करें
⚫ automatic backlink build karna Seo ke liye Good hai ya bad way
Blog ki traffic kaise badhaye anchor text Use karke
1. Backlink ; ज़ब किसी दूसरे ब्लॉग मे आपके ब्लॉग का लिंक add किया जाता है तो उस ब्लॉग से आपको Backlink मिलता है जिससे आपके ब्लॉग की ranking Increase होती है google मे उस ब्लॉग को सर्च करने से आपका ब्लॉग भी उस लिस्ट मे Show होता है
2. One Sider backlink ; जब आप अपने किसी पोस्ट मे दूसरे Blog का लिंक add करते है और वो आपके ब्लॉग का लिंक अपने ब्लॉग मे add नहीं करता है One Sider backlink कहलाता है google Aise Backlink को अच्छा रैंक देता है अगर आप किसी दूसरे ब्लॉग की लिंक अपने ब्लॉग मे add करते है तो इससे page रैंक increase होगा ही साथ मे traffic भी increase होगा
3. Spam ; ज़ब आप अपने ब्लॉग मे Low Quality लिंक Porn, Adult, hacking, जैसे लिंक add करते है तो सर्च engine इसे Spam मान लेता है इसलिए हो सके तो ऐसे Site का लिंक अपने ब्लॉग मे कभी – भी add ना करें नहीं तो आप black hat Seo का शिकार हो सकते है आपका ब्लॉग google सर्च engine से Remove कर सकता है फिर सारे किए -कराये पर पानी फिर जायेगा
4. Ignore Extra Anchor text ; जरुरत से ज्यादा लिंक पोस्ट मे मत add करें अगर जरुरत हो तभी पोस्ट मे लिंक add करें नहीं तो मत करें वरना google आपके पोस्ट कंटेंट को Spam मान लेगा और उस पोस्ट को सर्च engine Result मे Show नहीं करेगा
5. Ignore full Tittle ; जब आप पोस्ट मे लिंक add करते है तो उस पोस्ट की पूरी tittle ही copy करके पेस्ट कर देते है ऐसा बिलकुल भी नहीं करें पोस्ट मे जो लिंक add करें उस लिंक के tittle का Main Keyword ही tittle Me Use करें जिससे google आपका पोस्ट को जल्दी index करके सर्च Result Me ला सके
उम्मीद है आप Seo के एक इम्पोर्टेन्ट part Anchor Text के बारे me जान चुके होंगे अगर आपने ऐसा Anchor text use किया है तो जल्दी use fix कर नहीं तो google आपके ब्लॉग को Penalty लगा सकता है Friends इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल & जवाब हो तो नीचे कमेंट box me जरूर लिखें And पोस्ट पसंद आए तो Social media Me जरूर शेयर करें