कौन इंसान नहीं चाहता की इस दुनिया मे उसका नाम हो कौन नहीं चाहता की इस दुनिया मे वो एक सफल व्यक्ति कहलाये लेकिन जिंदगी मे एक सफल [ Successfull ] इंसान बनना इतना भी आसान नहीं है एक सफल इंसान बनने के लिए कभी बहुत कुछ खोना भी पड़ जाता है अगर आप सच मे एक सफल व्यक्ति, इंसान बनना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिसका पालन करने पर आप यक़ीनन एक दिन सफल व्यक्ति के रूप मे जाने जायेंगे और इस दुनिया मे आपका भी नाम गिने – चुने लोगो मे से लिया जाएगा
जिंदगी मे सफल ( सक्सेस्फुल )व्यक्ति कैसे बने ?
एक व्यक्ति ( person ) एक सफल इंसान ( human ) बनने के लिए सबसे पहले वो नियम का पालन करता है तभी वो व्यक्ति एक सफल इंसान बनता है कोई भी इंसान एक ही दिन या या एक सप्ताह मे सफल नहीं हो जाता है सफलता प्राप्त करने के लिए दिन – और – रात मेहनत करता है कठिन – से – कठिन काम को भी वो करता है तभी जाकर एक दिन वो संसार की नजर मे एक महान इंसान बनता है आप एक ही दिन मे महान व्यक्ति नहीं बन सकते बहुत से लोग सोचते है की काश ! कोई ऐसा चमत्कार हो जाये जिसे मै रातो – रात अमीर हो जाये लेकिन ऐसा नहीं है
एक सफल व्यक्ति बनने के लिए आपके पास कुछ गुण अवश्य होने चाहिए यही वो गुण है जो हर – एक सफल इंसान इसे अपना कर एक सफल व्यक्ति बना है अगर आप भी उन नियम, गुण को अपनाते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है
10 precious spells of success life.
1. अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखे [ Keep your thinking positive ] – ये सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि नकरात्मक सोच इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है सबसे पहले आप अपने सोच को सकरात्मक बनाये सफलता की सीधी चढने से पहले ये मत सोचे की क्या मै सच मे सफल बन पाउँगा या नहीं कही ये सीढ़ी बीच मे गिर तो नहीं जाएगी अपने negativety को ही Positivety बनाये यानि की अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाये
2. जिंदगी मे कभी हार नहीं माने – Never give up in life : अगर सच मे आप एक सफल इंसान बनना चाहते है जिंदगी मे कभी हार नहीं माने कई लोग ऐसे होते है जो एक बार असफल होने के बाद दुबारा प्रयास करना ही छोड़ देते है अगर आप बार – बार असफल हो रहे है तो आप हर – बार कोशिश करते रहे असफलता आपसे हार जाएगी और विजेता होंगे प्रशिद्ध कवि वृन्द जी के नीति का एक दोहा है
करत करत अभ्यास ते जरमति होत सुजान |
रसरी आवत-जात ते, सिलपरपरतनिसान ||
You favorite article : Good Morning Wishes Hindi me
3. समय अनमोल है – Time is the coin of your life : समय अनमोल है कीमती है इसकी महता को पहचाने, अक्सर लोग इधर – उधर की बातो मे समय बर्बाद करते है एक बात याद रखे आप समय को बर्बाद नहीं कर रहे है बल्कि समय आपको बर्बाद कर रहा है इधर – उधर की बेवजह काम के बजाये आपने जो लक्ष्य रखा है उस पर अपना कीमती समय व्यतीत करें
4. खुद पर हमेशा यकीन रखे – Always believe in yourself : किसी भी इंसान का सबसे बड़ा हथियार आत्मविश्वास होता है खुद पर यकीन करना अगर आपको अपने आप पर विश्वास है तो आप बड़े – से – बड़े काम भी आसानी से कर लेंगे लेकिन अगर आपमें आत्मविश्वास ( धैर्य ) की कमी है तो आपको छोटा काम भी बड़ा लगेगा जो आपके असफल होने का एक बहुत बड़ा कारण है अगर जिंदगी मे किसी काम को करते है तो पुरे आत्मविश्वास के साथ करें और ये सोच कर करें की इस काम को मै अवश्य ही मै कर लूंगा तो यकीन मानिये आप सफलता की इस सीढ़ी को पार कर चुके है
5. हमेशा आगे बढ़ते रहे – Always moving forward : कुछ लोग ऐसे भी होते है जो थोड़ी सी सफलता मिलने के बाद रुक जाते है याद रखिये सफल वही लोग होते है जो निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहते है जो लोग थोड़ी सी सफलता का जश्न बड़े धूम – धाम से मनाते है वो बहुत जल्दी अपने पहले वाले जिंदगी मे लौट जाते है या पहले वाली जिंदगी से भी जिंदगी बदतर हो जाती है इसलिए ज़ब आपने एक बार अपने लक्ष्य की ओर चल दिया तो पिछली जिंदगी को भूल जाये की आप क्या थे आने वाले जिंदगी के बारे मे सोचे की आगे आप क्या बनने वाले है पीछे मुड़कर मत देखे हमेशा आगे बढ़ते रहे |
6. ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है – Honesty is the best policy : जिंदगी मे Successful होना है तो हमेशा अपने काम के प्रति ईमानदारी रखे आप जिस भी काम को करें उसे पूरी ईमानदारी के साथ करें जिंदगी मे सफल होने का कोई short – cut रास्ता नहीं है ये बात कभी भूलिए मत क्योंकि जितने भी सफल महान व्यक्ति हुए उन्होंने अपने कठिन परिश्रम ओर सफल होने के जूनून के कारण ही आज महान बने है सफल होने के लिए जो short – cut अपनाते है वो सफल नहीं अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लेते है Short – cut छोड़िये ओर आप जिस भी लक्ष्य की ओर अग्रसर है उसे पूरी ईमानदारी के साथ करें
7. योजना – plan : बिना योजना के आसान से आसान काम भी बिगड़ जाता है इसलिए जो भी कार्य शुरू करें उसके बारे मे पहले योजना ( plan ) बना ले योजना एक सफल व्यक्ति को ऊचाई पर भी पंहुचा सकती है और उसे ऊचाई से नीचे गिरा भी सकती है
8. क्रोध पर नियंत्रण – Control on anger : क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है लेकिन अगर आप क्रोध पर नियंत्रण कर लेते है तो क्रोध आपका मित्र भी बन सकता है इतना ही नहीं क्रोध पर नियंत्रण से आप इसे एक हथियार के रूप मे भी प्रयोग कर सकते है इसलिए क्रोध भी नियंत्रण रखना बहुत जरुरी है नहीं तो क्रोध आपका सर्वनाश कर सकता है
9. उचित सलाह – Proper advice : अगर आपको कोई व्यक्ति सलाह देता है तो एकदम से आप उसकी सलाह पर कार्य करना शुरू नहीं कर दे आप सलाहकार के बात पर खुद विचार करें अगर आपको वो सलाह उचित लगे तो ठीक है नहीं तो उनकी सलाह को अनसुना कर दे
10. स्वास्थ्य ही धन है – Health is wealth : स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है आप सफलता तभी प्राप्त कर सकते है ज़ब आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो स्वस्थ रहने के लिए उचित खानपान, एक्सरसाइज आदि करना चाहिए जिससे आप स्वस्थ रह सके
ये 10 टिप्स जिसे अपना कर व्यक्ति एक सफल और महान इंसान बन सकता है अगर आप ये सभी गुणों का पालन करते है तो यक़ीनन आप एक दिन सफल व्यक्ति मे गिने जायेंगे आपका भी नाम होगा, इज़्ज़त होगा, पैसा होगा हर वो चीज होगा जो आपने अपने लक्ष्य से पहले सोचा होगा
कोई और उचित सलाह अगर आपके पास है मेरे लिए तो यहाँ लिख भेजिए इसके अलावा अगर आप कोई जानकारी हमारे रीडर्स के साथ साझा करना चाहते है तो यहाँ लिख सकते है Submit your Article हम आपके नाम के साथ आपके फोटो को भी अपने साइट पर प्रकाशित करेंगे पोस्ट अच्छा लगे तो फीडबैक जरूर तो और सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें