ब्लॉगर वर्डप्रेस थीम का बैकअप कैसे ले या थीम डाउनलोड करें [ How to backup blogger wordpress theme or download ]
नमस्कार, मित्रो आज के इस पोस्ट मे हम अत्यंत ही महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगो के साथ साझा कर रहे है जो लगभग सभी ब्लॉगर को मालूम होना चाहिए कई बार ऐसा होता है की हम अपने अपने ब्लॉगर, वर्डप्रेस थीम को अच्छे से डिज़ाइन करते है अचानक किसी गलत कोडिंग या फिर किसी और कारण से हमारे customise थीम की पूरी डिज़ाइन ख़राब हो जाती है या फिर और भी कारण है जैसे की..
1. WORNG EDITING / EXTRA CODE DELETE – आप ज़ब ब्लॉगर, वर्डप्रेस थीम एडिट करते है तो उसमे से कुछ एक्स्ट्रा कोड आपसे गलती से डिलीट हो जाना या फिर कुछ गलत coding की वजह से वेबसाइट न खुलना ऐसी स्थिति मे अगर आपके पास थीम का बैकअप तो आप आसानी से उसे अपलोड करके अपने वेबसाइट को लाइव कर सकते है
2. Like another theme – इसके अलावा कभी – कभार आपको कोई दूसरा थीम पसंद आ जाता है जिसका डेमो तो अच्छा होता है लेकिन ब्लॉग वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद वो बहुत ही ख़राब दिखता है ऐसे मे पुराने customise थीम हो तो वापस उसे अपलोड कर सकते है
3. Own Customise theme Upload your Other Site – लगभग सभी ब्लॉगर 2 या इससे अधिक ब्लॉग चलाते है जिसमे पुराने ब्लॉग के Customise थीम ही अपलोड करते है इससे होता ये है की वो जितना टाइम एक थीम को डिज़ाइन करने मे लगाएंगे उतने समय मे वे एक क्वालिटी कंटेंट लिख सकते है इसलिए पहले वाले वेबसाइट के थीम को ही दूसरे वेबसाइट पर भी इस्तेमाल करते है इससे समय की भी बचत होती है
इसलिए आपको अपने पुराने ब्लॉग के Customise थीम का बैकअप रखना आवश्यक है ताकि बाद मे Current थीम मे कोई भी प्रॉब्लम हो तो उस थीम का बैकअप दुबारा अपलोड कर सके यहाँ पर हम आपको ब्लॉगर से थीम बैकअप कैसे लिया जाता है और वर्डप्रेस थीम का बैकअप कैसे लिया जाता है दोनों के बारे मे पुरे विवरण के साथ बता रहे है ताकि आप आसानी से अपने साइट के थीम का बैकअप ले सके और अपने साइट के डिज़ाइन को सुरक्षित रख सके पहले हमने बताया है Blogger se backup kaise liya jata hai और इसके बाद बताया है wordpress Theme ka backup kaise liya jata hai
Blogger theme ka Backup kaise le
- पहले आप ब्लॉगर dashboard मे प्रवेश करें फिर नीचे Left Side मे theme का option होगा उसपर Click करें Theme पर Click करते ही ek popup show hoga usme customise का ऑप्शन होगा उस पर Click करें backup per click kar theme ka backup डाउनलोड हो जायेगा
Blogger theme Upload Change kaise kare
SarkariResult website theme for blogger download
यानि की आसान तरीका मे बताये तो Blogger dashboard >> Theme >> customise >> backup theme
WordPress Theme ka Backup kaise le – how to make a theme backup
Step.1 WordPress Dashboard मे जाये नीचे left Side मे Plugin का option होगा उसपर click करें Plugin पर Click करने के बाद Add New Plugin पर Click करें
Step. 2 अब Search box मे ” Export Themes” type करके सर्च करें आपके सामने ये plugin आ जाएगा आप Install पर Click करें कुछ सेकंड मे plugin install हो जाएगा Plugin install होने के बाद Active पर Click करें Plugin install और active हो जाएगा सारी प्रक्रिया आप नीचे फोटो मे देख सकते है
Step.3 अब आप Left side मे appearance पर Click करें और Export पर Click करें
Step.4 अब यहाँ आप जिस theme का backup लेना चाहते है उस थीम को सलेक्ट करें और Export पर Click करें
Simple process : wordpress dashboard >> Plugin >> add new plugin >> Search plugin >> install and active plugin >> tap to appearance >> Export option tap >> Slect theme >> Export.
Useful Content for you : 10 Most Popular wordpress theme free
Theme backup Process Complete
Congratulations : आपने अपने wordpress थीम का backup download कर लिया है
उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये आर्टिकल Blogger theme ka backup kaise le WordPress theme ka backup kaise le – पोस्ट से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है अगर ये पोस्ट आपको पसंद आए तो Social Media sites पर Share जरूर करें