एक ब्लॉग के लिए उसका सब कुछ थीम होता है ऐसा कह सकते है इंटरनेट पर लाखो करोड़ों ब्लॉग, वेबसाइट उपलब्ध है सभी का एक डिज़ाइन है और उस डिज़ाइन को थीम ( Template ) कहा जाता है इसके बारे मे जो भी ब्लॉगर है, डेवलपर है उन्हें अच्छी तरह से मालूम है की थीम क्या है
मैंने अभी ब्लॉग शुरू किया है इसमें कौन सा थीम इस्तेमाल करू
जब नया – नया ब्लॉग की शुरुआत करते है तो उस समय सबसे बड़ा कंफ्यूजन थीम सेलेक्शन को लेकर ही होता है WordPress blog के लिए हज़ारो थीम फ्री है लेकिन उनमें कुछ ना कुछ कमी है और शायद इसलिए उन themes को कोई इस्तेमाल नहीं करता यदि करता भी है तो कुछ समय के लिए उसके बाद premium theme use करने लगते है Premium theme मे भी एक – से – बढ़कर एक थीम है यहाँ भी उन्हें कंफ्यूजन होता है की कौन – सा थीम इस्तेमाल किया जाये यदि आप भी ऐसे कंफ्यूजन मे है तो मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जायेगा
Recommended ; ब्लॉगस्पॉट के लिए थीम डाउनलोड करने की best वेबसाइट
85% Bloggers Using Premium theme
यहाँ पर मै कुछ best Premium theme के बारे मे बता रहा हूँ जो 90% WordPress पर बने ब्लॉग पर इस्तेमाल किया जाता है फिर चाहे newbie blogger हो या फिर proffessional इसके अलावा कई ब्लॉगर खुद का Custom theme भी इस्तेमाल करते है हालांकि इसके लिए भी paid themes का सहारा लेना पड़ता है
#1. Generatepress premium
ये एक फ्री थीम है इसके डेवलपर Tom usborne है वही बात करें इस थीम की तो आप इसका रिव्यु पढ़े ले ( Google मे generatepress Review type करके सर्च करें ) ये बहुत ही अच्छा थीम है कई सारे proffessional blogger ये थीम इस्तेमाल करते है कुछ साइट्स का लिंक नीचे है विजिट करके देख सकते है
ब्लॉगर को ऐसे थीम की जरुरत होती है जो Light weight हो, Superfast हो ऐसी सभी क्वालिटी Generatepress theme मे है इसके अलावा इसका premium version इस्तेमाल करते है तो कई – अलग – अलग तरह के डिज़ाइन भी उपलब्ध है जिसे इम्पोर्ट करके इस्तेमाल किया जाता है
Generatepress theme को लगभग सभी टॉपिक के ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Technology, Health, Education, etc..इसके अलावा woo commerce website पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है
Related ; Best free wordpress theme download
Generatepress theme Easily मिल जाता है वो भी फ्री मे वही बाकि के थीम है उन्हें खरीदना पड़ता है और इन थीम की कीमती 3k -7k तक हो सकता है इसलिए मै आपको सुझाव दूंगा की आप generatepress इस्तेमाल करें हालांकि थीम भले ही फ्री है लेकिन इसका premium version के लिए एक प्लगइन खरीदना पड़ता है जिसका प्राइस $59 है नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते है
यदि आप नए ब्लॉगर है तो आँख बंद करके आप generateprese इस्तेमाल करें इसका interface बिल्कुल clean है जिससे की theme install करने के बाद किसी भी प्रकार की डिज़ाइन की जरुरत नहीं है हां यदि आप करना चाहते है तो कर सकते है
#2. Newspaper 10 theme
यदि आप news type के वेबसाइट बना रहे है और उसके लिए किसी ऐसे थीम की तलाश मे है जिसका डिज़ाइन डिफ़ॉल्ट हो और अट्रैक्टिव भी तो newspaper 10 theme perfect है इसकी Rating की बात करें तो 4.8 है जो की एक थीम के लिए उम्मीद से कही ज्यादा है
Newspaper theme मे सभी फीचर्स बने – बनाए मिलते है सिर्फ उन्हें इनेबल, डिसएबल, करना होता है कह सकते है की आप pre- made wordpress theme की तलाश मे है तो newspeper बढ़िया है
सबसे अच्छी बात तो यह है की इसे डिज़ाइन करने के लिए Coding की बिल्कुल भी जरुरत नहीं ना ही किसी page builder plugin की इसे सिर्फ block का इस्तेमाल करके डिज़ाइन किया जा सकता है चुकी ये theme भी Light weight superfast loading, Seo Friendly, Google ads ready, adsense Ready है साथ ही Woo Commerce के साथ भी Compitable है
newspaper theme की कीमत $59 है वही नीचे दिए गए लिंक से खरीदते है तो सिर्फ आपको $41 मे मिलेंगे
#3. Genesis framework
Studiopress team द्वारा डेवलप किया है light, weight theme की लिस्ट मे इसे रखे तो सबसे no.1 है लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ – प्रोफेशनल ब्लॉगर्स ही करते है क्योंकि इसका जो Pre -made theme आता है वो कुछ खास डिज़ाइन नहीं होता
इसलिए वैसे लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करते है जिन्हे Theme डेवलोपमेन्ट आता है वो Genesis framework का इस्तेमाल करके Custom theme build करते है और फिर उनका इस्तेमाल करते है
नए ब्लॉगर्स के लिए genesis framework बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसका वो सही कस्टमाइज़ तक नहीं कर सकते
genesis use करने वाले ब्लॉग की मे English blog Wpbeginner, है और हिन्दी ब्लॉग मे Supportmeinda है ये इसके अलावा भी बहुत से है वही यदि आप कोडिंग की नॉलेज रखते है तो मै सुझाव दूंगा की बाकि थीम को bye – bye कहे और genesis use करना शुरू करें
इसका भी price $59 है जिसे Studiopress से ख़रीदा जा सकता है
#4. Authority Pro
यदि आप genesis framework अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करने की सोच रहे है लेकिन custom theme डेवलप करने नहीं आता लेकिन फिर भी genesis इस्तेमाल करना है तो फिर Authority pro थीम बढ़िया है
क्योंकि Authority pro Specially genesis के लिए ही बनाया गया है हालांकि इसका प्राइस भी $59 ही है और इसे भी studiopress से ख़रीदा जा सकता है
#5. Divi elegant theme
One of the best Theme है इसके बारे मे जितना बताया जाए कम है मेरा सुझाव है की आप एक बार इस्तेमाल करके देखे इसके अनलिमिटेड फीचर्स with page builder plugin, भी जिससे वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है यदि आप high leval designed वेबसाइट चाहते है तो Divi theme perfect है
यदि यहाँ बताए गए theme को Compare किया जाए तो Generatepress or divi ये दो ही होंगे हालांकि Divi का Price भी सभी थीम से ज्यादा है So newbie blogger इसे afford नहीं कर पायेंगे
ये एक pro leval के थीम है इसे इस्तेमाल करने के लिए basic knowledge होना भी जरुरी है इसे यहाँ बताने के कारण है की मै इस पोस्ट मे best theme के बारे मे बता रहा है और divi एक best theme है
#6. Wp Astra theme
Best premium theme मे यदि wpastra ना आए तो वो best premium theme की लिस्ट सही नहीं है चुकी Light weight, fast loading, easy to use, Simple enterface के साथ कोई बढ़िया थीम है तो वो है astra
ये थीम भी फ्री है हालांकि जैसा की आपको मालूम तो होगा ही की फ्री मे लिमिटेशंस होते है तो astra मे भी है वही इसका pro version लेते है तो आपको इसके सभी फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे
Generatepress or astra दोनों के Designing, Customizing फीचर्स एक सामान ही है तो आपके लिए Astra theme भी अच्छा है इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसकी रेटिंग से लगाया जा सकता है जो 5.0 है
आपके लिए बस इतना ही क्योंकि जितना ज्यादा थीम के बारे मे बताऊंगा उतना ही ज्यादा आप कंफ्यूज होंगे थीम सेलेक्शन को लेकर यहाँ बताए गए थीम मे से भी सेलेक्शन को लेकर कंफ्यूजन है तो मै आपको 3 theme का सुझाव दूंगा Generatepress, Newspaper 10, Astra ये तीनो theme ब्लॉगर्स के लिए परफेक्ट है
आप इनमे से कोई भी इस्तेमाल कर सकते है यहाँ बताए गए थीम मे से 2 का Free version available है वही एक पूरी तरह से premium है उसका कोई free version नहीं है
यहाँ 6 थीम के बारे मे बताया जो की wordpress theme है और ये सबसे सबसे best है बस इसका सेलेक्शन जरुरत के अनुसार करें
यदि आपको लगता है की इन सभी थीम के अलावा कोई और भी थीम है तो कमेंट के जरिए बताए ताकि हम उसे यहाँ अपडेट कर सके, यदि आप यहाँ बताए गए थीम को इस्तेमाल करते है तो हमें बताए जरूर की आपने किस थीम का इस्तेमाल किया है
आपको लगे की पोस्ट अच्छा है और उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें