Change web hosting – एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर ब्लॉग शिफ्ट कैसे करें

बेकार होस्टिंग की वजह से मेरा साइट हमेशा डाउन हो जाता है जिसकी वजह से मै बहुत परेशान हूँ मै क्या करू ? की मेरा साइट डाउन ना हो क्या होस्टिंग बदल सकता हूँ ? यदि हां तो कैसे, मुझे होस्टिंग माइग्रेशन के बारे मे नहीं पता, मै चाहता हूँ की पुराने होस्टिंग को बदल दूँ और उसपर Hosted website को नये होस्टिंग पर move कर दूँ , क्या बिना SEO नुकसान के होस्टिंग बदला जा सकता है ? बिना किसी एरर के होस्टिंग बदलना संभव है ? क्या होस्टिंग बदलते वक्त साइट डाउन भी होगा ?

यदि आपके मस्तिष्क मे ऐसे प्रश्नो का भंडार है तो घबराइए नहीं आपका सभी प्रश्नों के उत्तर यहाँ मिलेंगे

होता क्या है की शुरुआत मे हमें होस्टिंग के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होती साथ ही ज्यादा निवेश करने की क्षमता भी नहीं होती ऐसे मे कही से भी Cheap Hosting लेकर ब्लॉग शुरू कर देते है ( Cheap hosting कुछ हद तक सही भी है परन्तु सभी नहीं ) फिर हमें साइट डाउन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है फिर आपको लगता है की अब होस्टिंग बदल देनी चाहिए, लेकिन तब आप सही जानकारी के अभाव मे होस्टिंग बदलने के लिए किसी व्यक्ति को hire करते है जो पैसे लेकर Hosting migration Service provide करते है हालांकि ये काफ़ी ज्यादा Costly होता है

वही यदि आप खुद से ये काम करें तो आपको किसी को पैसे नहीं देने पड़ेंगे ये काम बिल्कुल मुफ्त मे हो जायेगा चलिए कुछ basic से प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करते है

Q. 1 बेकार होस्टिंग की वजह से मेरा साइट हमेशा डाउन हो जाता है जिसकी वजह से मै बहुत परेशान हूँ मै क्या करू ?

Ans. बहुत ज्यादा Cheap Hosting लेंगे तो यही हाल होगा लेकिन घबराने की बात नहीं आप होस्टिंग बदल दे साइट डाउन की समस्या ख़त्म हो जायेगा इसमें परेशान होने वाली कोई बात ही नहीं ये परेशानी लगभग नये ब्लॉगर को होती ही है क्योंकि उन्हें इसके बारे मे जानकारी नहीं होती है या फिर बहुत कम होती है

शुरुआत मे वो समझ नहीं पाते की कैसा होस्टिंग लेना चाहिए बस वो ले लेते है

Q. 2 क्या मै होस्टिंग बदल सकता हूँ ?

Ans. हां बिल्कुल बदल सकते है जैसा की मैं ऊपर बता भी चूका हूँ

Q. 3 मुझे होस्टिंग माइग्रेशन के बारे मे नहीं पता फिर मै कैसे करू ?

Ans. कोई बात नहीं आप इस पोस्ट मे बताए गए तरीका को फॉलो करके 100% सही से होस्टिंग बदल सकते है

Q. 4 क्या बिना SEO नुकसान के होस्टिंग बदला जा सकता है ?

Ans. होस्टिंग बदलने से Seo को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे फायदा ही होता है तो हां बिना Seo नुकसान के होस्टिंग बदला जा सकता है !

Q. 5 बिना किसी एरर के होस्टिंग बदलना संभव है ?

ans. यदि सही से माइग्रेशन किया जाए तो कोई एरर नहीं आता

Q. 6 होस्टिंग बदलते वक्त साइट डाउन भी होगा ?

Ans. हां इसलिए यदि आप होस्टिंग बदलने की सोच रहे है तो रात के 10 बजे के बाद करें

Q. 7 Youtube or Google पर Hosting migration के कई तरीके देखे है क्या सभी सही method है ?

ans. देखिये हर एक सवाल के कई जवाब हो सकते है ठीक वैसे ही hosting migration का भी है काम एक ही है बस उसके करने के तरीके अलग – अलग है जिसे जो तरीका आसान लगता है उसे वो फॉलो करते है उसी का इस्तेमाल करते है

Q. 8 कई सारे होस्टिंग प्रोवाइडर माइग्रेशन सर्विस देते है उनसे होस्टिंग माइग्रेशन करवाना सही रहेगा ?

ans. हां बिल्कुल सही रहेगा 100% लेकिन आप उनसे ये काम तभी करवाए जब वो ये सेवा मुफ्त मे करें Bluehost, Hostinger जैसी International hosting provider ये सर्विस प्रोवाइड करते है

Q. 9 क्या किसी ऐसे व्यक्ति को hire करना सही रहेगा जो Hosting migration सर्विस प्रोवाइड करता है ?

ans. देखिए ये आपके ऊपर निर्भर है की आप क्या करना चाहते है मै तो हमेशा यही कहता हूँ की खुद से करें इससे आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा बाकि आपकी मर्ज़ी यदि आप ये काम करने मे असमर्थ है और आपका इतना बजट है तो Migration provider को hire कर सकते है

Q. 10 क्या आप ( Successbranch ) मेरे लिए होस्टिंग बदलने का काम कर देंगे ?

Ans. हां जरूर लेकिन इसके लिए 12- 48 घंटे का समय लग सकता है !

Q. 11 Last Question Hosting कहाँ से खरीदू जो बढ़िया होगा मेरे वेबसाइट के लिए ?

मै Newbie को हमेशा Hostinger से होस्टिंग खरीदने की सलाह देता हूँ क्योंकि ये cheap है साथ ही इसकी सर्विस Starter के लिए सही है वही यदि आपका बजट थोड़ा अच्छा है तो Bluehost, Greengeeks से आप होस्टिंग खरीद सकते है

अभी आपको होस्टिंग से जुडा कोई सवाल नहीं रहा यदि है तो आप हमसे कमेंट के जरिए पूछ सकते है चलिए अब होस्टिंग बदलने की प्रक्रिया शुरू करते है

Web Hosting कैसे बदले

Website hosting बदलने के लिए आपको 6 Step को फॉलो करना है जिसे नीचे आप देख सकते है

Step. 1 – Backup your Old Full Website

Step. 2 – Purchase Hosting

Step. 3 – Point Hosting ip / Nameserver in Domin Provider

Step. 4 install WordPress in new host

Step. 5 Upload Backup in New WordPress

Step. 6 Create htaccess file

Step. 1 Backup Old Site

आपको अपने पुराने वाले वेबसाइट का बैकअप लेना है ताकि उसे नए होस्ट पर अपलोड कर सके आपको अपने पुराने साइट का फुल बैकअप लेना है बैकअप लेने के कई तरीके है मै यहाँ सबसे आसान तरीका बता रहा हूँ जिसमे ज्यादा नॉलेज की जरुरत नहीं basic हो वही काफ़ी है..

  1. Install plugin ; Old WordPress मे लॉगिन करें डैशबोर्ड मे जाने के बाद plugin > add New पर क्लिक करें plugin pannel open हो जायेगा यहाँ All In One Wp Migration Type करके सर्च करें मिल जाने पर इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर ले

Login wordpress > plugin > add new > Find All in one Wp migration > install > Activate

  1. Open plugin ; प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद आपको WordPress dashboard मे all in one Wp migration का ऑप्शन दिख जायेगा उसपर क्लिक करे और फिर Export पर क्लिक करें

all in one wp migration > Export

  1. Create File and downloadExport पर क्लिक करने के बाद वहां आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे आपको उन सभी से कुछ नहीं करना है वो जैसे होंगे वैसे ही रहने दे और Export to पर क्लिक करें बैकअप कहाँ डाउनलोड करना है वो सेलेक्ट करें मेरा सुझाव है की यहाँ file Select करें file पर क्लिक करते ही एक popup show होगा वहाँ बैकअप तैयार होने लगेगा
Site-ka-full-backup-kaise-le

Backup तैयार हो जाने के बाद File Size और Download का विकल्प दोनों आ जायेगा आप डाउनलोड पर क्लिक करके Backup download कर ले

Site Backup बैकअप डाउनलोड होने लगेगा File Size के अनुसार डाउनलोड होने मे समय लगेगा अभी आपने अपने साइट का बैकअप ले लिया अब आपको होस्टिंग खरीदना है जिसपर Old को माइग्रेट करना है

Alert : बैकअप लेना अनिवार्य है वो भी सबसे पहले क्योंकि बैकअप लेने के बाद domin को new host से कनेक्ट करना पड़ता है और इस प्रक्रिया मे डोमिन डैशबोर्ड से पुराने होस्टिंग के nameserver को हटाना पड़ता है इससे साइट डाउन हो जाता है

Step. 2 Purchase web hosting

आप जिस Website से होस्टिंग खरीद रहे है वहां पुराने Domin name डालना है ताकि New Hosting मे पुराना डोमिन कनेक्ट हो जाये

#1. जिस होस्टिंग साइट से होस्टिंग खरीदना चाहते है वहां विजिट करें मैंने Hostinger को example के रूप मे लिया है और वहां shared Hosting select करें

#2. Hosting plan select करें यहाँ आप इमेज मे देख सकते है मैंने प्रीमियम प्लान सेलेक्ट किया इसमें एक डोमिन फ्री दे रहा है और Ssl भी एक साइट के लिए फ्री है ( फ्री डोमिन बाद मे Collect कर सकते है ) उसके बाद Add Cart पर क्लिक करें

#3. Add cart पर क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा, उसमे कितने दिन के लिए होस्टिंग लेना है वो सेलेक्ट करें और बाकि ऑप्शन को ऐसे ही रहने दे उसके बाद Checkout पर क्लिक करें

Hosting-kaise-kharide

#4. फिर से नए पेज open होगा यहाँ आपको एकाउंट बनाना है यदि पहले से एकाउंट है तो login id डालकर लॉगिन करें यदि नहीं है तो नया एकाउंट क्रिएट करें अकाउंट क्रिएट करते ही Payment dashboard open होगा यहाँ PayU Payment Method Select करे उसके बाद पेमेंट method, Debit / Credit card Wallet, Upi जो भी हो उसे सेलेक्ट करें और पेमेंट करें

सफलता पूर्वक पेमेंट हो गया मतलब आपने होस्टिंग खरीद लिए अकाउंट बनाते समय जो Login id डाला था उसे डाल कर होस्टिंग cpanel में लॉगिन कर ले होस्टिंग खरीदने के बाद डोमिन को होस्टिंग से कनेक्ट करना पड़ता है अब अगला step को देखते है

Step. 3 Point Hosting NameServer to domin Nameserver

यदि होस्टिंग किसी और कंपनी का है और डोमिन किसी और कंपनी का तो आपको Hosting का nameserver domin nameserver से Replace करना होगा

  1. जिस कंपनी का होस्टिंग इस्तेमाल कर रहे है उसका NameServer खोजे
  2. जिस साइट से डोमिन लिया है उसमे लॉगिन करें ( यहाँ Godaddy का प्रोसेस बता रहा हूँ )
  3. Login करने के बाद Manage पर क्लिक करे
  4. page scroll करे or manage dns पर क्लिक करे
  5. Nameservers का ऑप्शन दिख जायेगा वही चेंज का ऑप्शन होगा आप उस पर क्लिक करे
  6. I’ll use my own nameservers को सेलेक्ट करे और होस्टिंग का Nameservers डाल कर Save पर क्लिक करे उसके बाद एक और नोटिफिकेशन दिखेगा उसे भी yes कर दे
Nameserver-kaise-change-kare

फाइनली आपने Nameservers अपडेट कर लिया है इसे अपडेट होने में 12- 48 घंटे का समय लगता है तो थोड़ा इंतज़ार करे godaddy जैसे वेबसाइट का Nameserver अपडेट होने में मुश्किल से ३० मिनट लगते है कभी – कभार ज्यादा समय लग जाता है

Step. 4 Install WordPress in New Host

Successfully Nameserver point हो जाये तब आपको नए होस्ट पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है वर्डप्रेस इनस्टॉल करने से पहले डोमिन मे SSL INSTALL कर ले ताकि वर्डप्रेस साइट properly open हो सके

  1. Hostinger Cpanel मे लॉगिन करें लॉगिन हो जाने के बाद Cpanel मे नीचे की ओर SSL का आइकॉन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें open होने के बाद DOMIN सेलेक्ट करें और SSL INSTALL कर ले SSL install हो जाने के बाद वापस Hosting panel मे वापस आ आ जाये
  2. Auto installer पर क्लिक करें Cpanel मे ही मिल जायेगा open होने के बाद वर्डप्रेस सेलेक्ट करें एक Popup show होगा वहां आपको कुछ सेटिंग करना है

• http / Https://abc.com – इसमें https सेलेक्ट करें
• administrator User Name – यहाँ User name डाले ऐसा डाले जो सिक्योर हो और याद रहने लायक भी हो क्योंकि यही वर्डप्रेस का लॉगिन डिटेल्स होगा
administrator password – यहाँ पर पासवर्ड डाले
Administrator email – यहाँ अपना ईमेल डाले जिसपर ब्लॉग से रिलेटेड सारे नोटिफिकेशन पाना चाहते है ( प्राइमरी ईमेल डाले )
Site tittle – यहाँ अपने ब्लॉग वेबसाइट का tittle डाले
• Language – यहाँ english सेलेक्ट करें
• Finally Install पर क्लिक करें

Wordpress-install-kaise-kare

वर्डप्रेस इनस्टॉल हो गया अभी तक आपने पुराने साइट का बैकअप लिया, फिर होस्टिंग ख़रीदा, उसके बाद डोमिन को होस्टिंग से जोड़ा, फिर नए होस्टिंग पर वर्डप्रेस इनस्टॉल किया, अब चलिए देखते है सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट जिसके लिए आपने इतना प्रॉसेस फॉलो किया

Step 5. Upload Backup In new Site

  1. नए वर्डप्रेस मे लॉगिन करें > Plugin > add new मे जाये All in one wp migration plugin search करके इनस्टॉल और एक्टिवेट करें
  2. यदि आपके साइट का बैकअप 128 Mb से ज्यादा है तो आपको All in one wp migration Extension की जरुरत है यदि backup file size 128 mb या इससे कम है तो Extension की जरुरत नहीं Extension नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है Extension Upload करने के लिए

plugin > add new > Upload plugin > Select extension in file manager > Upload

  1. extension Upload हो जाने के बाद all in one wp migration पर क्लिक करें > Import पर क्लिक करें > File manager मे बैकअप फ़ाइल सेलेक्ट करें > Done करें
  2. Backup Upload होने लगेगा File size के अनुसार बैकअप अपलोड होने मे समय लग सकता है
  3. ध्यान रखे इस बीच आपका Laptop/Pc/phone बंद नहीं होना चाहिए नहीं तो Uploading प्रक्रिया कैंसिल हो जायेगा

जब सफलतापूर्वक फ़ाइल अपलोड हो जाये तो Finish पर क्लिक कर दे अभी आपका काम ख़त्म नहीं हुआ है एक और प्रॉसेस है उसे फ़ॉलो करना जरुरी है नहीं तो सारे काम बिगड़ जायेंगे

Step. 6 Set permalink/create htacces fle

Backup finish हो जाने के बाद पर्मालिंक सेट करना है नए होस्टिंग मे htaccess file generate करना है

  1. WordPress dashboard > Setting > permalink पर क्लिक करें
  2. New page open होगा वहां Post Name Select करें और Save changes पर क्लिक करें
Permalink-setup-in-hindi

Congratulations

अभी आप एक बार पेज Refresh करें और साइट को Open करके देखे आपका साइट 100% बिना किसी एरर के open होने लगेगा

आपको सिर्फ 6 Step follow करना है और फिर बड़ी आसानी से एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर वेबसाइट ट्रांसफर कर सकते है होस्टिंग बदलने के कई तरीके है लेकिन उनमें से सबसे आसान तरीका ये है

क्योंकि बाकि के तरीके मे database editing, Configure, etc.. करना पड़ता है जो जल्दी किसी को समझ नहीं आता इसलिए मैंने ये तरीका बताया है वैसे मै जल्द ही बाकि के मेथड से होस्टिंग कैसा बदला जाता है इसके बारे मे लिखूँगा यदि आप सब का फीडबैक मिला तो..

एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर वेबसाइट कैसे ट्रांसफर करें से रिलेटेड कोई, सवाल, सुझाव, शिकायत हो तो आप हमें निःसंकोच बताए

आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और बाकि के लोगो के लिए भी उपयोगी हो सकता है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर साझा करें !

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.