Affiliate Marketing क्या है कैसे करें

 

आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले है Affiliate Markting के बारें में affiliate program  keya hai इसकी पुरी जानकारी बता रहे है इसे पढ़े जरुर करें

Affiliate Marketing क्या है बहुत से न्यु ब्लॉगर को तो यह पता भी नही होता और उन्हे जानने की जल्दी रहती है दोस्त क्या आपको मालुम है की हम Affiliate Marketing से भी बहुत ज्यादा Income कर सकते है but, हम income तभी कर पाएंगें जब इसके बारें में पुरी जानकारी होअ गर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते है  और online Paisa कमाना चाहते है तो एक ही Source पर depend नही रह सकते adsense के साथ-साथ हमेे किसी और Source के जरिय Income हो और इसके लिए बेस्ट है Affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट होती है जिनका बिजनेस काफी बड़ा होता है but, अपने कम्पनी और प्रोडक्ट को ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए ये कम्पनी Affiliate program allow करती है इस प्रोग्राम मेे Website अपने प्रोडक्ट को promote करने के लिए दुसरे लोगो के website blog पर अपना के ad लगाती है Examle.के लिए आपने Amazom ya phir फ्लिपकार्ट का Affiliate program Join किया और amazon के product को अपने ब्लॉग पर ad किया अगर कोई विजिटर आपके ब्लॉग website पर विजिट करता है और वो आपके ब्लॉग पर लगे Amazon product पर क्लिक करके Buy करता है तो Amazon आपको कमिशन देता है और आपकी income वही कमिशन है

एफिलिएट क्या है ?

Affiliate Program को ज्वाईन करने वाले को affiliates कहते है जैसे ब्लॉगिगं करने वालो को ब्लॉगर्स ठीक उसी प्रकार Affiliate marketing में आपकी भुमिका Selseman जैसी होती है इसमे different सिर्फ इतना है कि Selseman को कम्पनी Offline भेजती है और इस तरीके में एफिलिएट अपने मन से प्रोडक्ट सलेक्ट करते है और उसे अपनी मनमुताबिक online Platform पर प्रमोट करते है

Affiliate Link and id क्या होता है

ये एक hyper लिंक होता है जिसे affiliate programming provide करने वाले website द्वारा बनाया जाता है इस लिंक को इस तरह से बनाया जाता है की इस मेे प्रोडक्ट और प्रोडक्ट Sell करने वाले की Tracking Id मौजुद होती है इस लिंक के जरिय ये भी पता चलता है की कितने item Sell हुए और item पर कितने हुए ये सब बड़े ही आसानी से पता लगाया जा सकता है

एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग एक साथ इस्तेमाल कर सकते है  ?

Marketing से adsense को कोई प्रॉब्लम नही है adsense को तभी प्रॉब्लम होती है जब हम other Website
का ads अपने website पर लगाते है जैसे की Adnow, popup ads etc… अगर आप इनमें से किसी का भी ऐड अपने ब्लॉग मे adsense के साथ लगाते है तो adsense को प्रॉब्लम होगा सीधे शब्दो में कहे तो affiliate मार्केटिंग से एडसेंस को कोई प्रॉब्लम नही है.

ब्लॉग के अलावा किसी  दूसरे प्लेटफार्म से जैसे की फेसबुक के जरिए affiliate Program से कमाई कर सकते है

बहुत से लोगो का कहना है की मेरे पास website, blog नही है तो क्या मैं Social Sites से affiliate
Markering कर सकता हैुँ जी बिल्कुल कर सकते है but इसके लिए Social Sites पर आपके अच्छे कॉन्टेक्ट और ज्यादा से ज्यादा traffic होना चाहिए जैसे की किसी blog वेबसाइट में होती है अगर Social Sites पर आपके 1,0000 फोल्लोवेर्स है तो आप कर सकते है

Affiliate Marketing कौन – सा ज्वाइन करें ?

अगर आप सोच रहे है की आपके ब्लॉग के लिए कौन सा affiliate Program अच्छा रहेगा तो पहले आप ये पता कर
ले की आपके Visitors क्या चाहते है वो आपके ब्लॉग  website पर सबसे ज्यादा कौन सी जानकारी  Search करते है आप उसी से रिलेटेड एफिलिएट Marketing join  करें अगर आपका ब्लॉग हिन्दी में है तो आप Shoes, Gift… etc.. वाले affiliate program Join कर सकते है क्योकि हिंदी पर ऐसे विजिटर ज्यादा आते है जो
Online Marketing में ज्यादा  interest नही लेते है

हिंदी ब्लॉग के लिए Affiliate Marketing and Adsense:कौन सा अच्छा है

अगर आपका ये सवाल है तो मैं कहना चाहुँगा की हिन्दी ब्लॉग पर एफिलिएट Program से इनकम करना बहुत
ही मुश्किल है क्योकि india में लोग Online marketing में नही होते हॉ अगर आपका ब्लॉग English में है तो affiliate program ज्वाईन कर सकते है क्योकि Hindi ब्लॉग पर Traffice केवल india से आते है But English ब्लॉग पर पुरेे world से इसलिए English blog एफिलिएट प्रोग्राम के लिए बेस्ट है but, ब्लॉग के लिए तभी बेस्ट हो सकता है जब उसमें daily 5,000 + विजिटर आते हो इसलिए अगर आपका ब्लॉग हिन्दी में है तो आप adsense का ही ad अपने ब्लॉग पर लगाएं और ये अच्छा भी रहेगा

क्या Affiliate Companies Join करने का फी ( charge ) लगता है

किसी भी affilaite program को फ्री में ज्वाइन कर सकते है affiliate प्रोग्राम को join करन का कोई चार्ज नहीं  अगर कोई कम्पनी आपको join करने के लिए पैसे मॉंगता है तो आप उस प्रोग्राम कम्पनी को ignore करेे और दुसरी Company का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें

कौन सी Company affiliate program Service देती है ये कैसे पता करे

आपको जिस वेबसाइट या कंपनी के बारे में पता करना है उस कम्पनी का नाम और नाम के आगे एफिलिएट लिखकर गूगल में सर्च करें Example के लिए Godady Affiliate अगर ये website affiliate Service देती है तो आपको उसका लिंक मिल जाएगा

इस पोस्ट में आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जो जानकारी मिली है उससे इतना तो जरुर समझ आया होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे इससे इनकम कर सकते है किस Language वाले पर affiliate program use करना चाहिए Hindi blog पर  कितने ट्रैफिक चाहिए Affiliate marketing को Use करने के लिए अगर आप affiliate marketing join करना चाहते है तो इसके बारे में पुरी तरह जान ले उसके बाद ही Program Join करे आधा – अधुरी ज्ञान लेकर कोई भी काम करो तभी सफल नही होता इसलिए कोई भी काम करें तो पहले उसके बारे में पुरी deatils जान लें

Friends आपको affiliate program से जुड़ी जानकारी चाहिए या फिर कोई Problem हो तो हमें Comment में बताए और इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें अगर आप हमारे ब्लॉग पर होनेवाले न्यु पोस्ट की जानकारी चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राईव जरुर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.