Hostgator Affiliate Marketing Program Complete Guide – in Hindi

Hello Bloggers आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे Hostgator Affiliate Program के बारे मे Affiliate प्रोग्राम Join कैसे करें Hostgator Affiliate program Join करने के लिए Hostgator पर Signup कैसे करें hostgator affiliate program banner / Link kaise pata kare Hostgator Affiliate program Banner / link ब्लॉग website मे कैसे add करें / लगाए

Hostgator-affiliate-ScreenShot

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता ही होगा की affiliate program क्या है Adsense के बाद अगर कोई इनकम का जरिया है तो वो है affiliate marketing Affiliate marketing program का यूज़ करके मंथली लाखो कमा सकते है बहुत से प्रोफेशनल ब्लॉगर है जो affiliate program join करके लाखो कमा रहे है क्योंकि उन्हें पता है की Adsense के बाद अगर किसी से ज्यादा इनकम किया जा सकता है तो वो है Affiliate matketing program

मैं पहले ही affiliate marketing program के बारे मे कई पोस्ट पब्लिश कर चूका हूं आप उन्हें भी Read करें उनका लिंक नीचे दिया गया है

Affiliate Marketing kya hai Complete janakari Hindi me 

Affiliate marketing Me Safal hone ke 5 Tips

Hostgator Affiliate Marketing program

Hostgator Affiliate marketing program से अच्छी – कमाई की जा सकती है but user आपके ब्लॉग से intrested होना चाहिए और आपके ब्लॉग पर अधिक – से – अधिक Organic traffic होना चाहिए क्योंकि आपके ब्लॉग पर ज्यादा विजिटर होंगे तभी वो Hostgator affiliate लिंक पर Click करेंगे और उस लिंक पर क्लिक करके कुछ प्रोडक्ट buy करेंगे तो आपकी इनकम होंगी

जैसा की सभी को मालूम है की Hostgator Company Website के लिए Hosting प्रोवाइड करती है यहाँ से आप hosting खरीद कर wordpress website बना सकते है आज के टाइम मे India मे सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद Hosting प्रोवाइड करने वाली Company Hostgator है इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Blog और Website Hostgator Hosting पर ही बनी हुई है

अभी बहुत सारे ब्लॉगर है जो फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करते है but कुछ टाइम बाद वो भी wordpress पर अपनी website ट्रांसफर कर लेते है और hosting वो hostgator से है buy करते है हां Hostgator Hosting थोड़ा Costly है but इसका hosting Service भी काफ़ी अच्छा है जिसके कारण हर – कोई Hostgator Hosting plan buy करने मे घबराता नहीं है और निश्चित हो कर Hostgator hosting plan यूज़ करता है

Student padhai ke Sath Part time job karke paisa kaise kamaye 

Hostgator Company अपनी Popularity और Affilate marketers के इनकम बढ़ाने के लिए Affiliate Program भी प्रोवाइड करती है जिससे ब्लॉगर अपनी इनकम बढ़ा सके
Other Company की तरह से Hostgator भी Hosting Sell करने के पैसे देती है
आप Hostgator के Hosting को Sell करोगे तो Hostgator आपको कमीशन देता है
अगर आप hostgator के एक product यानी hosting को Sell करते है तो आपको 1250 से लेकर 3000 तक रूपये मिलता है

Hostgator Affiliate program की Review किया जाए तो ये एक बहुत ही अच्छी Affiliate program है इसके हर Sell के बाद आपकी Revenue बढ़ती है जिसके कारण बाकी affiliate program से ज्यादा Income होती है अगर आप Hostgator यूजर है तो इसके referall लिंक का use करके Extra $50+ Earn कर सकते है

Hostgator Affiliate program Join karke paisa kaise kamaye

मैंने आपको ऊपर बता दिया है की hostgator आपको hosting Sell करने पर pay करती है आप जब Hostgator की hosting Sell करते है per- Sell 1250 Se 3000 तक pay करती है अगर आप 1 month me 21 Se ज्यादा Hostgator की Hosting Sell करते है तो hostgator आपको per Sell 3000 के हिसाब Se आपको pay करता है

Freelancing work join karke ghar baithe paisa kaise kamaye 

इस affiliate program Se आप Unlimited Income कर सकते है but इसके लिए आपके ब्लॉग पर विजिटर होना जरुरी है
Online किसी भी website Se Income करने के लिए टार्गेटड विजिटर होना जरुरी है
Affiliate program Se पैसे कमाने के लिए
कम – Se – कम 10k विजिटर होना चाहिए
अगर आपके website मे इससे कम विजिटर daily आते है तब Adsense ही better है But Adsense me Cpc के अनुसार ही Income होती है जो india मे अच्छा नहीं है

Hostgator Affiliate program ke liye SignUp kaise kare

First आप इस लिंक पर क्लिक करके Hostgator affiliate website पर जाए Website पर जाने के बाद आपको 5 Step follow करना है जो कुछ इस प्रकार है

Hostgator-affiliate-program-join-kaise-kare

Step.1 account
Step.2 additional
Step.3 personal
Step.4 Tax
Step.5 Review

अब जानते है किस step मे क्या fil ( भरना ) करना है

Step.1 Account

1. Language – English सलेक्ट करें

2. Account Display Name – मे अपना नाम डाले जो affiliate Dashboard me दिखाना चाहते है

3. Website – अपने ब्लॉग का full Url डाले
4. Country – india
5. Bank Location Country – india
6. Currency – इसे ऐसे ही रहने दे

7. TimeZone – इसे भी ऐसे ही रहने दे या फिर 5;30 chennai सलेक्ट करें

8. Street Address 1 – अपना address डाले

9. Street address 2 – मे भी first वाला address डाले

10. Zip/postal Code – Pin Code डाले

11. phone Number – अपना मोबाइल नंबर डाले

अब Continue पर Click करें

Hostgator-SignUp-form

Hostgator-affiliate-program-Signup-form

Step.2 Additional

1. primary promotional Method – आप Affiliate marketing का use कैसे करना चाहते है वो सलेक्ट करें Synditan Network/ Blog सलेक्ट करें

2. Secondry promotional method – Social Media ✔ box और other box ✔ पर Tik करें

3. Promoting Country – आप Hostgator affiliate program को किस Country मे Promotion करना चाहते है वो सलेक्ट करें अगर आपका ब्लॉग Hindi भाषा मे है तो India सलेक्ट करें

और बाकी को ऐसे ही छोड़ दे
उसके बाद Continue पर Click करें

Additional-deatils-fill-up-form
Step. 3 PerSonal

1. First Name – अपना नाम डाले
2. Last Name – अपना tittle डाले (चौहान)
3. Email Address – अपना E -mail डाले
4. Confirm Email – दुबारा Email डाले
5. User Name – इसमें भी E -mail id डाले
6. Pasward – पासवर्ड डाले
7. Confirm Pasward – पासवर्ड दुबारा डाले

उसके बाद Continue पर Click करें

Hostgator-affiliate-Perrsonal-deatils-fill-up-form
Step.4 Tax

1. Are you Registerd for indirect Tax ( e.g VAT, Gst,Hst ) – इसे ऐसे ही छोड़ दे

2. Organization Type – आपका ब्लॉग किस केटेगरी से रिलेटेड है वो सलेक्ट करें इनमे दिए गए ऑप्शन मे से किसी भी केटेगरी पर आपका ब्लॉग नहीं है तो other सलेक्ट करें

उसके बाद Continue पर Click करें

Hostgator-affiliate-form-fill-deatils-tax
Step.5 Review

Review मे आपको ये बताया जाता है की Hostgator payment कितना कैसे करता है etc…

* SALE

* GATORBUILDER SeLL

* GATORBUILDER ADD -ON

* SPECIAL TERMS

आप page ऊपर स्क्रॉल करें नीचे Captcha enter करना है

Captcha सही से Type करें

I Read and agree to terms and Submit Application पर Click करें

Hostgator-Submit-application

Congratulations ; आपने HOSTGATOR पर सफलता पूर्वक Sign up कर लिया है अब आगे क्या करना है इसके लिए नीचे पढ़े

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का window open होगा जैसा की नीचे image मे दिखाया गया है अब आप इस window को ऐसे ही छोड़ दे और

Hostgator-confirm-email-window

अपने Email InBox को open करें आपको Hostgator की तरफ से एक Mail आया होगा Mail को open करें Mail मे एक लिंक होगा उस पर Click करें

लिंक पर Click करने के बाद Sign in का ऑप्शन आएगा आपने hostgator Affiliate peraonal मे जो User Name और pasward डाला है वही User name और pasward यहाँ डाले उसके बाद Login पर Click करें अब आप Hostgator Affiliate के Dashboard मे पहुंच जायेंगे

Hostgator Affiliate Banner / Link Create kaise kare

Hostgator Affiliate dashboard मे Ads पर Click करें इसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे आप First ऑप्शन को सलेक्ट करें

उसके बाद नीचे Banner Code and Link Code Show होंगे उनमे से आप जिस Size का Banner अपने blog मे लगाना चाहते है उसका Code Copy कर ले

Hostgator Affiliate Banner / Link Blog me kaise Lagaye

ब्लॉगर डैशबोर्ड मे जाए Layout पर Click करें आप banner लिंक कहाँ add करना चाहते है Sidebar, Header, footer जहाँ भी Add करना चाहते है वहाँ Add a Gadget पर Click करें

Layout >>> Sidebar >>> Add a gadget

अब न्यू window open होगा यहाँ Html/javaScript सलेक्ट करें

फिर से न्यू window open होगा Tittle को खाली ही रहने दे और नीचे वाले box मे Hostgator link/ banner का Code peste करके Save कर दे

Congrats; आपने Hostgator का affiliate Program Join करके उसके लिंक और banner Create करके अपने ब्लॉग मे add कर लिया है

?mobile Se data entry job karke monthly 5000 kaise kamaye 

अब ज़ब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग मे लगाए गए hostgator Banner लिंक पर Click करके Hostgator Se Hosting Domin Etc.. Buy करता है तो आपको Hostgator आपको उस Hosting का कमीशन देगा कमीशन कितना देगा ये मै पहले ही ऊपर बता चूका हूं

Hostgator paymemt kaise करता है इसके लिए आपकी earning जब Start हो जाएगी तब Hostgator की तरफ Se payment method add करने के लिए कहा जाएगा उस टाइम अपने paypal Acconut को Hostgator Affiliate payout method me add kar दे

Hostgator Affiliate program Se Related किसी भी प्रकार के सवाल & जवाब हो तो नीचे कमेंट box मे जरूर लिखें and आर्टिकल पसंद आए तो Social Media मे जरूर शेयर करें hindivhelp की latest update अपने Email पर पाने के लिए सब्सक्राइब box मे अपना Email डालकर सब्सक्राइब जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.