State Bank of india customer service point में yono sbi इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ? मुझे ये समस्या आ रहा है क्या करे कैसे चलाये कोई तरीका बताये । यदि आपका सवाल कुछ इस तरह का है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है आप इसे पूरा पढ़े ।
Yono Registration is allowed for individual customer only. please check the customer type of the account entered by you. for further clarifications visit you nearest branch.
यदि yono sbi इस्तेमाल करते समय ऊपर बताये गए समस्या आ रही है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप इस समस्या का हल पा सके ।
India’s largest Network वाला बैंक State bank of india है ज्यादा ग्राहक होने के कारण इसने Csp ( Customer Service Point ) भी खोले हुए है कह सकते है की Mini ब्रांच भी provide किए हुए है जिसको csp बोलते है, चुकी आज के समय मे ऑनलाइन भी खाता खुलता है इसके अलावा Csc के जरिए भी अकाउंट खोला जा सकता है और इन सब तरीका से खाता खोलवाने पर ग्राहक को वो सभी सेवाएं, नहीं मिल पाता जो की बड़े ब्रांच मे खोलवाने पर मिलता है
उसी सेवाएं मे से एक है YONO SBI जी हां Csp द्वारा खुलवाए गए अकाउंट मे YONO इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि Csp मे जो एकाउंट खोला जाता है वो Normal Saving Account नहीं होता, बल्कि Special Tiny Account होता है और इस टाइप के एकाउंट की कई सारी लिमिटेशन्स होती है जिसके कारण Csp मे खुलवाए गए एकाउंट को बंद करवाना पड़ जाता है
क्योंकि Csp ( Customer Service Point ) मे ज्यादातर बच्चो का खाता खोला जाता है, DBT ( DIRECT BENIFT TRANSFER ) के लिए लोग खोलवा भी देते है, लेकिन बच्चे जैसे ही बड़े होते है उनको banking की सारी facility चाहिए होती है जो Special tiny account मे नहीं मिल पाता, लेकिन अब घबराने की बात नहीं
Csp ( customer service point ) द्वारा खोले गए account मे भी बड़े बैंक की सारी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते है
उसमे से सबसे जरुरी है CSP ACCOUNT मे YONO चलाना, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है की किस तरह से YONO SBI चलाया जा सके उसका प्रोसेस क्या है
Csp account ( Special tiny Account ) मे Yono Sbi कैसे चलाए ?
Note – योणो इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग इनेबल होना जरुरी है यदि इंटरनेट बैंकिंग इनेबल नहीं है तो पहले इंटरनेट बैंकिंग इनेबल कर ले
Csp द्वारा खोले गए एकाउंट से Yono Sbi lite app हैे लिए एक्स्ट्रा कोई मेथड नहीं है बल्कि State bank of india द्वारा लंच किया गया Yono Sbi lite app है जी हां yono sbi lite app को csp द्वारा खोले गए एकाउंट मे चला सकते है
Step 1. Yono Sbi Lite App install करें प्लेस्टोर पर जाकर, या फिर यहाँ से भी कर सकते है
Step 2. Successfully install हो जाने के बाद उसे open करें जो भी एक्सेस मांगे वो allow कर दे
यदि आपके फ़ोन मे double sim है तो उस सिम को सेलेक्ट करें जिस नंबर से आपका sbi bank account linked है, उसके बाद User Name or password डाले Submit पर Click करें यदि सभी डिटेल्स सही रहा तो आपके Bank account मे रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंक को OTP ( ONE TIME PASSWORD ) आएगा जिसको डाल कर Confirm कर देना है
इसके बाद आपका Yono Sbi dashboard खुल जायेगा जहाँ आपको fingerprint security enable करने को कहाँ जायेगा आप इसको skip कर दे क्योंकि ये बाद मे भी enable किया जा सकता है
इस तरह से आप Csp ( customer service point द्वारा खोले गए एकाउंट मे भी YONO SBI चला सकते है
Conclusion : State bank India Customer service point द्वारा खोले गए एकाउंट मे yono sbi चलाना हो गया ना आसान, तो अब हर कोई जिनका एकाउंट state bank of india मे है वो Yono sbi चला सकता है यदि Yono sbi चलाने मे कोई परेशानी आए तो कमेंट मे हमें बता सकते है हम आपकी मदद जरुर करेंगे
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया, आपको लगे की वास्तव मे ये उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |
Nice post
Thank you.