Blog me Pop Up Notifaction Bar kaise add kare

हैलो दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हम बताने जा रहे है Blog me Notifaction Bar kaise add kare 

Notifaction bar how to add Logo

Notifaction bar के बारे में मुझसे facebook पर एक user ने पुछा था मुझे
मालुम नही था इस पोस्ट के बारें में मैने  Internet पर बहुत Search किया तब
जाकर मुझे एक Website मिली GetSiteControl और इस Website
के जरिय मैने Notifaction bar Create
किया आप चाहे तो हमारे ब्लॉग को Crome
Browser में open करके देख सकते है

GetSiteControl keya hai ?

GetSiteControl एक Website है जिसमें
आपको 7 प्रकार के Widget free मिलेंगें

1. Survey
2. Contact
3. Promo
4. Subscribe
5. Follow Us Button
6. Share Button
7. Chat

1. Survey ; अगर आप अपने साईट पर सवेॅ

शुरु करना चाहते है तो  Surbey Widget Create करने के लिए Perfect website
है इसमें एक खासियत मुझे बहुत अच्छी लगी
और वो है Design इसमे सभी Design खुद
कर सकते है जैसे Background, Header text, Button text , अपने हिसाब से Question answer etc.. edit कर सकते है

2. Contact ये भी एक अच्छा Widget है विजिटर को ब्लॉग के Auther से Contect 

करने का इसमे अपने हिसाब से Widget ko Right , Left up, Down etc.. Change
करके Contact Form को बेहतर Look
दे सकते है

3.Promo ; ये एक बेहतर हो सकती है विजिटर को ब्लॉग पर अट्रैक्ट करने का अगर आप किसी पोस्ट को अपने ब्लॉग पे उपर Sticky दिखाना चाहते है जो कि ब्लॉग पर आनेवाले हर – एक

विजिटर को हर एक पेज पर दिखाई दें तो ये
Widget भी आपके ब्लॉग के लिए perfect
साबित हो सकती है

4. SubScribe Widget अगर आप अपने ब्लॉग पर pop up Subscribe widget लगाना चाहते है और वो भी अपने मनपसन्द 

का तो आप सही website पर है इसमे जैसा
Color का चाहे Add कर सकते है
GetSiteControl से pop up Subscribe
करने का फायदा ये है की अगर हम Third
party का Widget add करते है तो इससे
हमारे ब्लॉग वेबसाईट पर लोडिंग पड़ती है और
हमारे ब्लॉग की स्पीड कम हो जाती है जबकि
इस वेबसाईट से add करने पर कोई Fark नही
पड़ेगा So ये Widget भी perfect Hai

5. Follow us Button Widget ; Follow us button Widget Total इसमे 10 है 

* Facebook
* Twitter
* Google+
* Linkedin
* Tumbler
* Pintrest
* Instagram
* Youtube
* vk
* messanger

ये follow us Icon WordPress से भी
ज्यादा Stylish और attractive है इसमे
अपने हिसाब से up down right,Left,background change button
Color change Etc… तो ये भी Website
Ke liye Perfect है

6. Social Media Share Button Widget

; इसमे  Total 11 Share बटन है और
इसकी खासियत ये है की इसमे बिल्कुल सभी
Social Share Button की तरह Whatsapp Share button भी है और Stylish भी है हम हमेशा internet पर Search करते रहते है की whatsapp Share button कैसे add करे लेकिन हमे
STYLISH share बटन नही मिल पाता है
तो अगर आप Google पर Social Share
बटन की खोज कर रहे है तो आपकी खोज इस
Website पर पुरी होती है

7. Chat

अगर आप अपने ब्लॉग में Visitor

के लिए Live Chat Widget add करना
चाहते है तो इस Widget की मदद से हम
अपने ब्लॉग मे Chat widget add कर सकते
है……..

वैसे मैने एक और पोस्ट लिखा है Live Chat
Widget के बारे में उसमें आप ये जान पाएगें
की एक साथ……….

* Live facebook messanger
* Whatsapp messanger chat widget
* Call Now button
* Messages us Button
* Email etc…..
अगर आप उस पोस्ट को पढ़ना चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है

कुल मिलाकर कहा जाए तो GetSiteControl
Blogger पर बने Blog के लिए एक प्लगिन है
इसमें आपको केवल Singup करना है उसके
बाद जो भी Widget Add करना है उस widget को Active कर दें आप आगे पढ़े सब मालुम हो जाएगा ।

ये तो रही GetSiteControl के बारें में

अब  हम Topices  पर आते है 

Blogger Blogspot me Notifaction Bar kaise add kare

Step.1 सबसे पहलें GetSiteControl की
Website पर जाए  Singup करें या फिर
Google Account , Facebook से Login
करें अगर Singup कर रहे है तो अपने website का
URL जरुर डाले और अगर Google+ से Singup
करते है तो add Website पर क्लिक करके अपने website का Url add कर लें

GetSiteControl Singup

Step.2 Singup या Login कर लेने के बाद
GetSiteControl पर पहुँच जाएंगें उसके बाद
आपको एक कोड मिलेगा उस कोड को Copy
कर लें और इस विंडो को ऐसे ही छोड़ दे

Step.3 और अब दुसरा window open
करके Blogger के Dashboard में जाए
Theme पर क्लिक करें Edit html पर क्लिक
करें

Template open हो जाने के बाद
Template में Ctrl+ f दबाकर </Body>
Search करें </Body> आ जाने के बाद
GetSiteControl में जो कोड Copy किया था
उस कोड को </body> के उपर pest करके
Template Save कर दें

Copy kiya huya Code yaha pest kar ke Save kar de

Step.3 अब फिर से GetSiteControl की
Website पर जाएं और Widget पर क्लिक
करें उसके बाद promo पर क्लिक करें

Widget pr click kare Promo slecet kare

Step.4 अब अगर आप Layout Left right up.down  background Color , button Color, Header text Color,Etc… अपने हिसाब से Set कर लें

Change background color text color etc....

उसके बाद निचे ok पर क्लिक करें
Ok पर Click करने के बाद आपको 2 option
मिलेगा आप first वाले आॅप्शन यानी की Active पर क्लिक करे

active Now pr click krke active kar le

हो गया आपके ब्लॉग में Notifaction bar widget add चेक करने के लिए Crome
Browser में अपना Website Blog
को open करें

Note ; अब इसके अलावा कोई widget add
करना है तो Sirf उस पर क्लिक करके buton color etc.. Change करना चाहे तो करे नही
तो ok पर क्लिक करके active कर दे

कैसा लगा ये पोस्ट इस पोस्ट से related कोई
भी problem हो तो हमें निः संकोच बताए

और इस पोस्ट को Social media में जरुर Share कर दें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.