Blocked Website Open कैसे करें


block website ko open kaise करें अगर ऐसे सवाल का वास्तविक जवाब खोज रहे है तो आपको यहाँ पर उसका वास्तविक जवाब मिलेगा 10 website jiske bare me jarur malum hona chahiye

वेबसाइट क्यों block/ban होता है  ? 

कई वेबसाइट ऐसे होते है जिसपर गलत कंटेंट होता है जो की हमारे समाज मे बहुत बड़ा भर्म पैदा करता है ऐसे साइट्स को गवर्नमेंट कभी भी बढ़ावा नहीं देती है और ब्लॉक कर देता है आज के टाइम मे फ़र्ज़ी खबरें फैलाने मे ऐसे वेबसाइट का सबसे बड़ा हाथ होता है इसलिए गवर्नमेंट ऐसे वेबसाइट को खोज करके उन्हें ब्लॉक करती रहती है

किस प्रकार के वेबसाइट गवर्नमेंट ब्लॉक करती है

1. Adult, Porn : इस प्रकार के वेबसाइट को सबसे पहले ब्लॉक करती है क्योंकि ऐसे वेबसाइट लोगो के मन मे हद से ज्यादा ख़राब भावना जगाती है जिससे लोग रेप जैसे वाहियात घटिया काम करने के लिए उतारू हो जाते है इस लिए ऐसे साइट्स को गवर्नमेंट सबसे पहले ब्लॉक करती है

2. स्कूल, कॉलेज वेबसाइट : जी हां स्कूल कॉलेज की भी वेबसाइट ब्लॉक होती है लेकिन इसका मुख्य कारण होता है पहले वेबसाइट को बंद करके नया वेबसाइट चालू करना, क्योंकि एजुकेशन मे हर – समय कुछ – ना – कुछ बदलाव होता रहता है ऐसे मे वेबसाइट का बदलाव होना भी स्वाभिवीक सी बात है

2. हैकिंग सिक्योरिटी : डिजिटल युग मे हमारे लिए ये एक वरदान है लेकिन एक अभीशाप भी है क्योंकि कुछ लोग इसका सही उपयोग करते है बाकि के लोग हैकिंग, सिक्योरिटी का इस्तेमाल करके देश का ख़ुफ़िया डाटा लीक कर देते है जिससे हमारे लिए और हमारे देश के लिए अत्यधिक नुकसानदायक साबित होता है ऐसे इनफार्मेशन प्रदान करने वाले वेबसाइट को सरकार ban तो करती ही है साथ मे उसे चलाने वाले को कठोर सजा का प्रावधान है

3. जातिवाद, धर्म : बहुत से ऐसे साइट्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिससे सिर्फ ऐसे खबरें ही पब्लिश की जाति है जिन्हे पढ़कर लोगो मे द्वेष की भावना उत्पन्न हो और आपस मे ही लोग लड़ने लगे ऐसे साइट्स को भी गवर्नमेंट ब्लॉक कर देती है

इन सभी कारणों से कुछ साइट्स को ब्लॉक करना पड़ता है कहते है ना का जहाँ बुराई है वहां थोड़ी सी – सच्चाई जरूर होती है जहाँ हमारे काम के भी कुछ जानकारी उपलब्ध होती है और न चाहते हुए भी हमें उन वेबसाइट पर विजिट करना जरुरी हो जाता है लेकिन सवाल ये उठता है की इस साइट्स को तो गवर्नमेंट ब्लॉक कर चुकी है तो मै इसे कैसे विजिट करू कोई तो तरीका होगा जिससे मै block website ko open kar sake ऐसे बहुत से तरीका इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉक साइट्स को खोल सकते है उन्ही तरीका मे से एक तरीका यहाँ पर मै आपको बता रहा हूँ जो बिल्कुल आसान है और इस तरीका के लिए आपको किसी भी तरह से पैसा निवेश नहीं करना पड़ेगा

block website ko open kaise
how to open blocked site in mobile
how to open block website in pc

Recommended Article : Youtube video download kaise kare

मै यहाँ पर कुछ साइट्स का नाम और लिंक दे रहा हूँ जो ब्लॉक साइट्स को अपने सर्वर पर खोलता है क्योंकि जो भी साइट्स  इंडियन गवर्नमेंट ब्लॉक करती है वो सिर्फ इंडियन सर्वर पर खुलता है लेकिन अगर सर्वर बदल दिया जाता है तो वो साइट्स आसानी से खुल जाता है

ब्लॉक साइट्स को खोलने के लिए क्या करें

* आपको जिस भी ब्लॉक वेबसाइट को खोलना है उसका Url कॉपी करें

* अब यहाँ बताए गए किसी भी एक वेबसाइट को Crome ब्राउज़र मे खोले

TittleLink/url
Hide mehttps://hide.me/en/proxy
Unbloockhttp://www.unbloock.com
Proxysitehttps://www.proxysite.com
Unblocksiteshttps://unblocksites.online
My- proxyhttps://www.my-proxy.com//
Filterbypasshttps://www.filterbypass.me

* अब वेबसाइट खुल जाने के बाद Enter url, Submit url, Surf website  यानि की सभी साइट्स मे अलग – अलग बॉक्स और टेक्स्ट होंगे  आप बॉक्स मे ब्लॉक साइट url को पेस्ट करें और Surf पर क्लिक करें नीचे इमेज देख सकते है

Block-site-ko-kaise-access-kare

अब आप ब्लॉक साइट्स को आसानी से देख सकते है और उसके कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते है

उम्मीद करता हूँ आपको block website ko open kaise पोस्ट पसंद आया पसंद आए तो कमेंट के माध्यम से फीडबैक देना ना भूले जरा टाइम बचे तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर कर दे

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.