WordPress me Star Rating Widget Kaise add kare

Star Rating widget WordPress me kaise add kare

इंटरनेट हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक अंग बन गया है आप हम सभी हर रोज छोटी – से – छोटी जानकारी के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करते है अगर आप ब्लॉगर है और आप खुद का ब्लॉग चलाते है तो आपने यहाँ पर एक बात का गौर किया होगा वो है Star Rating जी हां आप ज़ब भी कोई कीवर्ड टाइप करके सर्च करते है तो कीवर्ड और डिस्क्रिप्शन के नीचे या फिर ऊपर Star आइकॉन दिखता है इसके अलावा star Rating का काम ज्यादा तर शॉपिंग साइट्स पर किया जाता है क्या आपको पता है ये क्या है और ये क्या काम करता है इसे लगाने से क्या फायदे है इसे क्यों और कैसे अपने साइट के पोस्ट मे ऐड कर सकते है अगर आप भी Star rating widget को अपने साइट मे ऐड करने की सोच रहे है तो आपकी सोच सही है और आप सही जगह पर सही पोस्ट पढ़ रहे है

Star-rating-widget-add-wordpress

Star Rating kya hai

Star Rating इसे ज़ब किसी साइट मे ऐड किया जाता है ज़ब कोई विजिटर को उस साइट के प्रोडक्ट पसंद आता है तो अपना आभार वह रेटिंग के जरिये व्यक्त करता है मतलब की प्रोडक्ट अच्छा है या बुरा अगर बुरा है तो कितना कम या ज्यादा मै यहाँ ऐसे Star Rating Plugin का नाम बता रहा हूँ जिसमे Star Rating, Heart icon और भी अलग प्रकार के आइकॉन है अगर सीधे शब्दो मे कहे तो Star Rating के जरिये प्रोडक्ट good और bad Trusted or not trusted का पता आसानी से चल जाता है इससे दूसरे लोग भी उस दूसरे प्रोडक्ट के बारे मे जान लेते है

Star Rating Ke kya fayde hai

बिना फायदा के तो लोग घर से बाहर भी नहीं निकलते तो फिर star rating सिस्टम बनाने वाले इतना बेबकुफ़ तो नहीं हो सकते की बिना फायदा के उन्होंने इस सिस्टम को बनाया रही इससे कोई हानि की बात तो थोड़ा – न  – थोड़ा इफ़ेक्ट तो सभी मे होती है तो Star Rating मे क्यों नहीं लेकिन ऐसा अभी तक कोई शिकायत किसी ब्लॉगर से नहीं आया है की star rating ऐड करने से किसी को नुकसान उठाना पड़ा है तो आप भी इसका इसका इस्तेमाल बिल्कुल बिना चिंता के कर सकते है मै भी इसका यूज़ करता हूँ और अभी तक मुझे इसका कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला है

Star Rating के कुछ निम्न फायदे है

1. प्रोडक्ट के प्रति लोगो मे विश्वास बनता है

2. प्रोडक्ट कितना अच्छा है और कितना बुरा ये स्टार रेटिंग के जरिये आसानी से पता चल जाता है

3. स्टार रेटिंग से प्रोडक्ट पॉपुलर बनता है और साथ ही वेबसाइट भी रैंकिंग होती है

4.  इससे कंपनी को भी फायदा होता है की प्रोडक्ट मे क्या कमी है यानि की प्रोडक्ट की कमी को बताता है इससे वो अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाते है

5. कुल मिलाकर कहे तो स्टार रेटिंग किसी Reviewer की तरह वर्क करता है अधिकतम लोग प्रोडक्ट की रेटिंग देख कर ही प्रोडक्ट खरीदते है

Star Rating Widget WordPress Site Me Kaise add kare

मैने  यहाँ 2 प्लगइन का नाम बताया है जिसमे एक प्लगइन के बारे मे पुरे विस्तार से बताया है जिसका सेटअप बिल्कुल आसान है आपको इसमें ज्यादा परेशानी उठाने की जरुरत भी नहीं है आपको सिर्फ 1 -2 स्टेप फॉलो करना है और आपके साइट के सभी पोस्ट / प्रोडक्ट मे स्टार रेटिंग ऐड हो जाएगा आप स्टार रेटिंग को अपने अनुसार पोस्ट के शुरुआत मे पोस्ट के अंत मे पोस्ट के बाये पोस्ट के दाये ऐड कर सकते है इतना ही नहीं स्टार रेटिंग की आइकॉन की जगह Heart रेटिंग आइकॉन ऐड कर सकते है

चलिए जानते है स्टार रेटिंग widget को वर्डप्रेस मे कैसे ऐड किया जाता है

Rate my Post – WP Post RatingRating : 4.9Blaz. K
Kk Star Ratings rating : 4 3Auther Kamal khan

Step. 1 आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे जाना है वहां Plugin >> add New >> पर क्लिक करना है

Step. 2 अब आपको सर्च बॉक्स मे नीचे दिया गया प्लगइन का नाम सर्च करना है

Rate my Post – WP Post Rating

प्लगइन मिल जाने पर इनस्टॉल पर क्लिक करें इंस्टालेशन पूरा हो जाने के बाद एक्टिव पर क्लिक करें प्लगइन एक्टिव हो चूका है अगर आपको नहीं मालूम की प्लगइन क्या होता है और प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें तो आप ये पोस्ट पढ़े वर्डप्रेसप्लगइन क्या है औरप्लगइन कैसे इनस्टॉलएक्टिव करें

प्लगइन इंस्टालेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अब आपको Rate My Post प्लगइन सेटअप प्रक्रिया शुरू करना है इसके लिए आप नीचे दिए गए ओरिजिनल स्क्रीनशॉट भी देख सकते है ज़ब मैंने अपने साइट पर Rate My प्लगइन सेटअप किया था

Step.3 Rate My Post पर क्लिक करें फिर सेटिंग पर क्लिक करें Rate my Post << Setting

अब Rate my post प्लगइन का पूरा डैशबोर्ड खुल जाएगा यहाँ पर आप अपने अनुसार सेटअप कर सकते है अगर आपको सेटअप करने मे परेशानी आए तो आप इमेज मे देख कर सेटअप कर सकते है यहाँ पर मैंने इम्पोर्टेन्ट सेटिंग के बारे मे बताया है

SETTING

1. Rating Widget Setting

1. Type Of Rating Widget : यहाँ पर आपको 5 ऑप्शन मिलेगा

I. Star
ll. Thumbs
lll. Hearts
IV. Smileys
V. Trophies

इसमें से आपको जो भी सलेक्ट करना है कर सकते है Recommended option Star 

2. Rating widget alignment 

आप स्टार रेटिंग विजेट को कहाँ दिखाना चाहते है ये सेटअप करना है यहाँ भी 3 ऑप्शन है

l. Center
ll. Left
Ill. Right

Recommended option : Center, Your Choice is better

3. You can align the widget left, right or center.

A. Add rating widget to all posts Enable करें ✅️ इससे रेटिंग विजेट एक साथ सभी पोस्ट मे दिखाई देगा, अगर आप मैन्युअली कही ऐड करना चाहते है तो आप ShortCode यूज़ कर सकते है [ratemypost]

B. Add result widget to all posts
इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है ये उतना जरुरी नहीं है Recommended option : Disable, But your Choice is better

C. Send me email whenever post gets rated
अगर कोई भी रीडर्स आपके किसी पोस्ट को रेटिंग देता है तो उसकी सूचना आपके मेल पर मिल जाएगी Recommended option : Enable, but your Choice better

D. Color the stars in rating widget
स्टार रेटिंग का कलर सेट करें ( Recommended option : Default )

F. Show star hover texts
Enable करें ( Recommended option enable, but your Choice is better )

G. Do not show average rating
इस ऑप्शन को Disable करें ( Recommended Option : disable )

H. Google Analytics event tracking :
Enable this option ( Recommended option :  Enable ) but your Choice is better

I. Add rating widget to all pages
इससे सभी पेज मे रेटिंग विजेट दिखेगा ( recommended option : Enable ) but your choice is better

J. Add result widget to all pages
इसे enable करने से जिस पेज को पहले से रेट दिया गया हो उसी मे स्टार विजेट दिखेगा मैंने enable कर रखा है ( Recommended option : Disable ) your choice better

K. Enable rich snippets
ये इम्पोर्टेन्ट है तो इसे जरुर इनेबल करें इसे इनेबल करने से सर्च इंजन मे पोस्ट के साथ स्टार भी दिखेगा ( Recommended option : Enable )

L. Enable half stars
ये भी इम्पोर्टेन्ट है इससे यूजर ये बता सकते है की उनको ये पोस्ट कितना उपयोगी लगा इसलिए इसे इनेबल जरुर करें ( Recommended option,  Enable )

Rating-widget-setup

2. Feedback Widget Settings

A. Show feedback widget if rating is negative
इस ऑप्शन को इनेबल करें अगर किसी पोस्ट मे कोई कमी है और अगर विजिटर नकरात्मक रेटिंग देता है तो उन्हें एक प्रतिक्रिया विजेट दिखाया जाता है

B. Send me email whenever feedback is left
अगर कोई पर्सनली फीडबैक देता है तो उसका मेल आपको मिल जाएगा

C. Count negative ratings only if feedback is left
इस ऑप्शन को इनेबल करने पर अगर विजिटर नेगेटिव  रेटिंग के साथ फीडबैक देता है तो रेटिंग काउंट होगा ( Recommended option, Disable ) but your Choice is better

3. Social Widget Settings

A.  Show social widget if rating is positive
इसे इनेबल करने से विजिटर आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकेंगे ( your Choice )

B.  Show social share links
इस ऑप्शन को इनेबल करने से सोशल मीडिया शेयर बटन दिखेगा ( your choice )

4. Custom Post Types

इसे ऐसे ही छोड़ दे

5. Archive Pages

इसे भी ऐसे ही छोड़ दे

6. Advanced Settings

A. Remove headings in rating widget
इस ऑप्शन को इनेबल करें

B. Do not load FontAwesome
इस ऑप्शन को Disable ही रहने दे

C. Delete all plugin data on uninstall
इस ऑप्शन को भी Disable ही रहने दे

D. Multilingual website compatibility mode
अगर आप अपने वेबसाइट पर multiple भाषा मे पोस्ट पब्लिश करते है तो इस ऑप्शन को इनेबल करें नहीं तो Disable ही रहने दे

E. Load Modernizr
इस ऑप्शन को इनेबल करने से पुराने से पुराने ब्राउज़र मे भी रेटिंग विजेट दिखेगा पहले इस चेक कर ले की ये आपके साइट और दिख रहा है या नहीं फिर इसे इनेबल करें नहीं तो disable ही रहने दे

F. AMP compatibility mode (BETA)
अगर आप अपने साइट पर amp यूज़ करते है तो इस ऑप्शन को इनेबल करें नहीं तो Disable ही रहने दे

फाइनली : Save Setting पर क्लिक करें

Star-rating-plugin-setup

ये सभी इम्पोर्टेन्ट सेटिंग है जो मैंने आपको ऊपर बताया है इसके अलावा भी बहुत से सेटिंग है पर उसकी जरुरत ज्यादा नहीं है

Customised plugin

इस सेक्शन मे आपको टेक्स्ट डालना है मतलब की Rating widgt tittle
Social widget tittle
Feedback tittle
Globel मतलब सोशल मीडिया iocn का कलर  बदल सकते है
Rating widget : को एक अलग look दे सकते है उसका कलर चेंज कर सकते है

ये आपके ऊपर डिपेंड है आप इसे बाद मे भी सेटअप कर सकते है तत्काल इसकी जरुरत नहीं है

Security

Security Options
Privileges

1. Ratings manipulation requires role of
यहाँ auther सलेक्ट करें

2. Who can rate posts 
यहाँ everybody सलेक्ट करे

Tracking

1. Track IP addresses
जो यूजर रेटिंग देगा उसका ip एड्रेस ट्रैक होगा बिना किसी gdpr कंप्लेंट के इसे आप No ही रखे यूजर के Security के लिए ये बेहतर है क्योंकि कभी अगर आपका साइट हैक हो जाए तो यूजर को कोई नुकसान न हो

2. Prevent double votes via IP
इसे भी no ही रहने दे

3. Track users 
इस ऑप्शन को इनेबल करने से आप ये देख सकते है की किसने आपकी पोस्ट को रेटिंग दिया है और फीडबैक

Spam Protection – Google reCAPTCHA v3

अगर आप अधिक से अधिक सिक्योरिटी के मामले के गंभीर है तो आप इसे इनेबल करें सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण है मैंने इसे disable ही रखा है ( here your Choice is better )

Finally,  Save Security Setting

Rating Widget Plugin Setup is Completely Successful

अगर फिर भी किसी प्रकार के डाउट सवाल आपके मन मे है इस रेटिंग Plugin से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट के माध्यम दे बता सकते है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपकी प्रॉब्लम solve हो

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट WordPress Me Star Rating Widget kaise add kare पोस्ट आपको पसंद आया पसंद आए तो अपना फीडबैक जरूर दे साथ ही आपके पास जरा सा समय हो तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.