Blogger Me Star Rating widget kaise add kare

ब्लॉगर ब्लॉग मे स्टार रेटिंग सिस्टम कैसे लगाए

Rating-system-for-blogger

मै इससे पहले ही एक पोस्ट लिख चूका हूँ स्टार रेटिंग क्या है स्टार रेटिंग ब्लॉग मे लगाने के क्या फायदे है स्टार रेटिंग को वर्डप्रेस साइट मे कैसे जोड़े इस पोस्ट मे मै आपको बता रहा हूँ ब्लॉगर साइट मे स्टार रेटिंग कैसे जोड़े अगर आपको नहीं मालूम है की स्टार रेटिंग क्या है यह कैसे काम करता है इसके क्या फायदे है तो आप हमारे लिखे हुए ये पोस्ट पढ़िए स्टार रेटिंग क्या है स्टार रेटिंग लगाने के क्या फायदे है

फिर भी थोड़ा बता दूँ जब आप इंटरनेट पर किसी कीवर्ड को सर्च करते है तो आप देखते है की आपने जो कीवर्ड सर्च किया है उसके ठीक ऊपर या नीचे Star दिखता है उसे ही star rating कहते है

स्टार रेटिंग वर्डप्रेस साइट मे प्लगइन के द्वारा आसानी से लगाया जा सकता है लेकिन ब्लॉगर पर कोडिंग के जरिये लगाया जा सकता है मैं एक स्क्रिप्ट यहाँ दे रहा हूँ जिससे आप अपने ब्लॉगर साइट मे भी स्टार रेटिंग सिस्टम आसानी से लगा सकते है

ब्लॉगर मे स्टार रेटिंग सिस्टम कैसे जोड़े

1. यहाँ नीचे दिए गए कोड कॉपी करें
कोड मे कुछ भी एडिट नहीं करें नहीं तो काम नहीं करेगा और स्टार रेटिंग नहीं दिखेगा



<script fullStarImg="https://2.bp.blogspot.com/-I_o5C8UEhTk/W4ch4NYEB3I/AAAAAAAAAFI/Y2MSw1eaETgeWT_FdumwwcKW2MekYSEaACLcBGAs/s1600/starsyFull.png" emptyStarImg="https://1.bp.blogspot.com/-z_6X-CnXF34/W4ch31qz5RI/AAAAAAAAAFA/gImFJ22SITI8BVN8KMxVpFo9FCUGYujywCLcBGAs/s1600/starsyEmpty.png" hoverStarImg="https://1.bp.blogspot.com/-Hmz_jNmGmoo/W4ch35pOV9I/AAAAAAAAAFE/AwpicO38gMwG-lzxRSZ3IPTVm88DnTsXgCLcBGAs/s1600/starsyHover.png" numberOfStars="5" starSize="25" textSize="13" align="center" fontFamily="Comic Sans MS" status="active" topText="Rating:" bottomText="Average: $average$ / $max$ ($votes$ votes)" blockText="You have already rated it" src="https://drive.google.com/uc?export=download&id=1_3EXmeXQzNkbuQ369vV4li-eLN1mGcOV" firebaseUrl="https://blogger-star-rating.firebaseio.com/" expr:ratingName='data:post.id' async></script>


2. अब ब्लॉगर मे जाए Theme पर क्लिक करें उसके बाद edit html पर क्लिक करें

Theme >> Edit Html

Theme की full कोडिंग खुल जाएगा आप Ctrl + f की मदद से theme मे ये कोड find करें

         <data:post.body/>

कोड मिल जाने पर ऊपर से स्टार रेटिंग का कोड आप जो कॉपी किया है उसे

<data:post.body/>

Star-rating-widget-for-blogger

के नीचे peste करके theme Save कर दे

Note : <data:post.body/> theme मे 2-3 या 4 जगह भी हो सकते है लगभग सभी ब्लॉगर theme मे 2-3 <data:post.body/> ही काम करता है आप पहले 2सरा कोड के नीचे try करें

ब्लॉगर पर्मालिंक वर्डप्रेस की तरह कैसे बनाए

इमेज lazy loader Blogger me kaise enable kare

आपके ब्लॉगर ब्लॉग मे रेटिंग सिस्टम ऐड हो चूका है देखने के लिए ब्लॉगर के किसी भी पोस्ट को खोल कर देख सकते है अगर फिर भी ना दिखे तो ब्राउज़र का Cache Clear करें उसके बाद चेक करें ये 100% वर्किंग मेथड है मैंने खुद इसे अपने  ब्लॉगर ब्लॉग पर अप्लाई किया है उसके बाद ही यहाँ मैंने इस पोस्ट के बारे मे आपको बताया है

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट ब्लॉगर मे स्टार रेटिंग सिस्टम कैसे लगाए पोस्ट पसंद आया तो फीडबैक दे और शेयर जरूर करें ऐसे ही ब्लॉगर अपडेट पाने के लिए hindivhelp को सब्सक्राइब जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.