kisi bhi Blogger WordPress Site ka theme Name pata kaise kare
Blogger Theme Name Detector इंटरनेट पर लाखो – करोड़ों वेबसाइट उपलब्ध है सभी का डिज़ाइन अलग – अलग होता है अगर आप ब्लॉगर है और आपका खुद का ब्लॉग है तो ये पोस्ट आपके लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकती है
आप ब्लॉगर है तो यक़ीनन जब तक आपको एक बढ़िया थीम ( Template ) नहीं मिल जाए तब तक आप हमेशा नए – नए थीम ( Template ) अपने ब्लॉगर साइट पर try करते रहते है लेकिन कभी – कभार आप कुछ सर्च करते – करते ऐसी साइट पर पहुंच जाते है जिसका डिज़ाइन आपको बहुत ज्यादा पसंद आ जाता है
ऐसे मे आप उस थीम को पाना चाहते है लेकिन सवाल होता है कैसे? इसके कई जवाब हो सकते है उनमे से ये है
- आप उस वेबसाइट के Owner से कांटेक्ट करके थीम का नाम पता कर सकते है या फिर थीम के लिए उससे रिक्वेस्ट कर सकते है लेकिन अगर उनका रिप्लाई ना आये तो टेंशन हो जाता है की कैसे पता करें की वो अपने साइट मे कौन सा थीम यूज़ करते है
अगर उनका रिप्लाई आ जाता है तो ठीक है आप गूगल से वो थीम डाउनलोड कर लेते है क्योंकि लगभग सभी थीम फ्री मे इंटरनेट पर मिल ही जाते है
Recommended : Shayari website per Use hone Wale Copy Share button blogger me kaise add kare Blogger Blog me Post ke Uper Niche Social Share button kaise add kare |
लेकिन अगर उनका रिप्लाई नहीं आता है तो निराशा हाथ लगती है लेकिन अब निराश होने की जरुरत बिल्कुल नहीं है हम ऐसे तरीका बता रहे है जिससे आप सिर्फ उस साइट के url से उसपर यूज़ होने वाले थीम का पता लगा सकते है चलिए जानते है
इस पोस्ट मे आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के बारे मे जान सकते है Blogger theme name pata kare मे आपको एक छोटा प्रोसेस को फ़ॉलो करना पड़ेगा लेकिन वर्डप्रेस मे ऐसा नहीं है खैर चलिए आगे की प्रक्रिया शुरू करते है
Blogger theme Name pata kaise kare
Method – 1
- सबसे पहले आप उस साइट का लिंक ( Url ) कॉपी कर ले जिसका थीम का आपको पता करना है
- 2.अब आप नीचे दिए गए किसी एक साइट पर विजिट करें और साइट लिंक ( URL ) डाले जिसका थीम का नाम पता करना है और सबमिट,Find जो भी हो उसपर क्लिक करें
1. Click Here |
2. Click Here |
- 3. अब थीम की full कोडिंग Open हो जाएगी उसमे ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें आपको थीम नाम थीम creater name सभी मिल जायेंगे जैसा की आप ऊपर इमेज मे देख सकते है
इस तरह किसी भी ब्लॉगर साइट का theme Name पता कर सकते है इसके अलावा एक और तरीका है
Blogger Theme Name Computer, PC, Laptop se kaise pata kare
Method 2
- कंप्यूटर के mouse को Right Click करें और फिर View page Source पर क्लिक करें
- अब अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड मे CTRF +F Key एक साथ press करें ऐसा करने से सर्च बॉक्स show होगा
- सर्च बॉक्स मे Blogger Template Theme Style License कुछ भी टाइप करके सर्च करें
- आपके सामने सभी Theme Name, Theme auther License Show हो जायेगा
इस तरह से भी आप ब्लॉगर वेबसाइट के थीम का नाम आसानी से पता कर सकते है
WordPress theme Or Plugin Name kaise pata kare
WordPress किसी भी साइट का template Name पता करना बहुत आसान है Theme ही नहीं WordPress पर यूज़ होने वाले प्लगइन का भी पता आसानी से लगा सकते है
चलिए जानते है आगे की प्रक्रिया के बारे मे..
Step. 1 सबसे पहले आप उस वेबसाइट का लिंक ( URL ) कॉपी कर ले जिसके Template का नाम जानना चाहते है
Step. 2 अब आप इस साइट पर जाए
Step. 3 साइट पर जाने के बाद बॉक्स मे कॉपी किया हुआ साइट URL peste करें और नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें
कुछ सेकंड इंतजार करें उसके बाद theme Name, Theme Owner Name, Plugin सभी नीचे Show हो जायेगा
इस तरह से आप Kisi bhi Site Blogger / WordPress ke theme ka Name pata कर सकते है अगर आपको हमारा ये पोस्ट Kisi bhi Site ka theme name kaise pata kare पसंद आया तो फीडबैक जरूर दे
पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें