RTPS Bihar Online, सभी सेवाएं एक जगह 2023

आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये How to make a residential certificate

आज के टाइम मे लगभग सभी सरकारी, गैरसरकारी काम ऑनलाइन हो गया है जिससे लोगो को किसी प्रकार के Certificate या डॉक्यूमेंट बनाना हो तो खुद घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कर लेते है

ऑनलाइन सुविधा हो जाने से लोगो को Block या बैंक हो कही भी लाइन मे लगकर पूरा दिन बर्बाद करने की जरुरत नहीं रह गई है

पहले के समय मे कोई भी काम हो block जाइये या फिर बैंक दिन भर कतार मे खड़े रहिये पता नहीं नंबर आएगा की नहीं अगर आपका नंबर नहीं आया तो फिर कल भी आपका सारा दिन बर्बाद हो जाता था लेकिन आज का जो समय है वो डिजिटली है सिर्फ कोई भी काम सोचने भर की देर है

Recommended – Other Country ki language Free me kaise Sikhe

आज इस पोस्ट मे हम ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र make a residential certificate ऑनलाइन कैसे बनाये के बारे मे बता रहे है ऑफलाइन बनाने के लिए आपको पूरा दिन Block मे बिताना पड़ता है इसके अलावा अगर आप अप्लाई कर भी दिए तो उसे पाने के लिए कितने दिन Block का चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया मे ऐसा कुछ भी नहीं है

चलिए जानते है आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये के बारे मे जानते है How to make a residential certificate सबसे पहले Bihar Me Residential Certificate kaise banaye

How to make a residential certificate

Residential-certificate-make-online
  1. Go to Website
  2. वेबसाइट खुल जायेगा आप अपना आवासीय, जाती आय प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करना चाहते है वह सलेक्ट करें जैसे की Block
    आप Block को सलेक्ट करें
  3. उसके बाद कुछ इस तरह का फॉर्म आ जायेगा जैसा की आप ऊपर फोटो मे देख सकते है
  4. आधार नंबर ( aadhar Number )
  5. ☑️ I hereby give my consent For using aadhar
  6. नाम ( Name )
  7. Certificate
  8. मोबाइल नंबर ( आधार कार्ड मे रेजिस्टर्ड होना चाहिए )
  9. Aadhar : अपना 12 अंको का आधार नंबर डाले
  10. I hereby give my consent For using aadhar Box को ✔️ tik करें
  11. यहाँ जिसके नाम से आप सर्टिफिकेट बना रहे है उसका नाम डाले
  12. Certificate सलेक्ट करें ( Cast, Residential, Income जो भी बनाना है सलेक्ट करें )
  13. आधार कार्ड मे रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले
    Verify पर क्लिक करें
  14. अब मोबाइल पर एक OTP ( One time pasward ) आएगा जो 6 अंक का होगा उसे बॉक्स मे डाल कर verify करें

अब Next पेज खुलेगा

वहां आपको कुछ इस तरह का मिलेगा इमेज मे आप देख सकते है

Cast-Certificate-make-online

आवेदक का विवरण

  1. अभिवादन ( Mr, Ms, Shree, Shmt, )
  2. आवेदक / आवेदिका का पूरा नाम ( Hindi )
  3. Applicant Name ( English )
  4. सम्बन्ध ( Relation )
  5. पिता का नाम ( Hindi )
  6. Father Name ( English )
  7. माता का नाम ( Hindi )
  8. Mother Name ( English )
  9. लिंग ( Sex )
  10. Mobile ( पहले डाल चुके है )
  11. प्रमण्डल
  12. जिला ( District )
  13. अनुमंडल
  14. प्रखंड
  15. गांव / मोहल्ला
  16. पंचायत / वार्ड संख्या
  17. पोस्ट
  18. थाना
  19. आवेदन का उदेश्य

सभी सही से डाले उसके बाद सबमिट कर दे नेक्स्ट पेज खुलेगा उसके बाद आपको Certificate कब मिलेगा उसकी जानकारी यहाँ मिल जाएगी

Income-Certificate-make-Online

आप चाहे तो उसे print कर सकते है आपके मोबाइल पर एक message भी जायेगा जिसमे आपका Application ID होगा साथ ही ये भी लिखा रहेगा की कब आपका Certificate मिलेगा 10-15 दिन के भीतर आपका certificate बन जायेगा

सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें How to get Certificate

दिए गए समय के बाद आप सर्टिफिकेट अपने नजदीकी Block मे जाकर भी ले सकते है इसके लिए आपके पास Print किया हुआ रिसीविंग होना चाहिए

अगर आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट पर विजिट करें वेबसाइट Ip address पर है इस लिए नाम नहीं डायरेक्ट लिंक ही दिया है

  1. Go to Website
  2. यहाँ एप्लीकेशन आईडी ( Application ID ) डाले
  3. उसके बाद SHOW पर क्लिक करें

अगर आपका certificate बन गया होगा तो यहाँ दिख जायेगा उसे Print कर ले, लेकिन अगर नहीं बना होगा तो इंतजार करें

Certificate मिल जाने के बाद Block मे जाए और अंचलाधिकारी का हस्ताक्षर करवा ले

अब आपका सर्टिफिकेट उपयोग के लिए तैयार हो गया इस तरह से आप कोई भी सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवा सकते है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट How to Make Residential Certificate पसंद आया

पोस्ट पसंद आये तो फीडबैक जरूर दे अगर आपको पोस्ट उपयोगी लगे तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.