Podcast Episode Blog me kaise add kare

Podcast Blog Me kaise embed kare

हिन्दी ब्लॉगर को podcast के बारे मे अभी ज्यादा नहीं मालूम है इसलिए उन्हें Podcast से रिलेटेड काफ़ी सारी डाउट और क्वेश्चन है उन क्वेश्चन की लिस्ट मे से एक क्वेश्चन है Podcast Blog me kaise lagaye अगर आपको नहीं मालूम पॉडकास्ट क्या है तो आप ये पढ़ सकते है पॉडकास्ट क्या है ? पॉडकास्ट की शुरुआत कैसे करें

Podcast ko Blog me लगाना जरुरी भी है इससे आपके विजिटर आपके blog के जरिये भी podcast को सुन सकते है इसलिए Podcast Blog me embed karna jaruri है लेकिन सवाल ये है की podcast Blog me lagaye kaise

Podcast blog पर लगाने के लिए वर्डप्रेस यूजर plugin इस्तेमाल कर सकते है जबकि Blogger.com यूजर Podcast का कोड embed करके podcast ब्लॉग मे लगा सकते है वर्डप्रेस यूजर भी Podcast blog me जोड़ने के लिए कोड यूज़ कर सकते है क्योंकि फिलहाल जितने भी podcast यूजर है सभी यही तरीका इस्तेमाल करते है क्योंकि ये आसान भी है

जिस podcast को साइट या पोस्ट मे add करना है उस podcast का कोड ब्लॉग पोस्ट मे embed कर देना है बस आपका podcast ब्लॉग मे Show होने लगेगा यहाँ से आपके रीडर्स आपके podcast सुन सकते है चलिए जानते है Podcast का कोड कैसे पता करें और उसे ब्लॉग मे कैसे लगाए

podcast Code kaise pata kare, Podcast Episode Kaise lagaye blog website me

Podcast ko Blog मे आप 2 तरह से ऐड कर सकते है

  1. आप चाहे तो Episode by Episode Embed कर सकते है
  2. दूसरा आप सिर्फ एक कोड को Embed करके जिससे आपके जितने भी podcast है सभी को एक साथ embed कर सकते है

Podcast Episode Kuch is trah ka hoga

<iframe src="https://anchor.fm/mr-manish/embed" height="102px" width="400px"></iframe>

जबकि पॉडकास्ट एक साथ ऐड करने पर कुछ इस तरह का

<iframe src="https://anchor.fm/mr-manish/embed/episodes/blogging-me-asafal-kyun-hote-hai-ea4n04" height="102px" width="400px"></iframe>

यानि की पॉडकास्ट Episode ऐड करने पर पॉडकास्ट का Url होगा ऐड करना होगा और पूरी पॉडकास्ट लिस्ट एक साथ show करवाने के लिए User Name Add करना होगा अब आप समझ चुके है की पॉडकास्ट episode और लिस्ट क्यों ऐड करना चाहिए |

Step.1 सबसे पहले तो आप उस साइट को open करें जिसपर आपने पोडकास्ट पब्लिश करते है वेबसाइट open करने के बाद अपने User Name Or pasward डालकर Login kare

Podcast-episode-kaise-lagaye

Step.2 Login कर लेने के बाद आप Dashboard मे पहुंच जायेंगे अगर आपको पॉडकास्ट की पूरी लिस्ट एक साथ ऐड करना है तो पॉडकास्ट डैशबोर्ड मे कुछ इस तरह के ऑप्शन मिलेंगे जहाँ से आप कोड को कॉपी कर ले

Podcast-blog-me-kaise-embed-kare

लेकिन,

अगर आपको सिर्फ एपिसोड ऐड करना है तो आप डैशबोर्ड मे एपिसोड पर क्लिक करें उसके बाद सारे एपिसोड आ जायेंगे आपको जिस भी एपिसोड को ब्लॉग मे ऐड करना है पॉडकास्ट के सामने 3 ( डॉट ) … होगा उस पर क्लिक करें

How-to-embed-podcast-episode-in-blog-post

Step.3 View Episode deatils पर क्लिक करें उसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ पर आपको कोड मिल जायेगा कोड कॉपी कर ले

Podcast-ki-shuruaat-kaise-kare

Podcast WordPress Post me kaise embed kare

अगर आपको वर्डप्रेस पोस्ट मे पॉडकास्ट एपिसोड ऐड करना है तो Post editor मे आप Short Code के अंदर पॉडकास्ट कोड Embed कर दे आपका पॉडकास्ट वर्डप्रेस पोस्ट मे ऐड हो जायेगा

Podcast WordPress Sidebar footer me kaise add kare

Podcast वर्डप्रेस साइडबार फुटर मे ऐड करने के लिए आप 2 तरीका इस्तेमाल कर सकते है

  1. Podcast Code को Widget मे ऐड करके
  2. Theme editor से

हम यहाँ पहला तरीका बता रहे है क्योंकि दूसरा तरीका newbie के लिए रिस्की हो सकता है

  1. वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे Appearance >> Widget >> पर क्लिक करें
  2. Area सलेक्ट करें
  3. Custom Html सलेक्ट करें अब आपको बॉक्स दिखेगा बड़े वाले बॉक्स मे पॉडकास्ट कोड peste कर दे और Save पर क्लिक करें फिर Done पर क्लिक करें

आपने वर्डप्रेस साइडबार फुटर मे पॉडकास्ट embed कर लिया है

Blogger Blog Post me Podcast Embed kaise kare

ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट मे पॉडकास्ट ऐड करने के लिए ब्लॉगर डैशबोर्ड मे जाए
1.पोस्ट सलेक्ट करें Edit ऑप्शन पर क्लिक करें
2.Post editor मे HTML mode सलेक्ट करें Podcast जहाँ embed करना चाहते है ( Post ke Starting me, Post ke end me ) जहाँ भी ऐड करना चाहते है वहां कोड peste कर दे

पोस्ट को अपडेट/ पब्लिश कर दे

आपने पॉडकास्ट एपिसोड को ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट मे ऐड कर दिया है अगर आपको ब्लॉगर साइडबार फुटर मे ऐड करना है तो उसके लिए नीचे बताये गए तरीका को फॉलो करें

Blogger Blog Sidebar footer me Podcast kaise lagaye

  1. Blogger Dashboard >> Layout >> Sidebar me add a Gadget पर क्लिक करें
  2. Html/Javascript सलेक्ट करें
  3. बड़े वाले बॉक्स मे पॉडकास्ट कोड embed कर दे और save कर दे

इस तरह से आप WordPress Post WordPress Sidebar WordPress footer Blogger blog post Blogger Sidebar footer मे पॉडकास्ट एपिसोड या पॉडकास्ट लिस्ट को ऐड कर सकते है बिना किसी प्लगइन के

पॉडकास्ट से रिलेटेड कोई सवाल डाउट हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है अगर ये पोस्ट पसंद आए तो अपना फीडबैक जरुर दे अगर आपके पास जरा सा भी समय बचे तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.