Video background Mobile से फ्री मे कैसे हटाए/बदले – 2023

कई बार हम ऐसे लोकेशन पर वीडियो शूट कर लेते है जो अच्छा नहीं होता, लेकिन वीडियो शूटिंग करते समय इतना ख्याल नहीं रहता, वैसे भी अभी जो समय चल रहा है इसमें एक वीडियो एक Common man को Star बना सकता है और चुकी शार्ट वीडियो का चलन भी जोड़ो पर है तो जाहिर सी बात है हर एक व्यक्ति अपनी वीडियो को पूरी तरह से अलग बनाना चाहते है ताकि उनकी पॉपुलैरिटी बढे

ऐसे मे जरुरी है की वीडियो का बैकग्राउंड सही होना चाहिए

कब वीडियो का बैकग्राउंड बदलने की नौबत आती है ?

ऐसे बहुत से मोमेंट आते है जैसे की खुशी, गम यहाँ अनजाने मे सही ऐसे पल को कैमरा, मोबाइल मे कैद कर लेते है जो बाद मे कितना भी कोशिश कर लो वैसा पल नहीं आता, ऐसे मे कैमरा मे कैद वीडियो को संभाल कर रखे बस यही ख्याल आता है और तब यदि उस वीडियो का बैकग्राउंड माहौल के अनुकूल नहीं लगता तब उसे बदलने की जरुरत पडती है

वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव / ऐड करने के लिए पैसे भी देने पड़ते है ?

यदि आप वीडियो को कही से एडिट करके उसका बैकग्राउंड हटवाते है तो इसके बदले उसका चार्ज देना पड़ता है वही यही काम आप खुद से मुफ्त मे भी कर सकते है हालांकि जो तरीका बता रहे है उसके लिए वेबसाइट इस्तेमाल करना है और वेबसाइट paid or free दोनों मे अवेलेबल है आपको किसी को चार्ज देने की जरुरत नहीं खुद से करने के लिए यहाँ बताए गए तरीका को फ़ॉलो करें

मोबाइल से वीडियो का बैकग्राउंड हटाया जा सकता है ?

जी, हां बिल्कुल हटाया जा सकता है इस पोस्ट मे यही बताया गया है की मोबाइल से किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड one click मे कैसे हटाए या फिर ऐड करें

वीडियो बैकग्राउंड हटाने / जोड़ने के लिए वीडियो एडिटिंग जरुरी है ?

यदि आप Proffessionaly Video editing करना चाहते है तो हां, लेकिन यदि आप किसी वीडियो का सिर्फ बैकग्राउंड हटाना चाहते है तो इसके लिए वीडियो एडिटिंग की जानकारी नहीं हो तो भी कोई बात नहीं

वीडियो बैकग्राउंड कैसे जोड़े / हटाए / बदले ?

वीडियो का बैकग्राउंड हटाना हो बदलना हो या जोड़ना हो सभी प्रक्रिया आसान है इसके लिए आपको किसी प्रकार की जानकारी की जरुरत नहीं बस, मोबाइल का इस्तेमाल करना आना चाहिए यही काफ़ी है जानते है Video background हटाने जोड़ने की प्रक्रिया के बारे मे..

Use Unscreen website to Remove Video background

#1. Keep Video : सबसे पहले तो उस वीडियो को अपने फ़ोन मे रख ले जिसका बैकग्राउंड रिमूव करना है यदि किसी फ़ाइल मे है तो उसे बाहर कर ले ताकि खोजने मे ज्यादा समय ना लगे

#2. Open Website : अभी आपको Unscreen वेबसाइट पर जाना है यही से क्लिक करके जा सकते है वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर पहुंच जायेंगे

#3. Upload Video ; होमपेज पर अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिल जाएगा उसपर क्लिक करें फ़ाइल मैनेजर मे वीडियो सेलेक्ट करें और Done करें

#4. Taking time ; यदि वीडियो ज्यादा लम्बा है तो कुछ मिनट लग सकते है इसलिए पेज को बंद नहीं करें

#5. Successfully Uploaded Video : सफ़लतपूर्वक वीडियो अपलोड हो जाने के बाद वीडियो ट्रांसपैरेंट मे चलने लगेगा आपको नीचे कुछ ऑप्शन मिलेगा..

  • Original – यदि ओरिजिनल सेलेक्ट करते है तो वीडियो का बैकग्राउंड पहले वाला दिखेगा |
  • Transparent – Transparent सेलेक्ट करते है तो वीडियो के बैक मे कुछ नहीं रहेगा
  • Video – यहाँ से वीडियो के बैकग्राउंड मे वीडियो ऐड कर सकते है
  • Color – यहाँ से वीडियो बैकग्राउंड मे Color ऐड कर सकते है कोई एक कलर ( Red, yellow, green etc..)
  • image – वीडियो के बैकग्राउंड मे अपना कोई पसंदीदा इमेज ऐड कर सकते है

और फाइनली डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है हालांकि यहाँ फ्री मे कुछ ही सेकंड के वीडियो डाउनलोड कर सकते है और वो भी Low Quality Or with watermark ये यदि full video download करना है Watermatk remove करना है तो इसका लिए आपको Pay करना पड़ेगा

वही यदि आप पूरी तरह से मुफ्त मे वीडियो का बैकग्राउंड हटाना चाहते है तो आप ये दूसरा वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते है वीडियो का बैकग्राउंड हटाने के लिए यहाँ से मुफ्त मे विथाउट watermark Full video डाउनलोड कर सकते है इस वेबसाइट पर आपको किसी तरह के पैसे नहीं देने पड़ते

Use kapwing online video editing website to remove video background

  1. Choose Video – सबसे पहले तो वीडियो को सेलेक्ट कर के रख ले जिसका बैकग्राउंड हटाना है
  2. Go to Website – अब Kapwing वेबसाइट पर जाए यहाँ दिए गए लिंक से ही जाए क्योंकि ये एक वीडियो एडिटर वेबसाइट है तो इसके और भी कई सारे टूल है है सबका अलग – अलग पेज है
  3. Upload Video – वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Upload Video, peste Url आपको अपलोड वीडियो पर क्लिक करना है और फ़ाइल मैनेजर से उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसका बैकग्राउंड रिमूव करना है
  4. Taking time – Video के अनुसार अपलोड होने मे समय लगेगा, तो घबराये नहीं और वेबसाइट को बंद नहीं करें
  5. Edit Background – वीडियो अपलोड हो जाने के बाद Edit Background पर क्लिक करें यहाँ सबसे नीचे बहुत से Color का ऑप्शन होगा यदि वीडियो का बैकग्राउंड किसी कलर मे रखना चाहे तो यहाँ से रख सकते है यदि नहीं तो ट्रांसपैरेंट रहने दे और Done पर करें
Video-background-kaise-badle

Note; आप चाहे तो यहाँ से वीडियो का आउटपुट साइज भी सेलेक्ट कर सकते है इसके अलावा भी बहत से फीचर्स और टूल है जिससे वीडियो को Proffessional बना सकते है इसकी जानकारी फिर कभी बताऊंगा

  1. Export Video – सही काम करने के बाद Export पर क्लिक करें और कुछ समय इंतजार करें
  2. Download Video – कुछ समय बाद ज़ब वीडियो बन करो तैयार हो जाएगा तो वह auto play होने लगेगा और उसका Downloading button / Embed button आपके सामने होगा, बस आप उसपर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है
Video-background-kaise-remove-kare

वैसे तो kapwing online video editing website है और मैंने यहाँ केवल इसके एक फीचर के बारे मे बताया है यदि इसके बाकि के फीचर्स के बारे मे भी जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है

Read Also ; Photo ka background remove kaise kare

यहाँ मैंने दो ऐसे वेबसाइट के बारे मे बताया जिससे किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड मोबाइल से मुफ्त मे रिमूव किया जा सकता है इसके अलावा एक और वेबसाइट है जिसका नाम veed है इसका इस्तेमाल भी वीडियो बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए किया जा सकता है यहाँ बताए गए तरीका से सिर्फ छोटे वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव किया जा सकता है यदि आप Proffessional तरीके से वीडियो का बैकग्राउंड ऐड करना रिमूव करना चाहते है तो किसी बढ़िया Video editing Software का इस्तेमाल करें

उम्मीद है हमारा ये पोस्ट वीडियो का बैकग्राउंड कैसे हटाए आपको पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव शिकायत हो तो कमेंट मे बता सकते है आपको लगे की ये लेख उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.