आज के बढ़ते डिजिटल युग मे लगभग काम लोग ऑनलाइन करते है वो भी स्मार्टफोन से लगभग सभी लोगो के पास खुद का स्मार्टफोन अभी होगा इसमें कोई शक नहीं, लेकिन क्या आपको मालूम है की केवल स्मार्टफोन रखने से ही आप अपने काम को ऑनलाइन अंजाम नहीं दे पाएंगे इसके लिए आपके स्मार्टफोन मे रोज इस्तेमाल मे आने वाला एप्लीकेशन भी होना जरुरी है आज का हमारा ये पोस्ट Daily Use hone wale Application kaun kaun se है के बारे मे hai
ये पोस्ट कई लोगो के रिक्वेस्ट के बाद लिख रहा हूँ इस पोस्ट मे जो भी एप्लीकेशन के बारे मे बता रहा हूँ वो उनमे से कुछ एप्लीकेशन तो सभी लोगो के मोबाइल मे होना ही चाहिए बाकि के एप्लीकेशन लोगो के पसंद के अनुसार है की उन्हें क्या – क्या काम ऑनलाइन करना पसंद है और क्या नहीं,
चलिए ज्यादा समय न गवाते हुए सीधे टॉपिक पर आते है अगर आप भी ऐसे एप्लीकेशन की लिस्ट की खोज कर रहे है जिसमे रोज इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन की जानकारी हो तो आपके लिए ये पोस्ट हेल्पफुल साबित हो सकती है
Important Android Apps list
1.Google Crome
एक समय था जब UC Browser Market मे नंबर 1 पर था लेकिन आज Crome Browser नंबर 1 पर है इसका कारण है बढ़ती इंटरनेट की लोकप्रियता आज के समय मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कोई ब्राउज़र है तो वो है Crome Browser, वैसे तो लगभग स्मार्टफोन मे ये एप्लीकेशन Inbult रहता है लेकिन अगर आपके फ़ोन मे ये एप्लीकेशन नहीं है तो आपको manually इनस्टॉल करना पड़ेगा इसके लिए आप play Store पर जा सकते है अगर आपको नहीं मालूम की प्लेस्टोर से एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल किया जाता है तो ये पोस्ट पढ़े PlayStore Se App install kaise kare
अगर आप gana / Film या फिर कोई और काम इंटरनेट से करते है तो उसके लिए Crome Browser Perfect है मेरा तो यही सुझाव होगा की आपको जरूर इनस्टॉल करनी चाहिए अगर इनस्टॉल है तो कोई बात ही नहीं.
2. Whatsapp
Whatsapp Social Messagening ( Audio Video, text, image, Document, Location ) Sharing Social media App है जिसका इस्तेमाल लगभग पुरे इंडियन करते है सभी के फ़ोन मे ये app आपको मिल जायेंगे daily उपयोग की लिस्ट मे ये एप्लीकेशन भी जरुरी है
Whatsapp use करने के कई फायदे है
बड़ी आसानी से आप किसी भी रिस्तेदार, परिवार के सदस्य, मित्र से कनेक्ट हो सकते है उनसे बातचीत कर सकते है
Video, Audio, Photos Document आसानी से भेज सकते है इसके अलावा ये सिक्योरिटी के मामले मे भी अच्छा है
3. Facebook / Facebook Lite
ये एक सोशल मीडिया साइट है यहाँ पर आप एक – दूसरे से कनेक्ट हो सकते है अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो फिर जहाँ पर आप अपने बिज़नेस को डाल कर उसे Grow कर सकते है
यहाँ पर मैंने Facebook or Facebook lite App Suggest किया है इनमे से आप कोई भी एक use कर सकते है लगभग सभी लोग फेसबुक चलाते है शायद ही कोई ऐसा हो जो फेसबुक नहीं चलाते हो ये एप्लीकेशन भी Daily इस्तेमाल किया जाने वाला है जो लगभग सभी यूजर के स्मार्टफोन मे होता ही है
4. Youtube
ये app भी सभी स्मार्टफोन मे inbult होता है ये कितना पॉपुलर है ये बताने की जरूरत नहीं यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि कमाने का भी जरिया है जिसके कारण दिनों – दिन इसकी यूजर संख्या बढ़ रही है इस पर आप Movies, Gaane, Motivational, Thoughts और भी बहुत कुछ यहाँ पर देख सकते है इसलिए ये आप रोजमर्रा इस्तेमाल मे आने वाला No. 1 एप्लीकेशन है
5. Mx Player
पहले इस पर आप सिर्फ ऑफलाइन मूवी ही देख सकते थे लेकिन अब यहाँ भी आप ऑनलाइन मूवी देख सकते है वीडियो प्लेयर के मामले मे mx प्लेयर टॉप पर है
Current Time मे कई सारे वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन आ चुके है लेकिन फिर भी Mx प्लेयर यूजर की संख्या बढ़ ही रही है Mx प्लेयर को एक खास बात है आपको जो मूवी Google Youtube पर नहीं मिलेंगे वो Mx Player पर मिल जाते है
और ये app भी सभी स्मार्टफोन यूजर के स्मार्टफोन मे होता ही है
ये apps तो Noramlly सभी Mobile phone यूजर के मोबाइल मे होता ही होता है अब बताते है कुछ इम्पोर्टेन्ट apps के बारे इस apps को आप अपने जरुरत के अनुसार सलेक्ट कर सकते है
6. Share it
File Transfer के लिए Share it एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है Xender के मुक़ाबले Share it इस्तेमाल करने मे आसानी होती है जबकि Xender New user को यूज़ करने मे थोड़ी परेशानी हो सकती है Share It मे Long File भी आसानी से और तेज ट्रांसफर होती है जिसके कारण इसे अपने फ़ोन मे जरूर रखना चाहिए
लगभग लोग एक दूसरे के फ़ोन से डॉक्यूमेंट ट्रांसफर, Song, Movies etc..करते रहते है ये सभी Share it के जरिये ही करते है मतलब की आपके फ़ोन मे Share it अवश्य ही होना चाहिए पर आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई दूसरा app भी इस्तेमाल कर सकते है
7. Twitter
अगर आप हमेशा न्यूज़ के जरिये अपडेट रहना चाहते है तो Twitter सबसे best ऑप्शन हो सकता है इसके बाद ही कोई और एप्लीकेशन हो सकता है
इसके अलावा Dailyhunt, Inshorts भी सही है पर Twitter सबसे बेस्ट है बाकि आप अपने जरुरत के अनुसार इनमे से कोई भी इनस्टॉल कर सकते है
8. Picsart
अगर आप ज्यादा फोटो एडिटिंग का शौक रखते है या फिर फोटो एडिट के लिए कोई अच्छा App खोज रहे है तो Picsart App आपकी खोज Picsart पर पूरी होती है ये रोजाना use के लिए भी बेहतर है और हर एक स्मार्टफोन यूजर फोटो एडिटिंग के लिए Picsart App ही इस्तेमाल करते है
9. Google Pay
आज के समय मे सभी काम डिजिटल होने से बहुत से काम आसान हो गया है इसमें Bailance Transfer, Request, Recharge etc.. Google pay, Google की एक ऐसी सर्विस है जिसे इनस्टॉल करने के बाद आप बाकि के वॉलेट एप्लीकेशन इस्तेमाल करना बंद कर देंगे
क्योंकि Google pay से आप आसानी से Bank to Bank कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसमें सिक्योरिटी का ज्यादा टेंशन नहीं है क्योंकि और वॉलेट एप्लीकेशन के तरह इसके वॉलेट मे पैसा नहीं रहता मतलब आपके पैसे बैंक मे ही होते है इसमें ads बाकि app की तरह यूजर को परेशान नहीं करते इस्तेमाल करने मे आसानी होती है और भी कई सारे फायदे है
अगर आप पैसे का लेन – देन ऑनलाइन करते है तो Google Pay एक बढ़िया विकल्प हो सकता है इसपर भरोसा भी किया जा सकता है क्योंकि ये गूगल का ब्रांड है और गूगल क्या है ये बताने की जरुरत नहीं.
10. Paytm
Bailance Transfer, Balance Request, Recharge, Bill pay, Ticket booking, Online Shopping, Loan Play Game, इसके अलावा भी बहुत से फीचर्स है Paytm का Paytm मे आप खुद का अकाउंट भी खोल सकते है इसके अलावा इसका Atm Card भी है जैसे किसी बैंक का atm card work करता है वैसे ही इसका भी अकाउंट नंबर और Atm card work करता है
Paytm की एक खास बात ये है की यहाँ आपको किसी बैंक की तरह लोन भी मिल सकता है Paytm के और भी बहुत से फायदे है जिसके कारण आपको ये app जरूर अपने फ़ोन मे रखना चाहिए इसके अलावा इसपर कैशबैक ऑफर भी आता रहता है जिससे पैसे की भी बचत होती रहती है
अगर आप फ़ोन मे Daily Use होने वाले एप्लीकेशन खोज रहे है तो paytm को बिल्कुल भी ना भूले एक बार इसे इनस्टॉल कर लेते है तो फिर दुबारा आप इसे अनइंस्टाल करना बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे
11. Flipkart / Amazon / Snapdeal / Clubfactory
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते है तो ये सभी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर एप्लीकेशन है जहाँ पर आपको सभी समान ऑनलाइन मिल जाते है
11.1Flipkart इनमे से सबसे बढ़िया सर्विस flipkart की है फ्लिपकार्ट की fast डिलीवरी और बाकि के सर्विस भी अच्छी है क्योंकि मै खुद फ्लिपकार्ट से ही ज़्यदातर प्रोडक्ट मंगवाता हूँ अभी तक लगभग 30 से ऊपर प्रोडक्ट खरीद चूका है इसलिए इसकी सर्विस और डिलीवरी टाइम सब का देख चूका हूँ
11.2 Amazon : की बात करें तो सर्विस इसकी भी अच्छी है लेकिन यहाँ पर वैसे लोगो को परेशानी हो सकती है जो COD ( Cash on delivery ) शॉपिंग करते है क्योंकि इसपर अधिकतर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है जिसके कारण कई लोग Amazon से प्रोडक्ट खरीदने से बचते है
11.3 Clubfactory : इस शॉपिंग साइट की बात करें तो इसमें समान आपको सभी साइट से सस्ता मिलता है लेकिन इसकी डिलीवरी सर्विस बहुत late है जिसके कारण लोग इसका इस्तेमाल करने से बचते है
मतलब की आप अपने पसंदीदा शॉपिंग साइट एप्लीकेशन को अपने फोन मे रख सकते है क्योंकि Direct Site से खरीदने के बजाय अगर आप एप्लीकेशन इस्तेमाल करके प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको डिस्काउंट भी मिल जाता है जबकि वेबसाइट पर ऐसा कुछ नहीं होता.
12. Gaana / Saavan / Hungama
अगर आप गाने सुनने के शौक़ीन है तो इनमे से कोई एक एप्लीकेशन अपने फ़ोन मे रख सकते है
इन सभी एप्लीकेशन मे अगर इस्तेमाल की बात की जाए तो Hungama App सही है लेकिन पॉपुलैरिटी की बात की जाए तो Gaana App सही है Saavan भी सही है इन सबमे एक बात खास है की यहाँ पर आप जितने पुराने song खोजते है वो सभी मिल जाते है
इन सभी मे एक बात खास है वो है ऑफलाइन मोड मतलब की यहाँ पर आपको ऑनलाइन गाना ही सुनना पड़ता है अगर ऑफलाइन सुनना चाहते है तो आपको उन गाना को ऑफलाइन मे save करना पड़ता है
अगर आप गाना सुनने के शौक़ीन है तो इन सभी मे से कोई एक एप्लीकेशन जरूर अपने फ़ोन मे इनस्टॉल करके रखे
13. Google Translate Application
अगर आपकी English कमजोर है और ज्यादातर जगह पर आपको ज्यादा इंग्लिश का प्रयोग करना पड़ता है तो Google translate application आपके लिए Translater की भूमिका निभा सकता है
क्योंकि ये 103 language को Support करता है इससे आप किसी भी देश की भाषा को ट्रांसलेट करके समझ सकते है और उसका रिप्लाई उसी की भाषा मे दे सकते है
14. Google Keep
डिजिटल ज़माने मे सब कुछ डिजिटल हो गया है जिस कारण से अगर आपको कुछ नोट बनाने है तो Google keep एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते है इससे आप समान की लिस्ट, Note, हिसाब सब इसमें save कर सकते है
15. IRCTC / ixigo / Where is my train
अगर आप हमेशा ज्यादातर ट्रेन से सफर करते है और वो भी दूर तो इनमे से कोई एक एप्लीकेशन जरूर अपने स्मार्टफोन मे रखना चाहिए क्योंकि इससे आप आसानी से किसी भी ट्रेन का Time table, Root, Seat Availablity आदि चेक कर सकते है
16. Practo
ये एक ऑनलाइन Medicence App है जहाँ पर आपको सस्ती दवा मिलती है ऑफलाइन स्टोर से बहुत सस्ता, अगर आप हमेशा दवा खरीदते है तो ये app आपके लिए सही है इसके अलावा आप इससे पैसा भी कमा सकते है
वैसे इस app की जरुरत हो तभी अपने फ़ोन मे इनस्टॉल करें otherwise नहीं क्योंकि बेकार मे स्पेस भरने की जरुरत नहीं लेकिन इसे बेकार app ना समझें ये app काफ़ी useful है लेकिन उन्ही लोगो के लिए जो ज्यादातर दवा कही से खरीदते रहते है उनके लिए practo app एक बेहतरीन एप्लीकेशन साबित हो सकता है
17. Typing tool
Typing Tool से मतलब है मोबाइल कीबोर्ड मोबाइल मे जो कीबोर्ड होते है वो ज्यादा पसंद नहीं आते या फिर उसमे ऐसा फीचर्स नहीं होते जैसा आपको चाहिए इसलिए आप दूसरे कीबोर्ड Find करते है Typing tool तो अवश्य होना ही cचाहिए
17.1 Google indic keyword ये भी एक बढ़िया Mobile Keyboard application है इसमें आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है इसके अलावा वॉइस टाइपिंग भी कर सकते है
17.2 Swift keyboard : ये एप्लीकेशन ज्यादातर स्मार्टफोन मे पहले से ही inbult होता है लेकिन कई स्मार्टफोन मे नहीं इसलिए इसे manually इनस्टॉल करना पड़ता है मतलब की खुद इनस्टॉल करना पड़ता है ये भी काफ़ी अच्छा टाइपिंग टूल है
17.3 Desh Hindi Keyboard : ये भी एक बेहतरीन Mobile Keyboard application है इसकी खासियत यह है की आप कुछ भी हिंगलिश, इंग्लिश मे टाइप करो वो easily हिंदी मे कन्वर्ट हो जाता है
इनमे से कोई एक कीबोर्ड एप्लीकेशन अपने फ़ोन मे इनस्टॉल जरूर करें अगर आपको अपने फ़ोन का कीबोर्ड ही अच्छा लगे तो फिर बहुत खुशी की बात है इससे आपके फोन का स्पेस बचेगा जिसमे आप जरुरी के दूसरे एप्लीकेशन इनस्टॉल कर पाएंगे ये भी पढ़े मोबाइल से हिंदी टाइपिंग कैसे करें
18. प्रतिलिपि
प्रतिलिपि एप्लीकेशन पर आप विभिन्न लेखक के कहानी को पढ़ सकते है अगर आपको कहानी पढ़ना पसंद है तो फिर प्रतिलिपि एप्लीकेशन परफेक्ट है प्रतिलिपि पर आप खुद की लिखी कहानी भी प्रकाशित कर सकते है
इतना ही नहीं समय – समय भी विभिन्न प्रकार का आयोजन भी होता रहता है जिसमे अनेक पुरस्कार भी बेहतरीन लेखकों को दिया जाता है
ये एप्लीकेशन भी आप तभी रखे जब आप कहानी पढ़ने मे दिलचस्पी रखते हो नहीं तो बाकि आपकी मर्ज़ी
19. GIGL
अगर आप किताब को ऑडियो के रूप मे सुनना पसंद करते है तो फिर ये एप्लीकेशन बढ़िया है हालांकि ये अभी नया है लेकिन काफ़ी अच्छा है आप एक बार इसे इस्तेमाल करके जरूर देखे पसंद आए तो ठीक अन्यथा अनइंस्टाल कर दे
ये app उन लोगो के लिए काफ़ी खास है जिन्हे काम से फुर्सत नहीं मिलता लेकिन किताब पढ़ना जरुरी हो या फिर उनकी दिनचर्या का एक हिस्सा हो वो इस एप्लीकेशन के जरिये किताब को ऑडियो सुन सकते है जैसे की म्यूजिक सुनते है
20. काव्य संग्रह
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक कविता का किताब है जिसमे हज़ारो कविता की संग्रह आपको आसानी से ऑफलाइन उपलब्ध हो जाते है
अगर आप कविता मे दिलचस्पी रखते है तो ये एक बेहतरीन एप्लीकेशन साबित हो सकता है इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की इसपर आप जो भी कविता पढोगे वो सभी फ्री मे इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के निवेश की जरुरत नहीं पड़ती है और बिना डाटा के पढ़ सकते है इसलिए इसे भी daily use hone वाले एप्लीकेशन की लिस्ट मे शामिल किया जा सकता है
21. GradeUp
अगर आप परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन करना चाहते है या फिर करते है तो ये एप्लीकेशन एक बढ़िया विकल्प हो सकता है ये एजुकेशनल एप्लीकेशन है जहाँ पर Sbi Celark और भी बहुत से परीक्षा की तैयारी आप ऑनलाइन कर सकते है
ये एप्लीकेशन आपको प्रतियोगि परीक्षाओ की तैयारी मे बहुत मददगार साबित हो सकती है ये एप्लीकेशन उन लोगो के लिए खास है जो ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी करते है उनके लिए ये एप्लीकेशन daily Use hone wale application की लिस्ट मे शामिल किया जा सकता है
22. E – pathsala
इस एप्लीकेशन को एजुकेशन रिसर्च सेंटर ( NCERT द्वारा डेवलप किया गया है जहाँ पर आप NCERT की सभी बुक App पर पढ़ सकते है यानि की ये भी एक एजुकेशनल एप्लीकेशन है और स्टूडेंट के लिए इसे daily use hone wale application की केटेगरी मे रखा जा सकता है
23. Jio Tv / Airtel Tv
अगर आप live सीरियल देखना पसंद करते है या फिर मूवी वो भी लीगल तरीके से तो Jio tv, airtel tv आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है और लगभग स्मार्टफोन यूजर के फ़ोन मे इन दोनों एप्लीकेशन मे से कोई एक तो रहता ही है
रोज इस्तेमाल किए जाने एप्लीकेशन की लिस्ट मे इसे शामिल करना गलत नहीं होगा
24. Tiktok / Hello / Vmate / Tangi
अगर आप शार्ट वीडियो देखने के शौक़ीन है तो फिर ये सभी एप्लीकेशन आपके लिए परफेक्ट है इस एप्लीकेशन से एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि पॉपुलैरिटी, इनकम सब कुछ होता है तो फिर ये एप्लीकेशन से तो अवश्य ही फ़ोन मे रखना चाहिए
24.1 Tiktok ; short video Creating, sharing Social media एप्लीकेशन है जिसपर 15 सेकंड का वीडियो बना कर डाला जाता है इसपर आप Funny, Romantic, education, horror कोई भी केटेगरी का 15 सेकंड का वीडियो बना कर टिकटोक पर अपलोड कर सकते है
24.2 Hello : ये एप्लीकेशन भी टिकटोक की तरह ही है यहाँ भी आप वीडियो, इमेज, थॉट्स, टेक्स्ट शेयर करके पॉपुलैरिटी और इनकम दोनों पा सकते है इसकी खास बात ये है की इससे आप daily 5-10 रूपये कमा सकते है जो की सीधे आप अपने बैंक अकाउंट और paytm अकाउंट मे ले सकते है
24.3 vMate : Vmate भी टिकटॉक और helo की तरह ही शार्ट वीडियो मेकिंग शेयरिंग सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जहाँ पर आप पॉपुलैरिटी भी हासिल कर सकते है और पैसा भी कमा सकते है इतना ही नहीं इसपर कई प्रकार के आयोजन भी होता रहता है जिसमे कई प्रकार गिफ्ट विजेता की दिए जाते है
इसलिए अगर आप पॉपुलैरिटी पैसा और Fun, नॉलेज सभी एक साथ पाना चाहते है तो ये सभी एप्लीकेशन परफेक्ट है और लगभग सभी यूजर के फ़ोन मे ये एप्लीकेशन होते ही है अगर आप नहीं यूज़ करते तो जरूर करें
इन एप्लीकेशन को daily use hone wale application की लिस्ट मे बिना डाउट के शामिल किया जा सकता है
मैंने यहाँ टोटल 24 एप्लीकेशन का लिस्ट तैयार किया है जिसमे से कुछ एप्लीकेशन Regular इस्तेमाल करने वाला है तो कुछ इंटरेस्ट जरुरत के अनुसार उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट Daily Use hone wale Application list पसंद आएगा
अगर इस पोस्ट Daily Use hone wale Application list से रिलेटेड कोई डाउट हो तो आप निः संकोच हमसे पूछ सकते है इसके अलावा अगर आपको लगता है की इस लिस्ट मे और भी एप्लीकेशन शामिल किया जाना चाहिए और उस एप्लीकेशन को यहाँ नहीं जोड़ा गया है तो आप कमेंट के जरिये हमें बता सकते है
हम उस एप्लीकेशन को इस पोस्ट मे जोड़ देंगे पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक जरूर दे साथ ही आपको लगे की ये पोस्ट useful है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें