Loan Kaise le Cash e Se – How to get loan from cashe

नमस्कार, मित्रो आज इस पोस्ट मे हम Cashe App के बारे मे बता रहे है अब आप सोच रहे होंगे की इस app की खासियत क्या है ?  तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये एक Loan Provider app है जो आपको  8 – 10 मिनट के अंदर लोन देता है आज हम Cash E App के बारे मे पुरे विस्तार से बता रहे है जैसे हमने Kreditbee app के बारे मे बताया है पिछले पोस्ट मे अगर आपने kreditbee app se Loan kaise le पोस्ट नहीं पढ़ा है तो पहले पढ़ ले क्योंकि ये app भी आपको 15 मिनट के अंदर loan की धनराशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर देती है

आवश्यक सूचना : Cashe टीम की तरफ से कभी भी Call नहीं किया जाता है और अगर Cash e के नाम पर कोई call आता है तो उससे अपना Bank account, debit, credit card Number , cvv, otp etc.. ना बताए ऐसी जानकारी कभी भी कोई bank ya फाइनेंस के अधिकारी नहीं पूछते है

Cash E kya hai ? 

CashE – instant personal loan provider कंपनी है आप जानते है की जो भी बड़ी कंपनी होती है उन सभी की एक app भी होती है Cashe का भी app है जो google play पर उपलब्ध है और इस app को 35, 00, 000 लोगो ने डाउनलोड कर रखा है daily Customer बढ़ते ही जा रहा है Cashe मे Repeat यूजर की संख्या 75% है इसकी popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है अगर आप Cash e की पूरी जानकारी चाहते है तो आप FAQs पढ़े

इसके लोन इंट्रेस्ट के बारे मे बात करें तो 3% है लोन राशि स्टार्टिंग मे 9000 से शुरू होती है यहाँ पर जैसे जैसे लोन लेते और repay करते जायेंगे राशि बढ़ती जाएगी यहाँ पर आप 30, 00, 000 तक लोन ले सकते है

Cash e से कौन लोग loan ले सकते है ?

कोई भी जो इंडियन ( भारतवासी ) हो एवं उसकी age ( उम्र ) 18 वर्ष हो या उसके ऊपर उसके पास सोशल साइट्स जैसे की Facebook, Google+, Linkedin पर खुद का अकाउंट हो एवं खुद का किसी bank मे अकाउंट होनी चाहिए साथ ही वह किसी कंपनी मे जॉब करता हो उसकी salary 15000 से ऊपर होनी चाहिए

Cashe से Loan लेने की प्रक्रिया चालू करते है इसमें आपको कई सारे ऑप्शन fill करने होंगे कई डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे

चूकि ये ऑनलाइन लोन देते है इसलिए कुछ चीजे आवश्यक है

1. Smartphone – आज के समय मे बिना स्मार्टफोन के कोई काम की कल्पना ही नहीं की जा सकती है मेरा मतलब सभी के पास स्मार्टफोन होते है

2. Sim जो की आधार कार्ड और pan card से लिंक हो

3. facebook / google / linkedin जैसे साइट पर खुद का account होना चाहिए इनमे से कोई एक की ही जरुरत है अगर आपके पास यहाँ बताये गए किसी एक पर भी अकाउंट नहीं है तो बना ले Recommended : Facebook

4. Bank Account : किसी भी बैंक मे खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए नहीं है तो अपने नजदीकी बैंक मे जाकर account open करवा ले

ये सभी चीजे तो नार्मल है जो हर जगह लगती है अब बात करते है Cash e मे लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे मे

Cashe Se Loan kaise le

Step. 1 सबसे पहले आप playstore पर Cash e Type करके find करें आप मिल जाने के बाद उसे इनस्टॉल कर ले

Step. 2 अब इसे Open करें अब यहाँ 3 ऑप्शन मे से किसी एक ऑप्शन से लॉगिन करें

Step. 3 लॉगिन करने के बाद pass code पर tap करें यहाँ 4 डिजिट का कोड डाले

Step. 4 अब यहाँ आपको kyc Verify करना है इसके लिए इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट चाहिए नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट अपने पास रख ले

Important document

  • PAN CARD
  • AADAHR CARD
  • VOTER ID YA DRIVING LICENSE
  • EMPLOYEE BADAGE
  • SALARY SLEEP
  • BANK STATEMENT
  • PROFILE PHOTO

Kyc के लिए Cashe मे 4 Option है सभी ऑप्शन के अंदर क्या क्या ऑप्शन है उसमे क्या भरना है नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़े अगर आप एक ऑप्शन को भी miss कर देते है तो Loan का अप्रूवल मिलने मे शायद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है नीचे मैंने स्पष्टली बताया है की किस ऑप्शन को fill करना है और किस ऑप्शन को नहीं इसलिए ध्यान पूर्व इस पोस्ट को पढ़े..

ऑप्शन के बारे मे बताने से पहले कुछ इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट के बारे मे बता देता हूँ जो आपके पास होना अनिवार्य है अगर यहाँ बताये गए किसी एक डॉक्यूमेंट की भी कमी है तो आप Kreditbee app को try कीजिये क्योंकि इसपे लोन मिलने के Chance नहीं है बिना डॉक्यूमेंट के

अब आगे की प्रक्रिया शुरू करते है Cash e Fully deatils KYC Document Verification

1. Personal Deatils
2. Employment deatils
3. Bank deatils
4. Photo proof

1. Personal deatils– basic info

* Full Name
* Mobile Number
* Email
* Sex
* Date of birth 

( Basic info पहले से ही fil हो सकता है अगर आप google या facebook से Cashe मे SignUp किया हो तो यहाँ किसी प्रकार के change करने की जरुरत नहीं है )

Additional info

* Pan Card    *Required
* Aadhar Card  ( Optional )
* Driving license id / voter id
* Educational Qualification :

Residential Info

* Land line Number ( optional )
* Current address
* Permanent address

Refrerence info

Full Name
Full Mobile Number ( इसे आप ऐसे ही छोड़ दे )

2. Employment Deatils

* Employment type ( आप क्या है Student, teacher जो भी सलेक्ट करें )
* Employer Name ( आप कौन सा काम करते है अगर करते है तो उस कंपनी का नाम क्या है
कंपनी का नाम डालने के बाद कंपनी के कुछ और deatils fill करें
* Landline Number
* Extension ( optional )
* official mail ( कंपनी का ईमेल id )
* working since ( कम्पनी मे काम शुरुआत करने की तारीख )
* Net Monthly Salary ( सैलरी कितनी है 15000 से ऊपर होनी चाहिए )
* Designation ( किस टाइप का काम करते है )
* Work address ( कंपनी एड्रेस )

3. Bank Deatils

* Bank Name
* Account number
* Confirm account Number
* IFSC code ( नहीं मालूम है तो look up पर click करके पता कर सकते है )
* UPI ID

4. Photos Proof – Identity proof

* Profile   * Required ( जिस साइट से Cash e पर Signup किया है उस साइट पर आपके प्रोफाइल का full स्क्रीनशॉट )
* pan Card    *Required
* aadhar Card ( optional )
*   Employee badage

financial proof

* Salary Sleep photo   * Required
* Bank Statement Photo   * Required

Current Residential proof  * Required

Kyc Verification कम्पलीट करने के बाद स्कोर Show होगा उसके बाद Get loan का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें

Step. 5 अप्लाई लोन पर tap करें

Step. 6  अब Loan की राशि सलेक्ट करें

Step. 7 अप्लाई पर tap करें

Step. 8 Confirm all deatils पर क्लिक करें

Congrats : 8 – 10 मिनट के अंदर आपके bank Account मे बैलेंस ट्रांसफर कर दिया जाएगा इस तरह से आप Cash e के मेंबर बनकर लोन ले सकते है

पोस्ट पसंद आए तो अपना फीडबैक जरूर दे और साथ ही आपके पास जरा सा समय हो तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Disclaimer : Cashe का उपयोग आप खुद के जिम्मेदारी पर करें HindivHelp का मकसद है सिर्फ इनफार्मेशन प्रोवाइड करना अगर आप इसमें धोखा धरी के शिकार होते है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे ऊपर दिए गए सूचना को यहाँ एक बार फिर से बताया गया है की Cashe टीम की तरफ से कभी भी Call नहीं किया जाता है और अगर Cashe के नाम पर कोई call आता है तो उससे अपना Bank account, debit, credit card Number , cvv, otp etc.. ना बताए ऐसी जानकारी कभी भी कोई bank ya फाइनेंस के अधिकारी नहीं पूछते है

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.