Icon download कहाँ से करे 10 best website

यदि आप Web designer / Blogger / Youtuber है और खुद का प्रोजेक्ट डिज़ाइन करते है तो उनमें Icon की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है यूट्यूबर और ब्लॉगर को ही ले लीजिए ऐसे बहुत से है जिन्हे इमेज बनाना नहीं आता वही आइकॉन को use करके बढ़िया इमेज बना लेते है

आइकॉन का इस्तेमाल करके बेहतरीन इमेज तो बन ही जाता है साथ मे एक्स्ट्रा टाइम भी बच जाता है जितना समय मे एक आइकॉन डिज़ाइन करेंगे उतना मे अलग प्रोजेक्ट को कुछ हद तो पूरा कर लेंगे ऐसा तभी संभव है जब आप डिफाल्ट ( पहले से बना – बनाया ) आइकॉन इस्तेमाल करे

लेकिन सवाल यह उठता है की डिफाल्ट आइकॉन कहाँ से लाए अगर आप इसी सवाल की खोज मे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हमने बताया है Best Icon Downloading Website के बारे मे जो Free or Premium मे उपलब्ध है यहाँ बताए गए Icon downloading Sites मे से कुछ पूरी तरह Premium है तो वही कुछ Free or Premium दोनों है यहाँ बताए गए वेबसाइट से अपने प्रोजेक्ट के लिए मुफ्त मे icon download कर सकते है

Icon का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?

Icon Free Download कैसे करें ?

यहाँ जितने भी वेबसाइट के बारे मे बताया है उनमें से कुछ Icon downloading sites से free मे भी आइकॉन डाउनलोड कर किया जा सकता है और प्रीमियम भी तो आप इन्ही साइट्स से फ्री मे आइकॉन डाउनलोड कर सकते है

Icon downloading site का आइकॉन यूज़ करने के कोई नुकसान भी है ?

मुफ्त तो – मुफ्त ही होता है हालांकि अभी तक मैंने बहुत से आइकॉन इस्तेमाल किए है लेकिन कभी भी मुझे परेशानी नहीं हुआ है

चुकी वो फ्री आइकॉन प्रोवाइड करते है इसलिए कोई नुकसान नहीं है आप निश्चित होकर आइकॉन इस्तेमाल कर सकते है

क्या Free Icon use करने पर क्रेडिट लिंक देना पड़ता है ?

हां मुफ्त आइकॉन इस्तेमाल करने पर आइकॉन का क्रेडिट लिंक देना पड़ता है हालांकि देना भी चाहिए क्योंकि एक आइकॉन डिज़ाइन करने मे काफ़ी समय लगता है तो आपके एक Credit link देने से उन्हें आपसे सहानुभूति प्राप्त होगा जिससे और भी आइकॉन डिज़ाइन करने के लिए प्रेरित होंगे !

आइकॉन कहाँ से डाउनलोड करें ( icon downloading site list )

  1. Flaticon

Flaticon Freepik Company द्वारा संचालित वेबसाइट है जिसकी शुरुआत 2010 मे किया हुआ आज के समय मे Icon downloading साइट्स मे No. 1 पर है

Icon-downloading-website-list-in-hindi

Flaticon पर 60+ Format मे आइकॉन उपलब्ध है हालांकि मुफ्त मे Png or Svg Format ही डाउनलोड किया जा सकता है

Flaticon website Free Or Premium दोनों वर्शन के आइकॉन यूजर को प्रोवाइड करता है हालांकि फ्री मे इस्तेमाल करने पर क्रेडिट सोर्स देना पड़ता है यहाँ पर दस हज़ार से भी ज्यादा फ्री आइकॉन उपलब्ध है जिससे आपका काम हो जाएगा सबसे खास बात आइकॉन डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर करने की जरुरत नहीं है साइट पर विजिट करके आइकॉन डाउनलोड किया जा सकता है

यदि आप खुद भी आइकॉन डिज़ाइन करते है तब आपके लिए ये वेबसाइट और भी खास हो सकता है मतलब की खुद का आइकॉन सेल भी कर सकते है इस वेबसाइट के जरिए इसके लिए एकाउंट बना कर आइकॉन अपलोड करना पड़ता है

Read also; Video background Mobile से फ्री मे कैसे हटाए

  1. Icons8

icons8 जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की ये आइकॉन की वेबसाइट है इस वेबसाइट पर 170, 000 से भी ज्यादा फ्री आइकॉन उपलब्ध है

सबसे खास बात यह है की ये साइट कई best Photo Editing Software free मे प्रोवाइड करता है जिससे खुद आइकॉन डिज़ाइन भी कर सकते है इस साइट से आइकॉन डाउनलोड करने के लिए इस पर एकाउंट बनाना पड़ता है

  1. Freepik

शायद ही कोई ऐसा ब्लॉगर / यूट्यूबर या वेब डिज़ाइनर हो जो इसके बारे मे नहीं जानता Freepik से आइकॉन तो डाउनलोड कर ही सकते है साथ मे illustrator image, Graphic 3d image और भी बहुत सी केटेगरी के इमेज डाउनलोड कर सकते है

ये साइट भी Free or paid दोनों तरह के कंटेंट प्रोवाइड करता है जरुरत के अनुसार कंटेंट को Choose कर सकते है

  1. Iconscout

One of the Best Icons provider वेबसाइट Iconscout है ये इंडियन वेबसाइट है इसपर 3 millions से भी ज्यादा आइकॉन , 3D assest, Illustrations Vector, आदि उपलब्ध है यहाँ पर animation Lottie भी फ्री मे अवेलेबल है

जो वेबसाइट डिज़ाइन के लिए परफेक्ट होता है आप इस साइट से Custom icon order भी कर सकते है इतना ही नहीं आइकॉन को खुद एडिट करके कलर भी बदल सकते है

Iconscout एक बेहतरीन आइकॉन downloading website है जहाँ से मुफ्त मे सभी तरह के आइकॉन डाउनलोड किए जा सकते है

Read also ; किसी भी फोटो का background कैसे चेंज करें

  1. Iconfinder

आइकॉन डाउनलोडिंग वेबसाइट की लिस्ट हो और उसमे Iconfinder का नाम नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता, iconfinder वेबसाइट पर 30 से भी ज्यादा स्टाइल मे आइकॉन उपलब्ध है इसके अलावा 50 दे भी ज्यादा केटेगरी से रिलेटेड आइकॉन उपलब्ध है बात करे फ्री मे उपलब्ध आइकॉन की 319,436 है

वही ये वेबसाइट सबसे Cheap Price मे आइकॉन प्रोवाइड करता है इसका basic plan खरीदते है तो 5 million+ आइकॉन premium or free डाउनलोड कर सकते है

आइकॉन डाउनलोड करने के लिए एकाउंट बनाने के जरुरत नहीं !

  1. Thenounproject

आइकॉन डाउनलोडिंग वेबसाइट के मामले मे ये साइट भी अच्छी है इस साइट पर 3 million से भी ज्यादा फ्री आइकॉन अवेलेबल है

वही आइकॉन के साथ इसके कई सॉफ्टवेयर भी है जो फ्री है उन्हें डाउनलोड करके खुद का आइकॉन भी Create कर सकते है और इस साइट से जुड़ कर आइकॉन बेच भी सकते है

फ्री आइकॉन के मामले मे ये एक अच्छी वेबसाइट है

  1. Streamline Icons

यदि आप एक साथ 30,0000 आइकॉन zip file मे डाउनलोड करना चाहते है तो Streamline icons वेबसाइट आपके लिए ही है

यहाँ पर 30, 0000 आइकॉन सिर्फ png Format मे डाउनलोड कर सकते है ये वेबसाइट बाकि के आइकॉन वेबसाइट से थोड़ा अलग है क्योंकि यहाँ से आइकॉन का पूरा पैक डाउनलोड करना पड़ता है और वो भी प्लान सेलेक्ट करने के बाद

वैसे इसपर एकाउंट बनाने की जरुरत नहीं !

  1. Freeicons.io

Freeicons नाम से है पता चलता है की ये फ्री आइकॉन डाउनलोडिंग साइट है 30 से भी अधिक केटेगरी मे उपलब्ध आइकॉन पूरी तरह से मुफ्त

3D, badage, Cartoon से रिलेटेड आइकॉन उपलब्ध है यदि आप ऐप / वेब डेवलपर है और ज्यादातर अपने प्रोजेक्ट मे आइकॉन इस्तेमाल करते है तो फिर ये वेब आपके लिए ही है इस वेब से मुफ्त मे अनलिमिटेड आइकॉन डाउनलोड कर सकते है

  1. Iconarchive

वैसे तो ये वेब ज्यादा पॉपुलर नहीं है और न ही इसपर ज्यादा आइकॉन उपलब्ध है लेकिन जितने आइकॉन है उतने प्रोजेक्ट के लिए काफ़ी है

इस साइट पर विजिट करने के बाद बिना आइकॉन डाउनलोड किए तो इसे leave ही नहीं कर सकते क्योंकि इसपर अवेलेबल आइकॉन अट्रैक्टिव है जैसा चाहिए वैसा मिल जाता है

ये भी पूरी तरह से फ्री है इससे डाउनलोड करने पर क्रेडिट लिंक भी नहीं देना पड़ता है

  1. Pngtree

pngtree पर illustrations Image Millions मे उपलब्ध है यदि सिर्फ png format इमेज की जरुरत हो तो ये वेब परफेक्ट है Png format के अलावा भी कई Format मे इमेज उपलब्ध है

यहाँ से काफ़ी अट्रैक्टिव आइकॉन भी डाउनलोड कर सकते है ये साइट भी free or premium आइकॉन और Graphices image प्रोवाइड करता है इसके अलावा Background, wallpaper, Banner भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Illustrator, vector, इमेज के मामले मे Freepik के बाद यदि कोई है तो वह Pngtree है मै अपने अधिकतर काम के लिए इमेज यही से डाउनलोड करता हूँ

इन सबके अलावा भी बहुत से Free Icon downloading site है आप गूगल मे ” Free आइकॉन Download ” कीवर्ड टाइप करके सर्च करें मिल जाएगा

यहाँ जितने भी साइट्स के बारे मे मैंने बताया है उन सभी को मै हमेशा ही इस्तेमाल करते हूँ चुकी कई वेबसाइट प्रीमियम भी है तो वहां से भी कभी – कभी आइकॉन डाउनलोड करके इस्तेमाल करता हूँ

इसलिए मै इन सभी साइट्स को इस्तेमाल करने का सुझाव दे रहा हूँ ताकि आप भी अपने प्रोजेक्ट को आइकॉन इस्तेमाल करके बेहतर बना सके

इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें निःसंकोच बताए

आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और दूसरे लोगो के भी काम आ सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.