( Don’t Buy Cheap pricing domain ) सस्ता डोमेन क्यों नहीं खरीदना चाहिए

कई बार सस्ता के चक्कर मे बहुत ज्यादा महँगा डोमेन लेते है जो की पछतावा का कारण बनता है इसलिए यदि कुछ सस्ता मिल रहा हो तो उसके बारे मे थोड़ा -बहुत रिसर्च कर लेना जरुरी हैं

जब हमें domain लेना होता है तो सोचते है की कम – से – कम दाम मे मिल जाए और ऐसे मे इंटरनेट पर उपलब्ध ऐसे किसी – न – किसी वेबसाइट को खोज ही लेते है जहाँ हमें सस्ता डोमेन मिल रहा होता है हम बिना सोचे समझें सस्ता के चक्कर मे जल्दबाजी मे डोमेन खरीद भी लेते है और ख़ुश भी रहते है तब तक जब तक रिन्यूअल का समय ना आ जाए

खरीदते समय तो रिन्यूअल प्राइस देखा नहीं रिन्यूअल के समय रिन्यू प्राइस देख कर दिमाग घूम जाता है की इतना ज्यादा अब क्या करें कैसे करें आदि तरह – तरह के सवाल मस्तिष्क मे आने लगते है

Read Also ;
सस्ता डोमेन कहाँ से और कैसे ख़रीदे
डोमेन खरीदने से पहले किन – किन बातो का ध्यान रखे

इसका Example आप देख सकते है किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाए वहां Cheap price वाला domain सेलेक्ट करें उसका कर्रेंट price, or Renew price देखे दोनों कई गुना फ़र्क़ दिख जाएगा

इसका आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट मे देख सकते है खरीदते समय का प्राइस और रिन्यूअल प्राइस दोनों को हाईलाइट किया गया है

Cheap-domain-kyo-nhi-kharidna-chahiye

इसमें स्पष्ट दिख रहा की डोमेन खरीदते समय $2 से भी कम है जबकि इसका रिन्यू प्राइस कितना ज्यादा है ये सिर्फ एक Domain provider Website का स्क्रीनशॉट है और लगभग वेबसाइट का यही हाल है

Cheap Price Domain खरीदने के नुकसान

Cheap domain खरीदने से नुकसान यह होता है की Domain Renewal Time मे बहुत ज्यादा Rate हो जाता है और लोग कम प्राइस मे रिन्यूअल के लिए प्रोमो कोड खोजते है हालांकि उन्हें मिलता नहीं है फिर दो ऑप्शन बच जाता है एक जितना प्राइस है उतने मे रिन्यूअल करे दूसरा उस domain पर काम करना छोड़ दे

इन दोनों विकल्प मे से अधिकतर लोग डोमेन पर काम करना छोड़ना पसंद करते है और फिर से नया डोमेन लेकर काम करते है

सोचिये यदि आपने शुरुआत मे ही Cheap domain लेने के बजाय अपने बजट के अनुसार डोमेन लिए रहते तो डोमेन बदलने की नौबत नहीं आती इसलिए मेरा सुझाव है की सस्ता डोमेन कभी ना ले

एक बार सोच कर देखिए आपने एक डोमेन पर अपना पूरा समय लगा दिया उसे एक ब्रांड बनाने मे, मेहनत आपने किया और उसका कई गुना उसका कीमत चुकाना पड़े ( जो सिर्फ एक गलती के कारण ) तो कैसा महसूस होगा

Cheap Domain कब खरीदनी चाहिए

मैंने ऊपर बताया की Cheap domain नहीं लेना चाहिए हालांकि कई बार ऐसे ऑफर आते रहते है जिनमे डोमेन के प्राइस जितना ही रिन्यूअल चार्ज भी होता है जैसे की Black Friday Deal, New Year, या फिर कोई भी biggest festival होता है तो कई सारी Domain provider जो की Trusted Company है वो ऐसे मौके पर कम दाम मे बेचते है

जिसे Sale कहाँ जाता है आमतौर पर ये कुछ समय के लिए ही होता है तो आप ऐसे sale से डोमेन खरीद सकते है चीप प्राइस वाले इसके नुकसान नहीं है बल्कि फायदे है और वो ये है की हर बार रिन्यूअल चार्ज कम लगेगा

पोस्ट छोटी है क्योंकि ये एक सवाल है और सवाल का जवाब जितना सरल हो उतना अच्छा होता है इसलिए मैंने कम शब्दों मे ज्यादा बताने की कोशिश किया है और मुझे लगता है की मै इस काम मे कुछ हद तक सफलता भी पा लिया है

उम्मीद है आप हमारे इस पोस्ट से लाभान्वित होंगे और हमेशा सस्ता डोमेन खरीदने से पहले उससे होने वाले नुकसान के बारे मे पता करेंगे ताकि बाद मे नुकसान ना उठाना पड़े

आपको लगे की हमारा ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें क्योंकि हमें के पोस्ट लिखने मे काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है और आपके शेयर एवं टिप्पणी हमें पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करती है |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.