google adsense me Multiple Site kaise add kare / adsense me Ek Se jayada Blog ka link ( Url ) kaise add kare / google adsense me website ka Url ( Link ) Kaise add kare
Google एक से ज्यादा adsense account बनाना allow नहीं करता है और ऐसे मे आप एक से ज्यादा ब्लॉग वेबसाइट Run करते है और सभी वेबसाइट मे एक ही adsense account का ad लगाना चाहते है तो आपको जिस साइट पर adsense Approved करवाना है उसका link adsense मे Add करना होता है google adsense me एक से अधिक ब्लॉग का Url कैसे add करें अगर आप एक से ज्यादा एडसेंस अकाउंट यूज़ कर रहे है तो सावधान हो जाईये क्योंकि गूगल आपसे ज्यादा इंटेलिजेंट है जिस दिन उसे पता चलेगा उस दिन आपके दोनों अकाउंट एक साथ ban कर देगा इस लिए Adsense का एक ही अकाउंट यूज़ करें ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार के प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े
आप एक ही adsense Account पर 4-5 वेबसाइट Me Ad दिखा सकते है लेकिन आप एक account मे अलग – अलग Category का ब्लॉग लिंक ही add कर सकते है किस प्रकार के ब्लॉग का लिंक Adsense मे Ad कर सकते है एक से अधिक ब्लॉग का लिंक एडसेंस मे ऐड करने के लिए एडसेंस पॉलिसी के कुछ बाते जो आप फॉलो करेंगे तभी एडसेंस आपका अप्रूवल स्वीकार करेगा
एडसेंस मे एक से अधिक ब्लॉग का लिंक सबमिट करने से पहले की कुछ बाते
1. सभी साइट पर अलग – अलग तरह की जानकारी होनी चाहिए आप एक ही जानकारी को सभी साइट पर पब्लिश नहीं कर सकते
2. आप एक ही कंटेंट को 2 – अलग – अलग भाषा मे ज्यादा साइट पर Share नहीं कर सकते ये black hat Seo के अंदर आता है जिसका परमिशन google कभी नहीं देता है ऐसे साइट पर एडसेंस का ऐड नहीं लगा सकते क्योंकि ऐसी साइट पर एडसेंस अप्रूवल ही नहीं देगा
3. एडसेंस के ऐड लगाने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना जरुरी है per – day 400- 500 ट्रैफिक और साथ ही आपका ब्लॉग gwt के guidelines को follow करता हो
4. एडसेंस Adult ( porn ) वेबसाइट पर कभी भी अप्रूवल नहीं देता है इसलिए आपके ब्लॉग पर ऐसी कोई भी जानकारी नहीं होनी चाहिए जो किसी को चोट पंहुचाता हो
5. एडसेंस बहुत सी language को Support नहीं करता इस लिए ब्लॉग का लैंग्वेज Hindi, या फिर English रखे
इन सभी बातो के अलावा सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है की आपके वेबसाइट पर पहले किसी और वेबसाइट का कंटेंट match नहीं होता हो वरना एडसेंस का अप्रूवल तो मिलने से रहा और तो और एडसेंस अकाउंट बंद / disable भी हो सकता है
Google Adsense Me Ek Se Adhik Site Kaise add kare
Step.1 अपने एडसेंस डैशबोर्ड मे लॉगिन करें उसके बाद गियर = Icon पर क्लिक करें
Step.2 Site पर क्लिक करें ( हो सकता है की आपके एडसेंस डैशबोर्ड मे My Site का ऑप्शन हो या फिर Product का ) जो भी ऑप्शन हो उसपर क्लिक करे
Step.3 अब Add Site पर क्लिक करें
Step.4 उसके बाद वेबसाइट का Url ( लिंक ) डाले और नीचे done पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक कोड मिलेगा उसे कॉपी कर ले और एडसेंस डैशबोर्ड को क्लोज कर दे
एडसेंस मे न्यू ब्लॉग url सबमिट करने के बाद उसके कोड को कहाँ और कैसे ऐड करें
Step. 5 अब ब्लॉगर डैशबोर्ड मे लॉगिन करें उसके बाद theme पर क्लिक करे फिर Edit html पर क्लिक करें
Step.6 Theme की पूरी Coding open हो जाएगी Theme मे <head> Search करें और उसके ऊपर एडसेंस कोड peste करके theme Save कर दे
Adsense Code peste Here <head>
Finally आपने अपने दूसरे ब्लॉग का लिंक एडसेंस मे ऐड कर दिया है अब इंतजार कीजिए अप्रूवल का अप्रूवल मे मिनिमम 3 days लगते है
इस प्रकार से एडसेंस के एक ही अकाउंट मे आप 4-5 ब्लॉग पर एडसेंस एप्रूव्ड करवा कर इनकम कर सकते है उम्मीद करता हूं ये आर्टिकल आपको पसंद आया पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें
किसी भी प्रकार के एडसेंस से रिलेटेड सवाल & जवाब हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे निःसंकोच लिखे