Best 10 Business Idea for Low Investment

Business Idea In hindi  

 
Bina-investment-business-kaise-shuru-kare
ज्यादा तर घरेलू औरते घर के काम – काज के कारण बाहर job नहीं कर पाती है कई बार ऐसा भी होता है की बच्चों की वजह से बाहर काम पर नहीं जा सकती है और उन्हें घर पर खाली बैठना पसंद नहीं ऐसे me वे सोचती है की काश : कोई तरीका होता की घर पर खाली time me मै work कर पाती ऐसे सोच वाली महिलाओ के लिए ये पोस्ट बहुत ही helpful है
क्योंकि मैंने इस पोस्ट मे ऐसे ही कुछ Business idea के बारे मे बताया है जो बहुत ही कम लागत मे घर पर ही वे अपना खुद का Business शुरू कर सकती है जिससे उनका income भी होगा और उनका खाली time weste भी नहीं होगा वे घर बैठे इनकम कर सकती है
जैसा की मैंने बताया की इसमें कम invest करना होगा क्योंकि कही भी कभी भी बिना money invest किए Business शुरू नहीं किया जा सकता यहाँ पर जिस Business की बात कर रहे है उसमे आपको कुछ चीजे खरीदनी होती है ऐसा नहीं है की किसी के पास भी 5000 -10000 रुपये नहीं होते है अगर नहीं है तो आप किसी से ले ले उसके बाद अपना business Start करें

घरेलू महिला बिना इन्वेस्टमेंट / Low इन्वेस्टमेंट मे बिज़नेस कैसे शुरू करें 

1. Cooking Class
इसमें इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है but इसमें आपको Cooking के बारे मे knowledge होना बहुत ही जरुरी है आप Cooking Course कम्पलीट करने अनुसार 3 – 5 हजार  तक एक व्यक्ति Se Cooking सिखाने पर  सकती है
2. Yoga Class
इस बिज़नेस मे आपको की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है इसमें yoga की traning देना होता है yoga की traning के लिए खुली जगह  hall या घर मे भी दिया जा सकता है इसमें भी  0 इन्वेस्टमेंट है यानी की इस बिज़नेस को बिना पैसे के Start कर सकते है सिर्फ आपके पास yoga का नॉलेज होना चाहिए
3.Tution Class
इसमें आप बच्चों को पढ़ा कर इनकम कर सकती है इसे आप घर मे ही शुरू कर सकती है इसमें भी आपको इन्वेस्ट नहीं करना होता है tution Class मे एक बच्चे के monthly fees 1000 – 2000+ तक है ये भी इनकम करने का Source है जिसमे बिना पैसा के आप खुद का work करके पैसे कमा सकती है
 
3. Dance Class
Dance Class इसमें बच्चों Se लेकर महिलाओ तक को dance सीखा सकती है इस मे आपको minimum 5000+ तक का इन्वेस्ट करना होगा dance Class का बिज़नेस घर भी शुरू कर सकती है dance का Creaz कितना है इसका अंदाजा आप tv Serial देख कर लगा सकती है
4. Music Class
अगर आपको Music ( गाना ) के बारे मे जानकारी है आप इसमें जो लोग music सीखना चाहते है उन्हें Music सीखा सकती है और इससे इनकम कर सकती है हां इसमें थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना होता है क्योंकि इसमें कुछ वाद्द यन्त्र की जरुरत होती है आपको म्यूजिक का बारे मे नॉलेज है है यन्त्र के बारे मे भी बिलकुल होगा ही इस business को भी आप घर मे ही Start कर सकती है
5. tailor work
अगर आपको कपड़े सिलने का नॉलेज है तो इस business को आप घर पर ही शुरू कर सकती है इसमें कपड़े सिलने होते है इसमें minimum आपको 5 -7 हजार तक रूपये इन्वेस्ट करने होते है जिससे एक सिलाई मशीन ख़रीदा जा सके
 
6. Beauti parler
इसमें beauti tips, make up का Basic नॉलेज होना चाहिए फिर आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकती है इस बिज़नेस की शुरुआत 10000 रूपये Se कर सकती है इसमें एक Room की जरुरत होती है इसके अलावा कुछ makeup का सामान
7. Faishon boutique
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको life style, latest fashion की जानकारी होनी चाहिए इस बिज़नेस मे आप latest fashion के मुताबिक उचित दाम मे अच्छे कपड़े Sell करके पैसा कमा सकती है यानी की अपना बिज़नेस Start कर सकती है इस बिज़नेस को करने के लिए कुछ मशीनो की जरुरत होती है सिलाई मशीन, Overloacking मशीन और कढ़ाई मशीन
8. Saree ka Business
इस बिज़नेस मे Sharee की खरीद बिक्री करनी होती है इस बिज़नेस की शुरुआत 20000 रूपये की लागत Se किया जा सकता है
9. Papad का Business
इस बिज़नेस को घर पर शुरू किया जा सकता है इसमें ज्यादा नॉलेज की जरुरत नहीं है और ना ही ज्यादा invest करने की इस बिज़नेस मे मिनिमम 5000 तक का इन्वेस्ट करना होता है
 
10. Mehandi Service
अगर आपको mehandi लगाने के बारे मे basic नॉलेज है तो आप इसे अपना बिज़नेस का रूप दे सकती है sadi, party, या फिर घर पर भी mehandi का काम शुरू कर सकती है इस बिज़नेस को करने के लिए इन्वेस्ट करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है इसमें अगर कुछ जरुरी है तो वो है art ( कला ) जो आपके mehandi के बिज़नेस को ऊचाई पर ले जा सकता है
Ye 10 Home Business जो housewife ( घरेलु महिला ) के लिए है जो की की बहुत ही कम इन्वेस्टमेन्ट करके अपना बिज़नेस की शुरुआत कर सकती है
आपके पास इनमे से किसी भी टॉपिक से रिलेटेड नॉलेज है तो आप खुद का बिज़नेस कर सकते है ज़ब बिज़नेस बढेगा तो आप और लोगो को भी रोजगार देने लायक हो जायेंगे उम्मीद करता हूं कम invest मे बिज़नेस करने के इस idea को आप फॉलो करेंगे किसी भी work या बिज़नेस मे रातो – रात सफलता हाथ नहीं लगती इस लिए अगर आप सीरियसली बिज़नेस करना चाहते है तो hard work करते जाईये परिणाम आपको बहुत जल्द मिलेगा
कैसा लगा ये बिज़नेस idea और आपने इनमे से कौन से idea फॉलो किया है और आगे भी करेंगे please हमें कमेंट मे जरूर बताये ताकि हम बिज़नेस के बारे और भी जानकारी आप लोगो तक पंहुचा सके पोस्ट पसंद आए तो Social Sites पर Share जरूर 

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.