Adobe PhotoShop 7.0 Free Download कैसे करे ( All Features activated)

यदि आप Adobe photoshop 7.0 प्रीमियम सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करने की सोच रहे है वो भी वायरस फ्री तो फिर ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि इसमें हमने बताया है की एडोबी photoshop 7.0 कहा से और कैसे डाउनलोड करे |

काफी सारे लोग adobe photoshop 7.0 प्रीमियम को फ्री में डाउनलोड करना चाह रहे है लेकिन कहाँ से डाउनलोड करे ये सवाल उनका बहुत परेसान कर रहा है , क्योकि यदि आप कही से डाउनलोड भी करते है तो ये डाउट रहता है की कही वह वायरस अफ्फेक्टेड न मिले ,

तो ऐसे में ये पोस्ट आपके काम का है

वैसे तो ये बताने की जरुरत नही है की एडोबी photoshop 7.0 है क्या ? क्योकि यदि आप इस सॉफ्टवेयर को खोज रहे है तो बिना जानकारी को खोजेंगे नही , फिर भी कुछ शब्द बता देता हूँ

Adobe photoshop 7.0

Adobe photoshop 7.0 एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे आप फोटो / पोस्टर / बैनर etc डिजाईन कर सकते है , ये सॉफ्टवेयर इतना पोपुलर है की हर एक डेस्कटॉप लैपटॉप यूजर के सिस्टम में होता ही है ,ये प्रीमियम सॉफ्टवेयर है , हालाँकि इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है

इसके फायदे और नुकसान

फायदे –

  • फ्री में डाउनलोड कर सकते है तो इन्वेस्ट करने की जरुरत नही
  • Safe and Secure फ्री होने के बावजूद
  • सभी टूल एक्टिवेट है और काम करते है
  • window 7 / window 8 / window 10 / window 11 सभी में काम करता है

नुकसान

  • Crack versionहै तो वायरस अटैक सिस्टम डैमेज होने के नुकसान है क्योकि मैलवेयर सिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचाते है

Adobe photoshop 7.0 कैसे डाउनलोड करे

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे यहाँ से एक वेबसाइट पर redirect होकर दुसरे वेबसाइट पर जायेगा वहां से डाउनलोड कर सकते है ये पूरी तरह से फ्री है साथ ही वायरस स्कैन्ड है तो इससे आपको कोई नुकसान नही होगा , आप निश्चिंत होकर इसका इस्तेमाल कर सकते है

डाउनलोड हो जाने के बाद इसे extract कर लेना है क्योंकि ये zip file मे डाउनलोड होगा, extract करने के बाद फोल्डर open करना है उसमे Adobe photoshop exe file होगा उसपर right click करने Run as Administrator पर क्लिक करना है जो भी प्रोसेस मांगेगा वो Allow करना है उसके बाद सीरियल नंबर और नाम डालने को कहाँ जायेगा नाम मे कुछ भी डाल देना है और Serial Number मे Extract किए फोल्डर मे Read फ़ाइल होगा उसमे सीरियल नम्बर होगा उसे कॉपी करके पेस्ट कर देना है

इस तरह से सफलता पूर्वक आपने फोटोशॉप इनस्टॉल कर लिया है आइये जानते है उसमे मिलने वाले टूल के बारे मे.

Adobe photoshop 7.0 Tools

  1. Rectangular Marqee tools –
  2. Elliptical Marqee Tools –
  3. Single Row Tools –
  4. Single Coulmn Tools
  5. Move Tools
  6. Crop tool
  7. Lasso tool
  8. polygonal tool
  9. Magnetic tool
  10. Slic tool
  11. Healing Brush Tool
  12. Patch tool
  13. Clone stamp tool
  14. Pattern stamp tool
  15. Eraser Tool
  16. Background eraser tool
  17. Magic Eraser tool
  18. Blur tool
  19. Sharpen Tool
  20. Smudge tool
  21. Dodge tool
  22. Burn tool
  23. Sponge tool
  24. Brush tool
  25. Pencil tool
  26. History Brush
  27. Art History Brush
  28. Gradient tool
  29. Paint Bucket tool
  30. Pen tool
  31. Horizontal Type tool
  32. Vertical type tool
  33. Horizontal Mask tool
  34. Custom shape tool
  35. Rounded Rectangle Tool
  36. Line tool
  37. Notes tool
  38. Eyedropper tool
  39. Zoom tool
  40. Hand Tool
Adobe-photoshop-all-tool

ये सभी टूल आप यूज़ कर सकते है यदि यहाँ से डाउनलोड करते है सॉफ्टवेयर तो ,इसके अलावा भी कई सारे टूल है जिनकी जानकारी आपको ये इस्तेमाल करने पर ही पता चलेगा

तो दोस्तों उम्मीद है की आज का हमारा ये पोस्ट आप लोगो को Sand पसंद आया होगा ,क्योकि इस पोस्ट में हमने आपको बताया एडोबी photoshop फ्री में डाउनलोड करने का तरीका

ऐसे ही नए – नए प्रीमियम सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करने के लिए हमारे साथ जुड़े , आपको लगे की ये पोस्ट वाकई में helpful रहा तो अपना कीमती फीडबैक जरुर दे , साथ ही इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करे

एडोबी photoshop क्या यह सॉफ्टवेयर फ्री है ?

ये फ्री तो नही है ,लेकिन यहाँ बताये गए तरीका से फ्री में डाउनलोड कर सकते है |

इसका यूज़ करने से कोई नुकसान तो नही है ?

ये सॉफ्टवेयर क्रैक वर्शन है तो कही – न कही नुकसान है ही , बाकि आप इसका इस्तेमाल कर सकते है |

क्या इसमें वो सभी टूल वर्क करेंगे तो प्रीमियम में करते है ?

जी हां इसमें सभी टूल एक्टिव है और वो वर्क करते है |

क्या इस सॉफ्टवेयर से पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकता हूँ ?

जी बिल्कुल बना सकते है ,इतना ही नही आप पोस्टर बैनर ,आदि भी बना सकते है |

मुझे इसका प्रीमियम वर्शन खरीदना है तो कहाँ से ख़रीदे ?

आप Adobe Photoshop के ऑफिसियल वेबसाइट से प्रीमियम वर्शन खरीद सकते है

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.