Call Now Messages us Button Blog me kaise add kare
हम बताने जा रहे है एक ऐसी Widget के बारे में जिसमें Call Now button , Sms button ,Whatsapp chat Widget ,facebook messanger Chat Widget,Email,Viber,Snapchat,telegram chat widget यानी की मैंने जितना बताया है सभी एक Widget मे Add कर सकते है
इसे Add करने से न केवल वेबसाईट का लुक चेंज होगा । बल्कि आपके ब्लॉग वेबसाईट पर आनेवाले विजिटर इमप्रेस भी होगें । और वैसे भी ब्लॉगर और युजर जितनी ज्यादा Connect रहेंगे ब्लॉगर और उनके ब्लॉग के लिए उतना ही बेस्ट रहेगा और जब आपके ब्लॉग से युजर इमप्रेस होंगें इसका सीधा मतलब है ब्लॉग वेबसाईट की Traffic बढ़ना जब traffic बढ़ेगी तब वेबसाईट पॉपुलर होगी । और आप जानते है कि traffic बढ़ने पर आपकी Earning भी ज्यादा होगी ।
So friends चलिए जानते है Widget के बारे में की ऐसी कौन सी Widget है जिसमें Call Now sestem , Direct user ke Mobile पर Sms , auther ka facebook maessanger Auther से Direct whatsapp पर चैट करना Email करना etc..!
Step.1 सबसे पहले यहॉ क्लिक करे Click Here उसके बाद आप एक वेबसाइट पर जाओगे । पेज को उपर की ओर Scroll करे उसके बाद आपको आईकॉन दिखेगें टोटल दस (10)
Step.2 अब उस ऑइकॉन मे से जो जो Social Sites पर आपका Accounts है उन्ही Social Sites को सलेक्ट करे
Whatsapp messanger ,Facebook messanger Call Now ,Message us Email अगर Snapchat Viber telegram पर आपका account hai to सलेक्ट करे नही तो Sirf 5 ऑईकॉन ही सलेक्ट करे ।
Step.3 * facebook Messange me अपना id डाले जैसे की …. www.facebook.comHindivHelp ये mera id है
- Whatsapp me Jis number se आप whatsapp चलाते है यानी की अपना whatsapp नम्बर डाले
- नीचे अपनी मोबाईल नंबर डालें
- मैसेज अस में भी मोबाईल नंबर डाले ।
2. Customiz your button एेसा लिखा रहेगा उसे वैसे ही रहने दे
और नीचे जाएं बॉक्स मे अपना Email डाले
Get Button Code पर क्लिक करे नीचे बॉक्स मे कोड आ जाएगा उसे कॉपी कर लें
और अब…….
Step.4 अपने Blogger ke Dashboard में जाए और Theme पर क्लिक करे
Step.5 Theme पर क्लिक करने के बाद Edit html पर क्लिक करे template open हो जाने के बाद Template मे ctrl+f दबाकर </Body> Search करे ।
</Body> मिल जाने के बाद Copy किए गए कोड को </Body> के आगे pest करके Template को Save कर दे ।
अब आपके ब्लॉग मे widget Add हो चुका है ये चेक करने के लिए Crome Browser में अपने website open करे तो कुछ इस तरह दिखेगा नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देखें गोल बटन की तरह दिखेगा उसपर टच करेगें
बस आपके सामने सभी ऑप्शन आ जाएंगें जो वेबसाईट मे कोड जेनरेट करते समय सलेक्ट किया था
अब अगर website के auther से Sampark करना है तो बस Icon पर टच कीजीए सारे ऑप्शन आपके सामने है उसके बाद whatsapp से चैट करना चाहते है तो Whatsapp पर टच करे Messanger से तो Messanger पर टच करे और अगर Direct Mobile पर मैसेज करना चाहते है तो Message us पर
तो friends कैसा लगा ये पोस्ट और क्या ऐसे पोस्ट किसी और ब्लॉग वेबसाईट पे पढ़ा है तो हमे बताए और इस पोस्ट को Social media मे जरुर से जरुर Share कर दे। ताकि और लोग तक हे जानकारी पहुँचे ।