Top 10 क्रिसमस wishes,Shayari
क्रिसमस का यह प्यारा सा त्यौहार,
जिंदगी में लाये खुशियाँ अपार,
सांता क्लाउस आये आपके घर,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार.
जिंदगी में लाये खुशियाँ अपार,
सांता क्लाउस आये आपके घर,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार.
मैरी क्रिसमस.
खुशियों का दिन तोहफों का दिन,
सांता आएगा कुछ देके जायेगा,
भूल न जाना उसे शुक्रिया कहना,
हमारी तरफ से क्रिसमस की शुभकामना.
सांता आएगा कुछ देके जायेगा,
भूल न जाना उसे शुक्रिया कहना,
हमारी तरफ से क्रिसमस की शुभकामना.
संटा आपके लिए उपहार लाये,
साथ खुशियां अपार लाये,
आये आपके जीवन में सुख ऐसी
परमात्मा की रौशनी लाये.
साथ खुशियां अपार लाये,
आये आपके जीवन में सुख ऐसी
परमात्मा की रौशनी लाये.
मैरी क्रिसमस
आया संता आया लेके खुशियाँ हज़ार,
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
लो आ गया जिस का था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार
संता से माँगी हैं खुशियाँ तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे जीवन के रास्ते,
हँसी तुम्हारे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
सदा खुशियों से भरे जीवन के रास्ते,
हँसी तुम्हारे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह