Christmas wishes Shyari photo Hindi

Top 10 क्रिसमस wishes,Shayari

क्रिसमस का यह प्यारा सा त्यौहार,
जिंदगी में लाये खुशियाँ अपार,
सांता क्लाउस आये आपके घर,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार.

मैरी क्रिसमस.

खुशियों का दिन तोहफों का दिन,
सांता आएगा कुछ देके जायेगा,
भूल न जाना उसे शुक्रिया कहना,
हमारी तरफ से क्रिसमस की शुभकामना.
Christmas image with sayari wishes quotes
संटा आपके लिए उपहार लाये,
साथ खुशियां अपार लाये,
आये आपके जीवन में सुख ऐसी
परमात्मा की रौशनी लाये.
         मैरी क्रिसमस
Christmas image wallpaper 25 december
आया संता आया लेके खुशियाँ हज़ार,
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार


लो आ गया जिस का था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार
संता से माँगी हैं खुशियाँ तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे जीवन के रास्ते,
हँसी तुम्हारे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.