Corona Virus Live Update widget Website me Kaise Add kare – 2 Method

Corona virus Live updates Widget Add Blogger wordpress Website

क्या आप ब्लॉगर है यदि हां तो आप एक भारतीय जिम्मेदार नागरिक की तरह घर बैठे लोगो क Corona Virus ( Covid-19 )से जुडा अपडेट देना आपका परम कर्तव्य है क्योंकि लॉकडाउन के कारण वो घर से बाहर नहीं निकल रहे है जिसका कारण है कोरोना वायरस क्योंकि ये छुआ – छूत से फैलने वाला वायरस है

जिससे लोगो को अवगत कराना जरुरी है बहुत से ऐसे लोग है जो जानना चाहते है की अभी कोरोना वायरस का क्या अपडेट है क्या Corona Virus खत्म हो रहा है ,या बढ़ रहा है ये सब आप अपने ब्लॉग के जरिये रीडर्स को बता सकते है वो भी सिर्फ कोरोना लाइव अपडेट Widgets से

Covid-19 live widgets आपको पूरी दुनिया मे Corona Virus के शिकार Recover,Death की संख्या बताता है जिससे आप लोगो को अवगत करा सकते है ताकी लोग घर मे रहे और कोरोना वायरस जैसी महामारी को जड़ से ख़त्म किया जा सके

Corona Virus का सिर्फ – और सिर्फ एक ही इलाज है और वो है सोशल Distancing ,Stay Home ये सब करते है तो आप कोरोना से सुरक्षित है Covid-19 Widgets के जरिए आप कोरोना से जुड़े मामले का लाइव अपडेट प्राप्त कर सकते है इसके लिए Corona Virus Live अपडेट Widget add करना है ब्लॉग वेबसाइट मे

Corona virus live update Widget kya hai

कोरोना वायरस लाइव अपडेट के जरिए आप लोगो को देश दुनिया मे कोरोना मरीज के घटती – बढ़ती संख्या देख सकते है की किस देश मे कितना कोरोना से नुकसान हुआ है कितने लोग रिकवर हुए है कितने की मृत्यु हुई है आदि

चलिए जानते है Covid-19 Live Update Widgets Blogger ,Wordperess Me Kaise add kare पहला method Blogger और wordpress me Same है क्योंकि आपको Code प्राप्त करना है इसके लिए क्या करना है हम बता रहे है

Corona Virus Live Update Widgets Kaise Generate kare

ये आपको third-party Website से प्राप्त करना है इसे आप एक वेबसाइट के लिए फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है वही अगर आप multi साइट मे Use करना चाहते है तो आपको प्रीमियम प्लान purchase करना पड़ेगा

Step.1 सबसे Elfsight पहले वेबसाइट पर जाएं वहाँ SignUp करना है आप Facebook,या google से Login कर ले

Corona-virus

Step.2 यदि आपने इस साइट पर पहली बार विजिट किया है तो आपको अपना Email Verify करना पड़ेगा इसके लिए आप अपना email Inbox open करें और वहाँ Confirm Email पर क्लिक करें Email Verify हो जायेगा

Step.3 साथ ही Elfsight का डैशबोर्ड भी खुल जायेगा यहाँ आपको Create Widgets पर क्लिक करना है

Corona-virus-live-Update

Step.4 उसके बाद प्लान सलेक्ट करना है आप Lite Plan Free वाला सलेक्ट करना उसके बाद ⚙️ Setting Icon पर क्लिक करना या Widgets Customise करना है आप चाहे तो इसे बाद मे भी कर सकते है या फिर Default ही रहने दे

Corona-virus

Step.5 add A Website पर क्लिक करें आपको एक कोड मिलेगा उसे WordPress ,Or Blogger मे कही भी ऐड कर दे जहाँ आपको Covid-19 Live Update widgets ऐड करना है जैसे Sidebar ,Header,Footer आदि

Corona-virus

बस हो गया ऐड Covid-19 live-Update Widgtes इस तरह से आप जितने ब्लॉगर वेबसाइट मे चाहे कोरोना लाइव अपडेट widgets ऐड कर सकते है

WordPress कोरोना लाइव Widgets kaise add kare

आप ऊपर बताए गए तरीका से भी वर्डप्रेस मे Covid-19 live widgets add कर सकते है इसके अलावा यदि आप प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहते है तो फिर ये तरीका इस्तेमाल कर सकते है

wordpress me Covid-19 live Widgets Plugin Se Kaise add kare

Step.1 Corona Virus (COVID-19) Banner & Live Data Plugin Install करें यदि आपको प्लगइन इनस्टॉल करने नहीं आता तो ये पोस्ट पढ़े WordPress Plugin Install Upload Active Kaise kare -Tutorial in hindi प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद Activate कर ले

corona-virus-live-widget

Step.2 अब Setting पर क्लिक करें वहां Corona Virus Banner पर क्लिक करें

Step.3 यहाँ आप नोटिफिकेशन ,ऐड करना है नोटिफिकेशन को कहाँ show करना है जैसे की Header ,bottom ये सलेक्ट करना है

  1. How would you like to display the notice? – यदि आप नोटिस को Header मे Show करवाना चाहते है तो Leaderboard ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते है
  2. Tittle – इसमें covid-19 डाल सकते है या फिर खुद जो अच्छा tittle हो डाले
  3. Message – covid-19 ke बारे me लिखें
  4. Where do you want to direct users for more information? – इसके लिए आप किसी वेबसाइट का लिंक जहाँ पर Covid-19 के अपडेट रेगुलर होते है उसका लिंक डाले
  5. Should the link open in a new tab? – आपके दिखाए गए नोटिफिकेशन Same window मे open करवाना है या New मे यहाँ ये सलेक्ट करें
  6. Where to display notice? – नोटिफिकेशन को आप सभी पेज पोस्ट मे दिखाना चाहते है या सलेक्टेड पोस्ट मे ये ऐड करना है
Corona-virus

Step.3 .2 Option me Color सलेक्ट कर सकते है

Step.3.3 Preview मे आप ये देख सकते है की नोटिफिकेशन कैसा दिखेगा उसका पूरा डिज़ाइन देख सकते है

corona-live-stats

Step.3.4 Data Me आप कहाँ का अपडेट दिखाना चाहते है वो सलेक्ट करना है जैसे की किसी Single Country का या फिर पुरे World का ये सलेक्ट करना है after आप कितने मिनट मे अपडेट करना चाहते है वो सलेक्ट करें उसके बाद Save कर दे

Corona-virus

इस तरह से आप ब्लॉगर ,वर्डप्रेस वेबसाइट मे Corona virus Live Update Widgets Add कर सकते है

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल ,सुझाव ,शिकायत हो तो आप हमें बताए पोस्ट अच्छा लगे तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले आपको लगे की वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे अन्य सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.