dynadot Review cheap domin कहाँ से ख़रीदे – 2023

एक वेबसाइट के लिए उसकी पहचान अतिआवश्यक है और उसका पहचान होता है डोमिन [ Extension ] इंटरनेट पर लगभग जितने भी ब्लॉग वेबसाइट, directories, Video Streaming है सबका एक नाम है और वही उसका पहचान है जिसे डोमिन कहते है इस पोस्ट मे best or trusted domin sell करने वाली वेबसाइट के बारे मे बता रहा हूँ एक बाद याद रखे की वो godaddy नहीं है

Dynadot domin provider website Review

आज इंटरनेट पर हज़ारो डोमिन selling वेबसाइट उपलब्ध है लेकिन लोग केवल भरोसेमंद वेबसाइट से ही डोमिन खरीदना पसंद करते है वो डोमिन नहीं बल्कि अपनी एक पहचान खरीदते है जो खरीदते वक्त तो नया होगा, लेकिन बाद मे यही उनका नाम, ब्रांड होगा

Check this ; Best Cheap web hosting provider

Godaddy आज के समय मे डोमिन प्रोवाइडर के मामले मे no. 1 है परन्तु ये Tax, Renewal charge बहुत ज्यादा करता है इसलिए कुछ लोग इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते लेकिन मज़बूरी है क्योंकि इसके अलावा कोई और विकल्प ही नहीं सूझता उन्हें लेकिन अब है क्योंकि मै एक ऐसे डोमिन प्रोवाइडर वेबसाइट के बारे मे बता रहा हूँ जो की 100% trusted है और वहां godaddy से cheap मे डोमिन मिलता है और भी कई सारे फायदे है

about Dynadot

domin provider website का नाम है Dynadot कुछ लोग जो इसके बारे मे नहीं जानते उन्हें ये नया लगेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि Dynadot domin provider website की शुरुआत 2002 मे किया गया था और तब से लेकर अब तक इसने 108 अलग – अलग देशो मे अपना पहचान चूका है इसका headquarter San Mateo, California मे स्थिति है

dynadot review scaled

User Review

हालांकि इसका User Review देखे तो कुछ खास नहीं है avrage Rating है फिर भी ये उन लोगो के लिए अच्छा है जो Cheap Domin provider की तलाश मे है चुकी यहाँ सभी जगह से बहुत ही Cheap मे डोमिन मिलता है

More Features

डोमिन सेल्लिंग के अलावा भी कई प्रकार के फीचर्स उपलब्ध है Like.. Bulk search, Expired domin, Whois lookup, Suggestion search, buy sell domin etc.. जिसके कारण ये अच्छा है

User Friendly

user friendly scaled

वेबसाइट का डैशबोर्ड Easy to use है नया व्यक्ति भी आसानी से बिना जानकारी के भी इसका इस्तेमाल कर सकता है

Providing Vps Sever

Dynadot डोमिन providing के बाद होस्टिंग भी प्रोवाइड करता है लेकिन सिर्फ Vps server Cheap price मे यानी की डोमिन हो होस्टिंग या वेब होस्टिंग दोनों Cheap मे ही मिलता है

Expiring domin list

लोगो को Expiring domin खोजने मे बहुत परेशानी होती है वही इस वेबसाइट पर expiring domin की लिस्ट front page पर अवेलेबल है जिससे आसानी से Expiring domin खोजा जा सके

Expiring domin list scaled
Q

Cheap Pricing

मैंने Godaddy और बाकि डोमिन प्रोवाइडर के डोमिन प्राइस चेक किया तो सबसे high godaddy का देखा और सबसे कम प्राइस dynadot पर था ये आप खुद भी चेक कर सकते है यहाँ बहुत ही low cheap price पर डोमिन मिलता है

Buy and sell

Cheap rate मे डोमिन खरीदकर उस पर अपना margin लगा कर High rate मे बेच सकते है यानी की buy sell business इस वेबसाइट पर buy sell भी कर सकते है

User Attraction

यदि आप इस यहाँ Dynadot वेबसाइट पर जाकर नया एकाउंट क्रिएट करते है और डोमिन खरीदते है डोमिन और यहाँ दिए गए Referall code ( 6Q8L6K8fB6A9C0 ) का इस्तेमाल करते है तो यहाँ आपको $5 मिलता है ये फीचर्स यूजर को अट्रैक्ट करने के लिए है वैसे ये पैसे देता भी है ये फेक नहीं है [ Note ; यहाँ दिए गए Referall code इस्तेमाल करते है तभी $5 मिलेंगे ]

buy and earn money scaled

Payment method

बाकि वेबसाइट पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन देती है वॉलेट से पेमेंट करने का भी ऑप्शन देती है परन्तु Dynadot नहीं यहाँ सिर्फ Credit card / debit card ( सिर्फ Master card or visa ).से पेमेंट कर सकते है इसके अलावा Bank transfer भी Upi के जरिए कर सकते है

Countrywise Currency

कई वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ पेमेंट की राशि डॉलर मे ही दिखते है जिसके कारण खरीदार समझ ही नहीं पाता की कितनी राशि उन्हें अपनी करेंसी मे भुगतान करना है पर dynadot मे ऐसा नहीं है अलग – अलग Currency उपलब्ध है यानी की अपनी करेंसी सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते है

countrywise currency scaled

Customer Support

Customer Support 24*7 / 365 है कांटेक्ट करने के लिए Email or Number है इसके अलावा टिकट द्वारा अपनी परेशानी बताया जा सकता हैे और live chat, Help form, आदि की भी सुविधा है

Dynadot-support

Available Android App

Dynadot website के अलावा इसका खुद का ऐप भी है जहाँ से डोमिन मैनेजमेंट देख सकते है इसके अलावा डोमिन परचेस डोमिन मैनेजर खोजने की जरुरत नहीं

dynadot Cons

  1. इस वेबसाइट पर शुरुआत मे तो कम रेट मे डोमिन मिलता है पर इसका Renew Charge बहुत ज्यादा है जिसके कारण User को ख़राब लग सकता है
  2. Customer Review भी थोड़ा बहुत ख़राब है रिव्यु किसी भी कंपनी के लिए बहुत मायने रखती है
  3. बाकि वेबसाइट से अलग ये यूजर को buy and earn का मौका देता है जिससे यूजर अट्रैक्ट हो कर कभी – कभी खुद का ठगा महसूस करते है

Our Review

मैंने dynadot से अभी तक 3 डोमिन लिए है और फिलहाल वो सभी अच्छे से work कर रहे है हां शुरुआत मे Domin से रिलेटेड कुछ परेशानी हुआ जैसे की एकाउंट मे खरीदने के बाद डोमिन ऐड नहीं होना लेकिन सपोर्ट के कारण से प्रॉब्लम का सलूशन मिल गया और उसके बाद से अभी तक कोई परेशानी नहीं आई है

Suggestion for dynadot

यदि Cheap price मे डोमिन चाहते है तो ये वेबसाइट आपके लिए ठीक है वही बाकि के लिए godaddy best था और है

यदि आप इस साइट ( dynadot ) का इस्तेमाल कर चुके है तो कैसा अनुभव रहा है वो हमें जरूर बताए ताकि आने वाले समय मे User को आपके अनुभव से कुछ मदद मिल जाए

इस रिव्यु को और लोगो तक पहुंचाए इसके लिए सोशल शेयर बटन का इस्तेमाल करें ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके और वो इसका फायदा उठा सके क्योंकि ऐसे बहुत से लोग अभी ऐसे है जिन्हे dynadot domin provider website के बारे मे मालूम नहीं है आपका एक शेयर उन्हें कुछ नया सीखा सकता है

उम्मीद है हमारा ये रिव्यु लेख पसंद आया पसंद आए तो अपना फीडबैक देना ना भूले और समय निकाल कर सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.