सरकारी दस्तावेज ऐप एक्सेस सोशल साइट्स पर बायोडाटा क्यों सार्वजनिक नहीं करना चाहिए

क्या आपको भी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक मे रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी या फिर कोई भी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट हर किसी को मांगने पर देने की आदत है वो भी बिना पूछे की वे उसका क्या करेंगे या फिर छोटे – मोटे कारण पर भी सरकारी दस्तावेज की कॉपी दे देते है तो अब से आपको रोकना होगा

क्योंकि वो आपका दस्तावेज ही नहीं आपका पूरा Bio data आपसे ले रहा है चुकी जितने भी सरकारी, गैर सरकारी दस्तावेज है उनमें आपका पूरा पता है कई दस्तावेज मे तो पूरी फैमिली की जानकारी होती है ऐसे मे हर किसी को दस्तावेज की कॉपी देने की आदत को बदलना होगा आपको

इसके अलावा सोशल मीडिया का जमाना है लोग सुबह उठने से लेकर दिन भर क्या करते है और फिर रात को सोने तक अपनी जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते है New generation के लोगो ने इसे समय का साथ अपडेट रहना, नाम दिया है लेकिन वे शायद भूल गए है की वे समय के साथ अपडेट नहीं हो रहे है बल्कि वो अपनी जानकारी सार्वजानिक कर रहे है जो आने वाले समय मे उनके लिए बहुत नुकसान दायक
साबित होगा फिर वो पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पायेंगे

इसके अलावा लोग मनोरंजन के लिए जल्दबाजी के लिए घर बैठे काम के लिए प्लेस्टोर से ऐसे अनगिनत ऐप इनस्टॉल कर लेते है और बिना सोचे समझें की वे क्या – क्या एक्सेस दे रहे है ऐप डेवलपर को allow, allow, allow करते चले जाते है यानी की अपनी पूरी Bio कुंडली ऐप डेवलपर को दे देते है [ जैसे की अपनी फ़ोन मे उपलब्ध सारी वीडियोस प्राइवेट भी शामिल है, इमेज, कांटेक्ट लिस्ट की जानकारी दे देते है ]

Read Also ; ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के फायदे और नुकसान

क्या आपने कभी सोचा है की आपके ऐसा करने से आपको कितनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि आज के समय मे Digitalization का जमाना है यहाँ बस एक क्लिक और लोग आत्महत्या को मजबूर हो जाते है यही सच्चाई भी है परन्तु लोग इसपर अभी उतना ध्यान नहीं देते यकीन नहीं करते लेकिन आप इस पोस्ट मे जान पायेंगे की बिना सोचे समझें दस्तावेज क्यों नहीं किसी को देने चाहिए, क्यों अपना Bio Social Sites पर अपडेट नहीं करना चाहिए, और क्यों ऐप को अपनी सारी एक्सेस नहीं देना चाहिए इससे क्या नुकसान हो सकता ?

क्यों सरकारी दस्तावेज हर किसी को नहीं देना चाहिए

कई मामलो मे देखा गया है की व्यक्ति लौटरी, मुफ्त मे सिम कार्ड मिलने और भी कई काम मे बिना सोचे – समझें अपना सरकारी दस्तावेज की कॉपी उन्हें दे देते है वे इसका नुकसान नहीं सोचते

हर किसी को सरकारी दस्तावेज देने के नुकसान

जब आप किसी भी व्यक्ति को अपना सरकारी दस्तावेज की कॉपी देते है तो आप उनसे ये जानने की तनिक भी इच्छा नहीं रखते की आखिर वो आपके दस्तावेज का करेंगे क्या, यदि सौ मे से एक व्यक्ति पूछता भी है तो कोई भी बहाना बना देता है और व्यक्ति मान लेता है

goverment document scaled

लेकिन ये दस्तावेज आपके लिए जी का जंजाल तब बन जाते है जब इसका गलत इस्तेमाल होता है आपके दस्तावेज से कोई सिम कार्ड ले लेता है [ वैसे इसके अलावा भी बहुत से नुकसान हो सकता है ] आपके दस्तावेज का इस्तेमाल सरकारी काम मे फ़्रॉड के लिए इस्तेमाल करेंगे ऐसे मे आपको एक दस्तावेज बहुत भारी पड़ेगा इसके अलावा भी बहुत से हानि है

लालच मे ना पड़े और अपना दस्तावेज किसी को ना दे यदि कोई सरकारी कर्मचारी आपसे कोई दस्तावेज की माँग करता है तो उसे दे लेकिन वो क्यों ले रहा है वो इसका क्या इस्तेमाल करेगा ये अवश्य पूछ ले अपना दस्तावेज संभाल कर रखे किसी के साथ साझा ना करें

क्यों सभी ऐप को एक्सेस नहीं देना चाहिए

आज लगभग सभी काम डिजिटल हो चूका है ऐसे मे सभी काम इंटरनेट से करते है वही इन काम के लिए ऐप का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार आपने गौर किया होगा की जैसे ही कोई ऐप आप गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल करते है और उसे अपना एक्सेस देते है उसके तुरंत बाद यूट्यूब और गूगल मे उस ऐप से रिलेटेड ऐड show होने लगता है चुकी आपने अपना पूरा एक्सेस ऐप डेवलपर को दे दिया तो जाहिर सी बात है की आपका डाटा वो बेचकर अपना कमाई करेगा और यहाँ वही करता है

App access scaled

भले ही वह अपने FAQ मे ये बताता है की हम अपने यूजर की प्राइवेसी को सिक्योर रखते है लेकिन कितना रखता है वह तो ऐप इनस्टॉल करने के बाद पता चल ही जाता है

यहाँ जो डाटा आप डेवलपर को देते है उससे आपको ब्लैकमेलिंग का शिकार भी होना पड़ सकता है आपके डाटा के आधार पर वो आपको नुकसान पंहुचा सकता है

Suggestion ; ऐप इस्तेमाल नहीं करें संभव नहीं है परन्तु नए ऐप इस्तेमाल करने से बचे जो जरुरी है केवल उसका ही इस्तेमाल करें और ऐप को बस जरुरी के एक्सेस ही दे पुरे फ़ोन का तो बिल्कुल भी नहीं

क्यों सोशल साइट्स पर अपना बायो नहीं डालना चाहिए

जैसे ही सोशल साइट्स खोलो और वहां किसी की भी Id देखो उनका पूरा बायोडाटा मिल जाता है ऐसे मे कोई भी व्यक्ति उन्हें आसानी से ब्लैकमेल कर सकता है यदि उनका इरादा गलत हो तो सोशल साइट्स के जरिये गतिविधि पर नजर रखेंगे और बाद मे उसी गतिविधि के कारण नुकसान पंहुचा सकते है

social sites scaled

Note ; समय के साथ अपडेट रहना जरुरी है लेकिन खुद की जिंदगी का भी ख्याल रखना जरुरी है सोशल साइट्स की वजह से काम तो आसान हो गया हर किसी से आसानी से संपर्क हो जाता है है मनोरंजन भी हो जाता है परन्तु आप इसी के चक्कर मे अपनी निजी जानकारी दुसरो तक पहुंचाते है

फ़्रॉड

आज के समय मे प्रतिदिन पुरे देश मे करोड़ो रूपए का फ़्रॉड कर लिया जाता है इन सभी का कारण क्या है आपकी निजी जानकारी सार्वजनिक होना, इसी कारण लोग ज्यादा ठगी का शिकार हो होते है डाटा चाहे किसी भी प्रकार का हो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन उसे निजी बनाए रखे

उम्मीद है हमारा ये लेख आपको पसंद आया और अब अपने दस्तावेज को बिना कारण के छोटे – छोटे लालच मे पड़कर उसे किसी को नहीं देंगे, जितना हो सके कम ऐप इस्तेमाल करेंगे जो एक्सेस जरुरी हो वही ऐप को देंगे-बिना सोचे समझें Allow, allow, allow नहीं करेंगे, और सोशल साइट्स पर अपना बायो शेयर करेंगे लेकिन उतना ही जितना जरुरी हो अपनी पूरी दिनभर की गतिविधि नहीं अपडेट करेंगे

आपको लगे की वास्तव मे ये लेख उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर साझा करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More