app से ऑनलाइन पेमेंट करने पर पैसा कट जाने काम ना होने पर क्या करें पैसा वापस कैसे पाए
बढ़ते digital india मे लोग छोटे – मोटे चीज से लेकर बड़े – बड़े सामान ऑनलाइन खरीदते है और उनका पेमेंट भी ऑनलाइन करते है वो भी Google pay, Paytm, Phone pay जैसे App से ऐसे मे कभी – कभार पेमेंट फ़ैल हो जाता है और बैंक से पैसा कट जाता है पैसा मर्चेंट को भी नहीं मिलता वैसे मे पैसे को रिफंड पाना जरुरी है ताकि दुबारा उसको पैसे दे सके
- पेमेंट fail हो जाना फण्ड सामने वाले को न मिलना और बैंक से पैसा कट जाना ऐसा क्यों होता है
- ये परेशानी कुछ निम्नलिखित कारणों से हो सकता है —
- जल्दी पैसा वापस क्यों नहीं आता ?
- पेमेंट फेल और पैसा कट जाने पर क्या करें
- पैसा कट जाने और बैंक एकाउंट मे वापस नही आने पर…
- बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संपर्क नम्बर
- ऐप ग्राहक सेवा केंद्र नम्बर
चुकी ये ऑनलाइन प्रक्रिया होती है तो इसमें कभी – कभार Internet slow होने की वज़ह से या फिर कई अन्य कारण से बैंक से पैसा तो कट जाता है लेकिन जिसको आप पेमेंट करते है उसको ना पेमेंट मिलता है और ना ही पैसा बैंक मे जल्दी रिटर्न आता है [ कई बार पैसे कटने के तुरंत बाद एकाउंट मे वापस आ जाता है ] ऐसे मे व्यक्ति घबरा जाता है की क्या – करें
Read also ; ऑनलाइन लोन लेने के फायदे और नुकसान
और वह कुछ कर नही पाता क्योंकि उसे इसके बारे मे सही जानकारी नहीं होती, यहाँ वही जानकारी दिया गया है मतलब की बैंक से पैसा कट गया और सामने वाले को पेमेंट न मिल जाने पर क्या करें ताकि उनका पैसा रिटर्न आ सके
पेमेंट fail हो जाना फण्ड सामने वाले को न मिलना और बैंक से पैसा कट जाना ऐसा क्यों होता है
कई बार हम थर्ड पार्टी app Paytm, google pay, Phone pay से किसी को फण्ड ट्रांसफर करते है या फिर रिचार्ज करते है किसी शॉपिंग साइट पर शॉपिंग करते है उन्हें पेमेंट करते है ऐसे मे कभी – कभी पेमेंट fail हो जाता है और पैसा भी कट जाता है
ये परेशानी कुछ निम्नलिखित कारणों से हो सकता है —
#1. इंटरनेट स्लो होना
4g का जमाना है फिर भी भारत मे इंटरनेट स्लो की समय आम बात है ऐसे मे जब किसी ऐप से पेमेंट करते है तो उसमे फ़ास्ट नेट की जरुरत होती है वही इंटरनेट स्लो चलता है जिससे पेमेंट proccessing ज्यादा समय लेता है ऐसे मे कुछ लोग परेशान होकर कंटिन्यू नहीं कर पाते और उसे उतना मे ही कैंसिल कर देते है, और इस प्रक्रिया मे कई बार पेमेंट fail हो जाता है और पैसा कट जाता है
#2. कॉल आ जाना
ऐप से जब पेमेंट करते है तो वहां स्पष्ट रूप से सुचना दिखाई जाती है की पेमेंट होने तक इसे ऐसे ही रहने दे उसी बीच फ़ोन पर कॉल आ जाता है व्यक्ति रिसीव करके उससे बाते करने लगता है और कुछ समय बाद timeout हो जाता है पेमेंट fail हो जाता है और पैसा बैंक से कट जाता है सामने वाले को नहीं मिलता है
#3. फोन बंद हो जाना
आटोमेटिक फोन बंद हो जाना ये फ़ोन की टेक्निकल परेशानी होती इसके अलावा जब फ़ोन चार्ज नहीं हो तो भी बंद हो जाता है ऐसी स्थिति मे जब आप पेमेंट कर रहे होते है तो वह फेल हो जाता है और पैसा कट जाता है
#4. Server down
ये परेशानी सबसे ज्यादा होती है और इसी परेशानी के कारण ज्यादा पेमेंट प्रॉसेस फेल हो होता है इसमें कभी बैंक का सर्वर अचानक से डाउन हो जाना जैसा इशू शामिल है
#5. App Bug
चुकी आप एप्लीकेशन का यूज़ कर रहे होते है हो सकता है की उस app मे अचानक से bug के कारण पेमेंट फेल हो जाता है और बैंक से पैसा कट जाता है
ये कुछ मुख्य परेशानी होती है जिनके कारण payment process fail हो जाने पर भी बैंक से पैसा कट जाता है और वापस नहीं आता है जिससे लोग घबरा जाते है
Note ; एक बात ध्यान रखे की यदि आपका पैसा 5 मिनट से 24 घंटे के भीतर वापस नहीं आता है तो उसके वापस आने मे कम – से – कम 3-5 दिन लग जायेंगे और इसके लिए बैंक ग्राहक सेवा केंद्र मे शिकायत दर्ज़ कराना जरुरी है
जल्दी पैसा वापस क्यों नहीं आता ?
जब पेमेंट फेल हो जाए और पैसा कट जाता है तो ऐसी स्थिति मे संयम बरतें क्योंकि जो पैसा कटा है वह जितनी जल्दी बैंक मे वापस जायेगा उतनी जल्दी आपके एकाउंट मे आएगा, क्योंकि पैसा बैंक सर्वर मे फंस जाता है और इसी कारण पेमेंट फेल हो जाने और पैसा कट जाने पर भी तुरंत वापस नहीं आता
पेमेंट फेल और पैसा कट जाने पर क्या करें
अब आते है वास्तविकता पर यानी की मुख्य टॉपिक पर जब पैसा कट जाए तो कुछ समय इंतजार करें लगभग 5 मिनट – 24 घंटे तक यदि इतना समय बाद भी पैसा नहीं वापस आए तो ग्राहक सेवा केंद्र मे अपनी शिकायत दर्ज़ कराए
चुंकि फण्ड ट्रांसफर तो app से होता है लेकिन पैसा तो बैंक से ही कटता है चुकी app तो बस पेमेंट गेटवे है ये तो एक माध्यम है ऐसे मे आपको app के ग्राहक सेवा केंद्र मे भी शिकायत करना होता है वैसे तो अधिकतर मामले मे ऐसा नहीं करना पड़ता परन्तु पैसे का सवाल है तो थोड़ा बहुत परेशानी उठानी पडती है
पैसा कट जाने और बैंक एकाउंट मे वापस नही आने पर…
- सबसे पहले बैंक ग्राहक सेवा केंद्र मे अपनी शिकायत दर्ज़ कराए यदि वहां बिना – ना नुकुर के आपका शिकायत दर्ज़ कर लिया जाता है तो घबराने की बात नही आपका पैसा उनके बताए हुए समय से पहले वापस आ जाएगा
- यदि बैंक वाले शिकायत दर्ज़ नहीं करते है तो आपको App ग्राहक सेवा केंद्र मे अपनी शिकायत करनी चाहिए वहां आपकाे उचित समाधान मिलेगा
- चुंकि ये प्रक्रिया ऑनलाइन है तो आपको घबराना नहीं है आपका पैसा हर हाल मे सुरक्षित है तब तक जब तक की वह किसी को गलती से पेमेंट ना हो जाए
नीचे कुछ बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का नम्बर है और Paytm, google pay, Phone pay Customer care का नम्बर है
बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संपर्क नम्बर
Bank Name | Customers Care Number |
---|---|
State Bank of India | 1800 11 2211 080-26599990 1800 425 3800 |
HDFC Bank | Click Here State wise Number |
PNB bank | 18001802222 18001032222 |
ICICi bank Personal Banking Wealth / Private Banking Corporate / Business/ Retail Institutional Banking | 1860 120 7777 1800 103 8181 1860 120 6699 |
Bank of baroda | 1800 258 44 55 1800 102 44 55 |
Andhra Bank | 1800-425-1515 |
Axis Bank | 1 – 860 – 419 – 5555 1 – 860 – 500- 5555 |
Indian Overseas Bank | 18001904445 |
Kotak Bank | 1860-266-2666 |
Yes Bank | 18002000 |
ऐप ग्राहक सेवा केंद्र नम्बर
App Name | Customer Care No.. |
---|---|
Google pay | 18004190157 |
Paytm Bank, Wallet & Payments Paytm Mall Shopping Orders Travel and Hotels | 0120-4456-456 0120-4606060 0120-4880-880 |
Phone pay | 080-68727374 022-68727374 |
Conclusion
बैंक से कटा पैसा आपका है और ये आपको हर हाल मे मिलेगा इसके लिए घबराने की जरुरत नहीं है यदि ग्राहक सेवा अधिकारी शिकायत दर्ज़ करने से मना कर दे तो बैंक को लेटर लिखें और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराए हालांकि ऐसा नौबत 100 मे से 1 मे आता है इसलिए घबराये नहीं
Disclaimer |
---|
यहाँ दिए गए सभी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का नम्बर बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया गया है फिर भी आपसे अनुरोध है की यहाँ दिए गए नम्बर की जाँच के लिए एक बार ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर ले यदि आपके साथ किसी प्रकार की ठगी होता है तो इसका जिम्मेदार Successbranch नहीं होगा यहाँ दी गई जानकारी लोगो की मदद के लिए है यदि किसी प्रकार की शिकायत आपको बैंक से करना है तो उनके ऑफिसियल ऐप से मदद केंद्र का नम्बर होता है वहां से ले सुझाव ; ऑनलाइन ठगी के मामले मे इंडिया 4th नम्बर मे है इसलिए लालच के चक्कर मे न पड़े क्योंकि यहाँ बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता तो भला कोई अनजान व्यक्ति आपको कुछ ( पैसे, गाड़ी, और भी बहुत कुछ ) मुफ्त मे क्यों देगा तो आपसे नम्र निवेदन है की यदि कोई कॉल करके OTP, Bank details, लॉटरी की बात करें तो उसे अपना कोई जानकारी नहीं दे और हो तो उस नम्बर की रिपोर्ट Cybercrime मे करें |
उम्मीद है आपको हमारा ये लेख बैंक से पैसा कट जाने और वापस नहीं आने पर क्या करें पसंद आया पोस्ट पसंद आने पर अपना प्रतिक्रिया अवश्य दे आपको लगे की हमारा ये लेख उपयोगी है और ये दुसरो के लिए भी उपयोगी हो सकती है तो कृपया करके जरा -सा समय निकालकर सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें |