WordPress के फुटर मे पेज कैसे add करे

वर्डप्रेस फुटर मे पेज कैसे ऐड करें

यदि आप ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग पर एडसेंस का ऐड इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के फुटर ( Botton ) सेक्शन मे पेज एवं लिंक जरूर ऐड करना चाहिए ये अति आवश्यक है एक एडसेंस यूजर के लिए इसके अलावा यदि आप फुटर मे पेज एवं लिंक ऐड करते है तो इससे साइट का जो डिज़ाइन होता है वो बढ़ जाता है और देखने मे अच्छा लगता है

इस पोस्ट मे बता रहा हूँ वर्डप्रेस फुटर ( bottom ) मे पेज कैसे ऐड करें

Step. 1 सबसे पहले नीचे दिए गए कोड कॉपी करें और उसमे URL की जगह अपने पेज का लिंक डाले ( कोड को किसी टेक्स्ट एडिटर मे सेव कर ले )

a href='#'>Home</a> |
<a href='#'>About Us</a> |
<a href='#'>Contact Us</a> |
<a href='#'>Disclaimer</a> |
<a href='#'>Privacy Policy</a>

Step.2 वर्डप्रेस मे लॉगिन करें उसके बाद Appearance >> Customize पर क्लिक करें

Step.3 अब कस्टमाइज वाला विंडो खुल जायेगा यहाँ Layout पर क्लिक करें

Step.4 अब Footer पर क्लिक करें

Step.5 एक बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स मे आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने स्टार्टिंग मे कॉपी किया था और उसमे पेज लिंक डाला था

इस तरह से वर्डप्रेस के फुटर ( Botton ) मे पेज एवं लिंक ऐड कर सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट वर्डप्रेस फुटर मे पेज कैसे ऐड करें पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.