वर्डप्रेस फुटर मे पेज कैसे ऐड करें
यदि आप ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग पर एडसेंस का ऐड इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के फुटर ( Botton ) सेक्शन मे पेज एवं लिंक जरूर ऐड करना चाहिए ये अति आवश्यक है एक एडसेंस यूजर के लिए इसके अलावा यदि आप फुटर मे पेज एवं लिंक ऐड करते है तो इससे साइट का जो डिज़ाइन होता है वो बढ़ जाता है और देखने मे अच्छा लगता है
इस पोस्ट मे बता रहा हूँ वर्डप्रेस फुटर ( bottom ) मे पेज कैसे ऐड करें
Step. 1 सबसे पहले नीचे दिए गए कोड कॉपी करें और उसमे URL की जगह अपने पेज का लिंक डाले ( कोड को किसी टेक्स्ट एडिटर मे सेव कर ले )
a href='#'>Home</a> |
<a href='#'>About Us</a> |
<a href='#'>Contact Us</a> |
<a href='#'>Disclaimer</a> |
<a href='#'>Privacy Policy</a>
Step.2 वर्डप्रेस मे लॉगिन करें उसके बाद Appearance >> Customize पर क्लिक करें
Step.3 अब कस्टमाइज वाला विंडो खुल जायेगा यहाँ Layout पर क्लिक करें
Step.4 अब Footer पर क्लिक करें
Step.5 एक बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स मे आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने स्टार्टिंग मे कॉपी किया था और उसमे पेज लिंक डाला था
इस तरह से वर्डप्रेस के फुटर ( Botton ) मे पेज एवं लिंक ऐड कर सकते है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट वर्डप्रेस फुटर मे पेज कैसे ऐड करें पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें