गुड नाईट मैसेज शायरी हिन्दी में part 2

हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए 21 गुड नाईट मैसेज लेकर आए है  उम्मीद करत हुँ की ये पसन्द आए ।

                [1]


खुशियो की बरसात लहराती रहे
आपको मेरी याद आती रहे
बरसते रहे यु ही यादो के बादल
हर बुन्द आपको हमारी याद दिलाती रहे

शुभरात्रि ।

                  [2]

 

चाँद को भेजा है पहरेदारी के लिए
तारो को सौंपा है निगरानी का काम
रात ने जारी किया है फरमान
सारे स्वीच ड्रिम आपके नाम

Good night

                 [3]

दोस्ती बिना जिंदगी वीरान होती है
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का रहना जरुरी है
क्योकि उसकी दुआओ से हर
मुश्किल आसान होती है

              [4]

ये हकीकत है कोई ख्वाब तो नही
हमे कोई याद करे ऐसी कोई बात तो नही
फिर भी ना जाने कोइ एहसास हुआ
जैसे किसी ने याद किया वो आप तो नही

शुभरात्रि ।

                  [5]

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
मीठे सपनो मे कोई खोने जा रहा है
धीमी कर दे रोशनी ए चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है

शुभरात्रि ।

[6]

नींन्द  मे हो तो “सपना” भेजो
जाग रहे हो तो ” यादे” भेजो
हंस रहे हो तो ” जोक्स”भेजो
रो रहे हो तो ” ऑसु ” भेजो
Sms पढ़ रहे हो तो Reply भेजो

शुभरात्रि।

Good Night message Hindi me

       [7]

कुछ रिश्ते यू ही बेनाम होते है
कहने को अनजान होते है
ख्वाहिश ना प्यार करने की चाहत
देखने के अरमान होते है

       [8]

एक दिन Dard ने दौलत से कहा
तुम कितनी खुशनसीब हो
हर कोइ तुम्हे पाने की कोशिश करता है
और मै कितना बदनसीब हु की हर शक्स
दुर भागता है
दौलत बोली : खुशनसीब तो तुम हो जिसे
पा के लोग अपनो को याद करते है
बदनसीब तो मै हुँ जिसे पा कर लोग
अपनो को भुल जाते है ।

शुभरात्रि ।

       [9]

हर बात का जबाव नही होता ।
हर इश्क का नाम खराब नही होता।।
यु तो झुम लेते है नशें मे पीनेवाले ।
हर नशे का नाम शराब नही होता ।।

       [10]

हर सपना खुशी पाने से पूरा नही होता
कोइ किसी के बिन अधुरा नही होता
जो चाँद रौशन करता है सब रातो को
वो भी तो हर रात को पूरा नही होता

शुभरात्रि ।

       [11]

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
मुस्कुराने के लिए रोना भी पड़ता है
यू ही नही हो जाता है सवेरा
सुबह उठने के लिए रात को सोना भी पड़ता है

शुभरात्रि ।।

       [12]

रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी बस इतनी दुआ है
कल की सुबह आए
बहुत सारी खुशियॉ लेकर

शुभरात्रि ।।।

       [13]

ये रात चाँदनी बनकर आपके ऑगन आए
ये तारे सारे आपको लोरी गा कर सुनाए
हो आपके इतने प्यारे सपने
यार कह नींद मे भी आप मुस्कुराए

शुभरात्रि ।।।।

[14 ]

रात का चाँद आसमान से निकल आया है
साथ मे तारो की बरसात लाया है
जरा आसमान की ओर तो देखो
खुबसुरत तौफा हमारी ओर से लाया है

शुभरात्रि ।।।।।

       [15]

नाईटपुर से मॉनिॅंगपुर तक जानेवाली निंदीया
एक्सप्रेस प्लेटफामॅं बिस्तर पे खड़ी है
यात्रियो से निवेदन है की कृपया सपने को लेकर
सो जाएं

Good Night

       [16]

 दिल मे हल्का सा शोर हो रहा है

बिना Sms के दिल बोर सा हो रहा है
कही ऐसा तो नही एक प्यारा सा दोस्त
Good Night के बिना सो रहा है

       [17]

आपसे मिलने के बाद आपको
खोना नही चाहते
एक प्यारी सी सुबह मिलने
के बाद रोना नही चाहते
नींद तो बहुत आती है हमे
मगर आपसे बात किए
बिना सोना नही चाहते

       [18]

सारी- सारी रात ना सोए हम
रातो को उठ-उठ कर कितने रोए हम
बस एक बार मेरा कसूर बता दे मेरे रब
इतना प्यार करके भी क्यू ना किसी के हुए हम

Good Night

             [19]

तेरे साथ ये कितनी हसीन रात हो जाती है
चिरागो की रोशनी मे प्यार की बात हो जाती है
कुछ खास हो जाते है ये इश्क के लम्हे और
तेरी बॉहे ही मेरे लिए सारी कायनात हो जाती है

Good Night Sweety

           [20]

इजाजत हो तो ख्वावो मे आएँ तुम्हारे,
इजाजत हो तो दिल को छु जाए तुम्हारे
बन के तकिया आज तुम्हारे
इजाजत हो तो साथ सो जाए तुम्हारे।

Good Nights

Friends कैसा लगा ये Good Nights शायरी

अगर अच्छा लगा तो इसे Social Media मे Share कर दे ।

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.